How to Complaint to President Shri Ramnath Singh Kovind Ji. Fill Online Form for Complaint to Rashtrapati Sachivalaya in India.
राष्ट्रपति से शिकायत कैसे करे
दोस्तों जैसा की हमने अपनी पिछली पोस्ट “पीएम से शिकायत कैसे करें” में आपको बताया था की आज कल सब कुछ भारत में डिजिटल होता जा रहा है। पहले के ज़माने में लोगो को अपनी बात दुसरो तक पहुंचने में बहुत समस्या होती थी। प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति से बात करना तो दूर संपर्क होना भी बहुत बड़ी बात थी। लेकिन आज के इस युग में आप सब जानते ही हो की अब भारत को डिजिटल इंडिया बनाने की मुहीम चल रही है और यह धीरे धीरे नहीं बल्कि बहुत ही तेज़ी से हो रही है। लोग अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी बात किसी भी अधिकारी, किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री यहां तक की प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति तक भी पंहुचा देते है। How to Write a Complaint Letter to the President of India.

राष्ट्रपति सचिवालय कांटेक्ट हेल्पलाइन नंबर
लोगो को राष्ट्रपति सचिवालय से संपर्क करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए वर्ष 2007 से 2012 तक बनी रही इंडिया की प्रेसिडेंट प्रतिभा पाटिल ने अपने कार्यकाल में राष्ट्रपति सचिवालय से सीधा संपर्क करने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरुआत की थी। इस सेवा को शुरू करने के बाद लोगो के लिए राष्ट्रपति तक अपनी बात पहुंचाने में बहुत आसानी हो गयी है। दोस्तों आज हम आपको चरणों के अनुसार बतायंगे की आप किस तरह ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरकर राष्ट्रपति श्री रामनाथ सिंह कोविन्द जी तक अपनी बात तथा शिकायत को पंहुचा सकते है।
हम आपको यह पर यह भी बता देना चाहते है की भारत के सबसे पहले राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद जी को चुना गया था जिन्होंने अपना कार्यकाल वर्ष 1950 से लेकर वर्ष 1962 यानि 12 साल में पूरा किया था। यह एक जनरल नॉलेज का प्रश्न भी है जो आपके कभी भी कही भी काम आ सकता है।
राष्ट्रपति से शिकायत कैसे करे के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे भरे
- पाठको आपको सबसे पहले हमारे द्वारा निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके एक नया पेज ओपन करना होगा।
- राष्ट्रपति सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट को आप हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से किसी भी भाषा में देख सकते है तथा ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।
- वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको Lodge a Request या अनुरोध दर्ज करें पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपनी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे एक फॉर्म भरने के लिए आपके सामने होगा। जिसका स्क्रीनशॉट ऊपर दिया गया है।
- अब आप पूरा नाम, पासवर्ड, सही सही पूरा पता, पिनकोड, देश का नाम, राज्य का नाम, टेलीफोन, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरना होगा।
- ध्यान रहे शिकायत से सम्बंधित किसी भी तरह की अपडेट के लिए राष्ट्रपति सचिवालय ऑफिस आपको ईमेल तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से ही संपर्क करेगा इसलिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सही सही भरे।
- अब आप निचे दिए गए बॉक्स में अपनी शिकायत को विस्तारपूर्वक लिख दीजिये जिसकी अधिकतम अक्षरों की संख्या 4000 होगी।
- यदि आपके पास कोई पीडीऍफ़ है तो आप अपलोड कर सकते है अन्यथा ज़रूरी नहीं है। इसके बाद आप निचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करके पत्र जमा दीजिये।
- हम आपको निचे एक लिंक दे रहे है जिसके माध्यम से आप अपनी शिकायत संख्या दर्ज करके स्टेटस भी जाँच सकते है।
Important Links
President Secretariat Address
Shri Ashok Kumar
Under Secretary (Petition) President’s Secretariat Rashtrapati Bhavan
New Delhi – 110 004
E-Mail Id: [email protected]
Phone: 011 23015321
In what should time period action should be taken.
for more detail, contact to the official
Kab tak action leya jata hai.
Kab tak action liya jayega.
Meine kaffi time police complaint ki hai but kuch ni hota ab meine jha par complaint ki hai.I hope strict action liya jayega.
if you want to take strict action against your complaint then I suggest you, kindly fill out the central government complaint form direct under prime minister MODI. link is https://pgportal.gov.in/
Kab tak action liya jayega. M in problem.
Meine form fill kr diya hai.Me janana chahti hu k kab tak action liya jayega.Because mujhe mere document immediately chahiye.plz help me.
Meine online form fill kr diya hai so please should take action immediately.
kindly track your complaint regulary
Meri complaint par b action leya jye.
ok
सेवा में
श्रीमान महामहिम राज्यपाल महादेव
विषय – अंतराष्ट्रीय खेलाड़ी श्रवण बाधित दिव्यांगता को ध्यान में रखते हुए, नौकरी देने के संबंध में।
महाशय
सविनय निवेदक है। कि में भूली कुमार श्रवण बाधित है ग्राम देवटोला पोस्ट बभनियाव थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर का मूल स्थाई निवासी हैं ।
जिला भोजपुर आरा में श्रवण बाधित के लिए दिव्यांगों अधिकार अधिनियम 2026 के तहत एक जुट कर जागरूक संग जानकार बनाने का काम किया विगत वषों से लगातार करता चला आ रहा हैं। अंतराष्टीय खेलाडी पीडब्ल्यूडी एवं बिहार स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सौजन्य से भूली कुमार का जीत हासिल हुआ श्रवणबधिरों को द्वारा श्रवणबधिरों एवं बहरापन ऐसी परिस्थिति में श्रवणबधिरों हित कारी कियाशील श्रवणबधिरों जन को श्रवणबधिरों और ऊंचा सुनने वालो के लिए नौकरियां रोजगार हर जिला में किसी के जीवन में एक महत्वपूर्ण कारक है। रेलवो में नैकरी थाना पुलिस में नैकरी करने के इच्छुक हर जिला में नौकरी मिलने चाहिए
एक ठोस आदेश जारी कर महामहिम राज्यपाल भारत सरकार एवं राज्य सरकार बिहार सरकार आपको सम्मनित मंत्री एवं भोजपुर आरा सांसद कोर्ट से आज के परिदृश्य मै दिव्यांग बेरोजगार स्थिति में कष्ट पूर्ण जीवन जीने के लिए अपने ग़रीब मात पिता के साथ अभिशापित सा हो गया हूँ. भोजपुर जिला में सही उम्र में एक अच्छी संतोषजनक रेलवे नौकरी। यह व्यक्ति को स्वतंत्र बनाया जाय। एक खुश और संतोषजनक पारिवारिक जीवन दिया जाय । जीवित रहने के लिए दूसरों पर निर्भरता व्यक्ति के आत्म-सम्मान को कम किया जाय। श्रवणबधिर और ऊंचा सुनने वाले कोई अलग नहीं है। उनकी क्षमता के अनुकूल रोजगार के बराबर अधिकार है।
इयरगुरु नियमित रूप से ऊंचा सुनने वालो के लिए नौकरियां प्रकाशित किया जाय।
उम्र, शैक्षिक योग्यता और रेलवे सफाई एवं रेलवे रेस्टोरेंट रेलवो पुलिस थाना पुलिस बधिरों को स्थायी कर्मचारियों के रूप में रेलवे स्टेशन पुलिस बधिरों की नौकरियों के लिए पूरी तरह उपयुक्त किया। किया जाय।
गरीब अंतराष्ट्रीय खेलाड़ी श्रवण बाधितो और ऊंचा सुनने वालों के लिए नौकरियां
यदि आप काम की तलाश कर रहा हैं, तो यह जानना मुश्किल हो जाय। कहां से शुरू करना है। सौभाग्य से, इस क्षेत्र में जिला पदाधिकारी विकास पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी कई पुनर्वास एव सरकारी अधिकारी अलग समर्थन और व्यक्तिगत भोजपुर आरा मांग प्रदान करते हैं। इससे श्रवण बाधित और भोजपुर आरा नौकरी तलाशने वालों को रोजगार मिल जाय।
एक मूक-बधिर व्यक्ति को रेलवो के रूप में प्रशिक्षित किया जाय।
अतः एवं श्रीमानजी से नम्र निवेदन है।कि एक ठोस आदेश जारी कर महामहिम राज्यपाल भारत सरकार एवं सांसद मंत्री निधि से भोजपुर जिला में मेरा को नैकरी दिया जाय।
इसके लिए हम सदैव आभरी रहेगा ।
श्रवण बधिरों छात्र
नाम भूली कुमार
पिता जी का नाम पंचनानद सिंह
ग्राम देवटोला पोस्ट बभनियाव प्रखंड जगदीशपुर जिला भोजपुर राज्य बिहार 802158
यु ,डी,आई, डी, कार्ड नंबर :-,br 2910419980054616
(2) विकलांगता का पर्तिशत,67./.
(3) आधार नंबर :-961811225658
(4) account number:35509606038
(5) फोन नंबर 7061520729
(6) जन्मदिन 12/12/1998
नोट:- आवेदन की गई करववाई कराने की कृपा की जाय
kindly visit the given above apply link to fill complaint form
kindly visit the given above apply link to fill the complaint form