Instant E Pan Card 2024
Instant E Pan Card: पैन कार्ड हम सभी के लिए एक आवश्यक डॉक्यूमेंट होता है। बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर लोन लेने तक और टैक्स भरने से लेकर आइटीआर जमा करने तक हर कार्य में पैन कार्ड काम आता है। पैन कार्ड को एक वित्तीय डॉक्यूमेंट समझा जाता है और यह बिल्कुल सही भी है क्योंकि पैन कार्ड के द्वारा सरकार नागरिकों का वित्तीय रिकॉर्ड रखती है और हर वित्तीय कार्य में पैन कार्ड का उपयोग होता है। लेकिन आज भी कई लोगों के पास पैन कार्ड उपलब्ध नहीं है और यही कारण है कि सरकार के द्वारा Instant E Pan Card 2024 शुरू किया गया है और जिसके लिए आसानी से Instant E Pan Card 2024 Application Form आवेदन किया जा सकता हैं।
इंस्टेंट ई पैन कार्ड योजना क्या हैं?
अगर आप नहीं जानते कि इंस्टेंट E Pan कार्ड क्या होता है तो जानकारी के लिए बता दे की पैन कार्ड एक लोकप्रिय वित्तीय डॉक्यूमेंट है और उसी का वर्चुअल रूप E Pan हैं। यानी कि जिस तरह से सरकार ने आधार कार्ड का वर्चुअल रूप बनाया था जिससे कि हर कोई आसानी से आधार कार्ड को एक्सेस कर सके उसी तरह से अब Pan Card का भी डिजिटल रूप E-Pan तैयार कर दिया गया है। सरकार के द्वारा ही पैन कार्ड चलाया गया है इसलिए लाया गया है जिससे कि आसानी से हर व्यक्ति पैन कार्ड को एक्सेस कर सके। यह पैन कार्ड बनवाने के लिए आसानी से Instant E Pan Card 2024 Application Form भरके आवेदन भी किया जा सकता हैं।
E Pan Card Instant Application Form का उद्देश्य क्या हैं?
अगर आप पहली बार ही e-Pan कार्ड के बारे में पढ़ रहे हैं और नहीं जानते की e-Pan Card का उद्देश्य क्या है तो जानकारी के लिए बता दे की E Pan कार्ड eAadhar की तरह ही आधार कार्ड का एक वर्चुअल रूप है और इसका उद्देश्य नागरिको तक आसानी तक पैन कार्ड का एक्सेस पहुँचाना हैं। जिस तरह से eAadhar के आने से वर्चुअली आसानी से आज के समय में आधार कार्ड को एक्सेस किया जा सकता है उसी तरह से e-Pan Card के आने से अब आसानी से वर्चुअली पैन कार्ड को भी एक्सेस किया जा सकेगा। E Pan Card का उद्देश्य लोगो को वर्चुअली पैन कार्ड का एक्सेस देना हैं।
Highlights of Instant E Pan Card 2024
योजना का पूरा नाम | इंस्टेंट ई-पेन कार्ड 2024 |
किनके द्वारा यह योजना आरंभ की गई | केंद्र सरकार |
योजना प्रारंभ होने की तारीख | हर समय |
किन्हें लाभ प्राप्त होगा | जिनको इंस्टेंट पैन कार्ड की आवश्यकता हो |
Category | Sarkari Yojana 2024 |
Official Website | https://www.incometax.gov.in/ |
Instant E-Pan Card के लिए आवेदन करने के लिए पात्रताए
अगर आप ही ई पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते तो जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रताए तय की गई है तो ऐसे में अगर आप ई पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए निर्धारित पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं:
- जिन लोगों के पास पैन कार्ड पहले से ही उपलब्ध है वह ई-पैन कार्ड के लिए आपने नहीं कर पाएंगे।
- ई पैन कार्ड सेवाएं केवल भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
- ई पैन कार्ड सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- ई-पैन कार्ड एचयूएफ, फर्म्स, ट्रस्ट्स और कम्पनियो के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
- ई पैन कार्ड सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास एक वर्किंग मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- ई पैन कार्ड सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास वर्किंग आधार कार्ड नंबर होना चाहिए।
- आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
E Pan Card के लिए आवेदन करने के आवश्यक डॉक्युमेंट्स
ई पैन कार्ड सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको इसके लिए आवेदन करना होगा और आवेदन करने हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आवेदक के हस्ताक्षर
- वोटर आईडी कार्ड
- एक्टिव ईमेल आईडी
कैसे करे ऑनलाइन आवेदन इंस्टेंट ई पैन कार्ड के लिए? जानिए पूरा प्रोसेस हिंदी में।
ई पैन कार्ड सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक बेहतरीन सुविधा है जिसका कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से लाभ उठा सकता है लेकिन E Pan Card का लाभ उठाने हेतु आपको सबसे पहले इसके लिए आवेदन करना होगा। E Pan Card के लिए आवेदन करने हेतु निर्धारित प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले E Pan Card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- होम पेज पर आपको Quick Links का एक विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
- वहा आपको e-Pan Card Services का एक विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको कुछ इंस्ट्रक्शन मिलेंगे, जिन्हे आपको ठीक से पढ़ने है और फिर Apply Instant e-PAN के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
- आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आ जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी आपको सटीक रूप से देनी हैं।
- इसके अलावा मांगे गए सभी दस्तावेजों और फोटोग्राफ की स्कैन्ड कॉपी आपको सटीक रूप से अपलोड करनी है।
- अंत में आपको यह फॉर्म सबमिट कर देना हैं।
- इस तरह से आप आसानी से E Pan Card के लिए आवेदन कर पाएंगे।
- आवेदन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर 15 digit acknowledgement number को सेंड किया जायेगा जिसे आपको संभाल कर रखना है क्युकी इसके द्वारा ही आप बाद में ई पैन कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे और उससे जुडी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
- इससे आपको एक और फायदा होगा की आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा जिसके लिए अन्य कोई और प्रोसेस करने की आवश्यकता नहीं है।
How to Download Instant E-PAN Card in PDF Step by Step & Check Status
- Applicants need to visit the official website of Income Tax Department which is given above the link.
- Go to the Quick Link Section and click on the Instant E Pan Card Link.
- Now, Applicants go to the Download check status and download pan link.
- Now, Enter your 12-digit aadhaar card number and click on the Continue button.
- Your Aadhaar Card is visible on your screen.
- Click on the download button and Check out your E-Pan Card PDF.
Income Tax Department Recruitment
Apply Online Link | Apply Now |
PMHelpline Homepage | Apply Now |