Karnataka Anganwadi Recruitment 2024 Worker/Helper 499 Posts

Anganwadi Recruitment 2024 Karnataka

Karnataka Anganwadi Recruitment: आंगनवाड़ी एक ऐसा विभाग है जिसके द्वारा महिला और बालक बालिकाओं को पढ़ाने के साथ उनके कई कामों को सक्षम बनाया जाता है और अन्य कई कार्य जैसे की जनसंख्या गणना आदि में भी आंगनवाड़ी के सदस्यों और आंगनवाड़ी विभाग का काफी योगदान रहता है। इसे कई बार एक सहायक विभाग के तौर पर काम में लिया जाता है और कई योजनाओं को आंगनवाड़ी विभाग के द्वारा ही संचालन में लाया जाता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है क्या आंगनवाड़ी विभाग के द्वारा काफी सारे कार्यों को किया जाता है और देश में आंगनवाड़ी विभाग का एक अलग महत्व है लेकिन इस विभाग के बारे में एक खास बात यह भी है कि आंगनवाड़ी के द्वारा देश में लाखों महिलाओं और युवकों को नौकरियां प्राप्त हुई है। जो महिलाएं ग्रहणी का काम करती है और एक अच्छा खासा पे स्केल सरकार की तरफ से प्राप्त करना चाहती है उनके लिए भी आंगनवाड़ी एक बेहतरीन विकल्प रहता है। अगर आप कर्नाटक में रहते हो और आंगनवाड़ी में वर्कर और हेल्पर के तौर पर काम करके समाज सेवा के साथ एक बेहतरीन आय प्राप्त करना चाहते हो तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि कर्नाटक आंगनवाड़ी विभाग (Karnataka Anganwadi Recruitment 2024 Worker/Helper 499 Posts) के द्वारा वर्कर और हेल्पर के पदों के लिए 299 पोस्ट निकाली गई है।

wcd karnataka anganwadi recruitment
Karnataka Anganwadi Bharti

anganwadirecruit.kar.nic.in 2024 Details

Name of the OrganizationICDS WCD Karnataka Anganwadi Bharti
Name of the MinistryAnganwadi
Name of the PostAnganwadi Worker Helper
Total No of Posts499 Vacancies
Apply Online DateUpdate soon
Last Date of RegistrationPublish soon
CategorySarkari Naukri
Official Websitewww.anganwadirecruit.kar.nic.in

कर्नाटक आंगनवाड़ी Worker/Helper रिक्रूटमेंट 2024

अगर आप उन लोग में से हो जिनकी एजुकेशन क्वालिफ़िकेशन अधिक नहीं हैं लेकिन एक बेहतरीन सैलरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आंगनवाड़ी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन रहेगा। पुरे देश के विभिन्न आंगनवाड़ी विभागों की तरह की कर्नाटक आंगनवाड़ी विभाग भी अपनी विभिन्न ब्रांचो में रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए रिक्रूटमेंट निकलता रहता हैं और इसी तरह कर्नाटक के आंगनवाड़ी विभाग ने हाल ही में एक और वैकेंसी निकाली है। कर्नाटक की इस 2024 आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट के अंतगर्त एक साथ 499 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी हैं जिसमे मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं और सहायकों के पदों के लिए वैकेंसी हैं।

कर्नाटक आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट में जो वर्कर और हेल्पर के पदों के लिए जो रिक्रूटमेंट निकाली गई हैं, वह कुछ इस प्रकार हैं :

  1. बन्नारी आंगनवाड़ी में वर्कर और हेल्पर के लिए वैकेंसी: 170 Posts
  2. विजयपुरा आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के लिए वैकेंसी: 134 Posts
  3. मध्या आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के लिए वैकेंसी: 159 Posts
  4. रायचूर में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के लिए वैकेंसी: 36 Posts

कर्नाटक आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण दिनांक

  • बन्नारी आंगवाड़ी रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि: Notified Soon
  • मध्या आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि: Notified Soon
  • विजयपुरा आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने की आखिरी दिनांक: Notified Soon
  • रायचूर आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने की आखिरी दिनांक: Notified Soon

कर्नाटक आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट 2024 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

कर्नाटक के आंगनवाड़ी विभाग के द्वारा हाल ही में 4 जिलों में विभिन्न आंगनवाड़ी संस्थानो के रिक्त पदों को भरने के लिए जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किया गया है, वह कुछ इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट्स कम से कम 8वी या फिर पोस्ट के अनुसार 10वी कक्षा पास होने चाहिए।
  • इसके अलावा अगर एज लिमिट की बात की जाए तो 18 से लेकर 35 वर्ष तक के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Selection Process

अगर आप कर्नाटक आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट 2024 में भाग लेते हो या फिर कहा जाए तो इस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करते हो तो 2 भागो में आपका चयन किया जायेगा। सबसे पहले आपका एक Written Test लिया जाएगा जिसमें पास होने के बाद आपको इंटरव्यू देना होगा।  अगर आप इन दोनों राउंड्स में पास हो जाते हो तो उसके बाद आपको आपकी परफॉर्मेंस के अनुसार यह जॉब दी जाएगी और तय किये गए पे स्केल के अनुसार आपको इस आंगनवाड़ी की जॉब के लिए तनख्वाह दी जाएगी।

कर्नाटक आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

अगर आप कर्नाटक आंगनवाड़ी विभाग के द्वारा निकाली गई कर्नाटक आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट में भाग लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा क्योंकि वर्तमान में कई अन्य भर्तियों की तरह इसके लिए भी केवल ऑनलाइन आवेदन ही किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे :

  1. सबसे पहले कर्नाटक आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट्स की आधिकारिक वेबसाइट https://anganwadirecruit.kar.nic.in/ पर जाये।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज होगा जहा आपको विभिन्न रिक्रूटमेंट्स की लिस्ट मिलेगी। इनमें से अपनी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन की लिंक पर क्लिक करें।
anganwadi recruitment karnataka
Karnataka Anganwadi Job
  1. अब जो पेज ओपन होगा उसमें आपको इस रिक्रूटमेंट से जुड़ी हुई पूरी जानकारी विस्तार में मिल जाएगी और साथ ही नीचे की तरफ ऑनलाइन अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
anganwadi supervisor vacancy in karnataka
Karnataka Anganwadi
  1. अब आपके सामने जो पेज ओपन हुआ हैं उस पेज में आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी हैं और सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी हैं।
  2. सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करने के बाद आपको फाइनल चेक करते हुए इस फॉर्म को सबमीट करना हैं। अंत में दिया जाने वाला प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सेव करके रख ले।
  3. इस तरह से आप आसानी से घर बैठे हुए कर्नाटक आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Contact Details

ಕ್ರ ಸಂ
Sl. No
ಕಛೇರಿ
Office
ವಿಳಾಸ
Address
01ನಿರ್ದೇಶಕರು
ಮಹಿಳಾ ಮತ್ತು ಮಕ್ಕಳ ಅಭಿವೃದ್ಧಿ ಇಲಾಖೆ
Joint Director (ICDS)
ಎಂ.ಎಸ್. ಬಿಲ್ಡಿಂಗ್, ಮೊದಲನೇ ಮಹಡಿ,
ಡಾ. ಅಂಬೇಡ್ಕರ್ ವೀಧಿ
ಬೆಂಗಳೂರು-560001
ಇ-ಮೇಲ್ ಐ.ಡಿ :jdicds.dwcd@gmail.com
MS Building, DWCD, 1st Floor,
Dr Ambedkar Veedhi, Bangalore – 560001
Email ID : jdicds.dwcd@gmail.com

Anganwadi Recruitment State-wise 50000 Upcoming Posts

Leave a Comment