USTTAD Scheme 2024 – उस्ताद योजना 2024 की पूरी जानकारी आसान भाषा में

USTTAD Yojana 2024

USTTAD Scheme 2024: हमारा देश दुनिया के सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए देशों में से एक है लेकिन आज भी कुछ समस्याएं ऐसी है जो देश को लेकर बैठी हुई है और वही समस्याओं में से एक परंपरागत शिल्पकलाओ का लगातार खत्म होता जाना हैं। इस मुद्दे पर मुख्य रूप से कोई ध्यान नहीं देता लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार परंपरागत शिल्पकलाओ के खत्म होने के मुद्दे पर कार्य कर रही है। परंपरागत शिल्पकला को बचाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई बेहतर कार्यक्रम और योजनाएं चलाई जा रही योजना ‘उस्ताद योजना 2024‘ भी हैं जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे।

usttad scheme
usttad scheme registration form

Highlights of USTTAD Scheme 2024 Details in Hindi

योजना का पूरा नामउस्ताद योजना 2024
किनके द्वारा यह योजना आरंभ की गईकेंद्र सरकार के द्वारा
योजना प्रारंभ होने की तारीखअभी ज्ञात नहीं
किन्हें लाभ प्राप्त होगाभारत में रहने वालों को
Official Websitehttp://usttad.minorityaffairs.gov.in/

उस्ताद योजना 2024 क्या हैं?

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि तेजी से आगे बढ़ते हुए जमाने में प्राचीन शिल्प कलाओ का क्षेत्र धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है जिसके चलते केंद्र सरकार के कई कार्यक्रम और योजनाएं चला रही हैं जिससे प्राचीन शिल्प कलाओ और कलाकारों को बचाया जा सके। ऐसी ही एक योजना उस्ताद योजना 2024 भी हैं जिसे केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है।

अगर आप नहीं जानते हैं की उस्ताद योजना 2024 क्या है तो जानकारी के लिए बता देगी USTTAD का मतलब ‘Upgrading the skills and training in traditional arts/crafts for development’ अर्थात ‘पारंपरिक कलाओ/शिल्प में कौशल और प्रशिक्षण का उन्नयन उनके विकास के लिए’ हैं। जैसा की योजना के नाम से ही समझ आता है की इस योजना के द्वारा पारम्परिक शिल्पकलाओ के विकास के लिए लोगो को उनसे जुड़ा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

USTTAD Scheme 2024 का उद्देश्य क्या हैं?

वर्तमान केंद्र सरकार अल्पसंख्यक पारंपरिक शिल्प ककलाओ और उनसे जुड़े कलाकारों के बचाव और विकास हेतु कई योजनाएचला रही है जिनमे से एक USTTAD Scheme भी हैं। USTTAD Scheme का उद्देश्य देश की पारंपरिक कला और शिल्प को बचाने और उसका विकास करने हेतु युवाओ को कौशल बनाना हैं। इससे ना केवल पारंपरिक कला और शिल्प को बचाया जा सकेगा बल्कि साथ में रोजगार के कई नए अवसर भी पैदा होंगे।

USTTAD Scheme का लाभ उठाने के लिए पात्रता

केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई उस्ताद स्कीम देश के अल्पसंख्यकों को रोजगार प्राप्त करने और देश की पारंपरिक कला और शिल्प को बचाने का मौका दे रही है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाकर पारंपरिक शिल्प कलाओ की ट्रेनिंग लेना चाहते हो तो आपको उससे जुड़ी हुई पात्रताओं के बारे में पता होना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदक अल्पसंख्यक कम्युनिटी से होना चाहिए।
  • नॉन-माइनॉरिटी कम्प्यूनिटीज के बीपीएल में आने वाले आवेदकों को भी 25% मौका दिया जायेगा।
  • योजना में 3% दिव्यांगों के लिए सीट रिजर्व्ड हैं।
  • आवेदक की ऊंट न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • योजना से जुड़ने के लिए आवेदक कम से कम 5वी पास होना चाहिए।
  • एज लिमिट और एजुकेशन क्वालिफिकेशन में दिव्यांग आवेदकों को छूट प्रदान की जाएगी।
  • एक ही परिवार के दो आवेदक भी योजना से जुड़कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

USTTAD Scheme 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप USTTAD Scheme से जुड़कर शिल्प कलाओ से जुडी हुई ट्रेनिंग लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। स्किम से जुड़ने के लिए आसानी से घर बैठे हुए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं। योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:

usttad yojana
usttad rojgar scheme
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक को ‘New Registration‘ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
usttad scheme
usttad scheme last date
  • इसके बाद आवेदक को Procced के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को USTTAD पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदक के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी उसे सटीक रूप से देनी होगी।
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद अंत में फॉर्म को सबमिट कर होगा।
  • इस तरह से आप आसानी से उस्ताद स्किम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर आपका चयन स्किम में हो जाता है तो आपको मुफ्त में शिल्प कलाओ से जुडी हुई ट्रेनिंग प्राप्त करने के मौका मिलेगा।
  • चयन से जुड़ा हुआ सरकारी योजना का स्टेटस देखने के लिए आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हो।
Apply OnlineApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

 

Leave a Comment