JSSC Excise Constable Recruitment 2024 Notification Jharkhand 586 Post

Jharkhand SSC Excise Constable Bharti 2024

JSSC Excise Constable Recruitment: झारखण्ड देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्यों में हैं जहा न केवल शिक्षा का विकास हो रहा है बल्कि साथ में विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरियां पर निकाली जा रही है जिससे कि युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिल रही है। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा समय-समय पर विभिन्न पदों के लिए रिक्रूटमेंट निकाली जाती है और हाल ही में झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर रिक्रूटमेंट खाली है। अगर आप झारखंड एक्साइज कांस्टेबल के पदों में रूचि रखते हैं तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको JSSC Excise Constable Recruitment 2024 की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

Jharkhand Staff Selection Commission Recruitment
Jharkhand SSC Excise Constable Recruitment Apply Online

Highlights of JSSC Excise Constable Recruitment 2024 

Name of the PostJSSC Excise Constable Recruitment 2024
Launched ByJharkhand Staff Selection Commission Recruitment Board
Advertisement NoNA
Apply Online DateNotified Soon
Last DateNotified Soon
Official Websitehttp://jssc.nic.in/

JSSC Excise Constable Recruitment 2024

झारखंड एक्साइज कांस्टेबल रिक्रूटमेंट झारखंड के राज्य सरकार के द्वारा या फिर कहा जाए तो झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के दौरान निकाली जाने वाली उन रिक्रूटमेंट्स में से एक है जिसका अभ्यर्थी काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में अगर आप झारखंड में रहते हैं और झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा निकाली गई एक्साइज कांस्टेबल पद में रुचि रखते हैं तो आप इस रिक्रूटमेंट में शामिल होकर एक्साइज कांस्टेबल के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट में करीब 586 आवेदकों को एक्साइज कांस्टेबल के पद पर नौकरी प्राप्त करने का3 मौका दिया जाएगा।

JSSC Excise Constable Vacancy Exam Date 2024

 जैसा कि आप सभी को पता है कि वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में कुछ आवश्यक दिनांके निर्धारित होती है जिनके बारे में पता होना रिक्रूटमेंट में रुचि होने पर जरूरी होता है जैसे कि समय पर रिक्रूटमेंट में आवेदन किया जा सके। ऐसे में अगर आप झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा निकाली गई Jharkhand SSC एक्साइज कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2024 में रुचि रखते हैं तो आपको इससे संबंधित आवश्यक दिनांको के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदन शुरू किए जाने की दिनांक: Notified Soon
  • आवेदन करने के लिए आखिरी दिनांक: Notified Soon
  • एग्जाम फ़ीस भरने के लिए आखिरी दिनांक: Update Soon

Age Limit

जैसा कि हम सभी जानते हैं यह वर्तमान समय में निकाले जाने वाली सभी रिक्रूटमेंट में है एज लिमिट निर्धारित होती है जिसके अनुसार पात्र होना रिक्रूटमेंट में रुचि होने पर जरूरी होता है तो ऐसे में अगर आप झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा निकाली गई Jharkhand Constable Recruitment 2024 में रुचि रखते हैं तो आपको इससे संबंधित एज लिमिट के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 25 वर्ष

जानकारी के लिए बता दीजिए आरक्षण प्राप्त वर्गों के आवेदकों को अधिकतम आयु में निर्धारित नियमों के अनुसार कुछ विशेष छूट दी जाएगी।

Education Qualification

वर्तमान समय में सरकार और सभी निजी संस्थाओं के द्वारा निकाली जाने वाली रिक्रूटमेंट में एजुकेशन क्वालिफिकेशन निर्धारित होती है जिसके अनुसार प्राप्त होना रिक्रूटमेंट में शामिल होने के लिए जरूरी होता है तो ऐसे में अगर आप Jharkhand Constable Vacancy 2024 में रुचि रखते हैं तो आपको इससे संबंधित एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की हुई हो।

Application Fees for Jharkhand Excise Constable 2024

आज के समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी नौकरी की रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए एक एप्लीकेशन फीस देनी होती है। ऐसे में अगर आप JSSC Excise Constable Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए जो एप्लीकेशन फीस देनी होगी वह कुछ इस प्रकार है:

  • General / OBC / EWS : 100/-
  • SC / ST : 50/-

Post wise Vacancies

Post Name

UR

EWS

BC

EBC

SC

ST

Total

Excise Constable Exam 2024

237

59

32

50

57

148

583

How to Apply Online to fill JSSC Excise Constable 2024 

जैसा की हम सभी जानते हैं की वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में आसानी से घर बैठे हुए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं तो ऐसे में अगर आप JSSC Excise Constable Recruitment 2024 में रूचि रखते हो तो उसके लिए निर्धारित आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:

  • सबसे पहले JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • इसके बाद वह आपको करियर के सेक्शन में JSSC Excise Constable Recruitment 2024 की लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करे।
  • आपके सामने आधिकारिक नोटिफिकेशन PDF पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको एक आवेदन लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी सटीक रूप से भरे और सभी मांगे गए दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपी अपलोड कर दे।
  • अंत में फॉर्म को एप्लिकेशन फ़ीस भरते हुए सबमिट कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से JSSC Excise Constable Recruitment 2024 में आवेदन कर सकते हैं।
  • e-mail– jharkhand_ssc@rediffmail.com
Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Leave a Comment