UPPSC State Engineer Service AE Recruitment 2023 Online Apply Process | UPPSC Engineering Exam 2023 Eligibility, Syllabus, Exam Date, Application Form, Notification PDF, Salary @uppsc.up.nic.in.
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन वर्तमान में उत्तर प्रदेश के उन विभागों की लिस्ट में शामिल है जो सबसे अधिक सरकारी नौकरी रिक्रूटमेंट निकालते हैं और हाल ही में यूपीएससी के द्वारा स्टेट इंजीनियर सर्विस एईरिक्रूटमेंट में निकाली गई हैं। ऐसे में अगर आप स्टेट इंजीनियर सर्विसेज एई की रिक्रूटमेंट में रुचि रखते हैं तो यह लेख पूरा पढ़े लिखे इस लेख में हम आप को न केवल इस रिक्रूटमेंट की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं बल्कि साथ में यह भी बताएंगे कि किस तरह से आप आसानी से UPPSC State Engineer Service AE Recruitment 2023 Online Apply कर सकते हैं! तो चलिए शुरू करते हैं।

Highlights of UPPSC SES AE Recruitment 2023 Notification PDF
- Organization Name: Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
- Advertisement No: A-5/E-1/2021
- Post Name: Assistant Engineer Posts
- Category: Sarkari Naukri
- No of Post: 281 Vacancies
- Notification Out: Notified Soon
- Application Begin: Notified Soon
- Last Date for Apply Online: Notified Soon
- Official Website: http://uppsc.up.nic.in/
UPPPSC State Engineer Service AE Recruitment 2023 Notification Information
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन वर्तमान में राज्य में सबसे अधिक रिक्रूटमेंट निकालने वाले विभागों में से एक है और इसके द्वारा हर साल हजारों की तादात में सरकारी नौकरियों की रिक्रूटमेंट निकाली जाती है। हाल ही में UPPSC के द्वारा State Engineer Services के 281 पदों पर रिक्रूटमेंट निकाली गई है जिनमें से 271 पद Assistant Engineer के हैं और 10 पद Assistant Engineer AE Special के है। कोई भी कैंडिडेट जिसने रिलेटेड ट्रेड में इंजीनियरिंग कोर्स किया है वह इस रिक्रूटमेंट में आवेदन कर सकता हैं।
UPPSC SES AE Recruitment Exam Date 2023
केशव रिक्रूटमेंट में भाग लेने के लिए उसे संबंधित आवश्यक देना को के बारे में पता होना चाहिए जिससे कि रिक्रूटमेंट से सचेत रहा जा सके। UPPSC State Engineer Service AE Recruitment से सम्बन्धित आवश्यक दिनांके कुछ इस प्रकार हैं:
- आवेदन शुरू करने के लिए शुरुआती दिनांक : अभी स्पष्ट नहीं
- आवेदन करने के लिए आखिरी दिनांक : अभी स्पष्ट नहीं
- एग्जाम फीस भरने के लिए आखिरी दिनांक : अभी स्पष्ट नहीं
- फॉर्म कम्प्लीट करने लिए आखिरी दिनांक : अभी स्पष्ट नहीं
- परीक्षा दिनांक : अभी स्पष्ट नहीं
Age Limit
आज हमें किसी भी रिक्रूटमेंट में रिक्रूटमेंट निकालने वाले विभाग के द्वारा एज लिमिट भी निर्धारित की जाती है जिससे कि पात्र कैंडिडेट्स को नौकरी के लिए भर्ती किया जा सके। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा स्टेट इंजीनियर सर्विसेज रिक्रूटमेंट में निर्धारित की गई एज लिमिट 21 वर्षों से लेकर 40 वर्ष तक है। जी हाँ, UPPSC State Engineer Services Recruitment में आवेदन करने के लिए कैडेट की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
Education Qualification
किसी भी रिक्रूटमेंट में पात्र उम्मीदवारों को भर्ती करने के लिए एक निश्चित एजुकेशन क्वालीफिकेशन निर्धारित की जाती है। अगर उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा निकाली गई स्टेट इंजीनियर सर्विसेज रिक्रूटमेंट 2023 की बात की जाए तो इस रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का अध्यक्ष पद के लिए वह आवेदन कर रहा है उस पद से संबंधित इंजीनियरिंग कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है। बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज को इस रिक्रूटमेंट में एलिजिबल माना गया है।
Application Fees
अधिकतर रिक्रूटमेंट में भाग लेने के लिए एप्लीकेशन प्लीज बढ़ नहीं होती है और अगर बात की जाए यूपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज रिक्रूटमेंट की तो इसमें निर्धारित की गई आवेदन फीस कुछ इस प्रकार है:
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 250 रुपये
- एससी/एसटी : 105 रुपये
- पीएच : 25 रुपये
Post wise Vacancy
Department |
Post Name |
Total Post |
||||
UP Various Department |
Assistant Engineer Recruitment |
271 |
||||
UP Various Department |
Assistant Engineer AE Special Recruitment |
10 |
How to Apply Online to fill UPPSC State Engineer Service AE Recruitment Form 2023
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन स्टेट इंजीनियर सर्विस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक करियर वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर दिख रहे Recruitment सेक्शन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब जो पेज खुलेगा उसमें विभाग के द्वारा निकाली जा रही सभी रिक्रूटमेंट के नोटिफिकेशन लिंक आएगी जिनमें से UPPSC State Engineer Service AE Recruitment 2023 Notification Link पर क्लिक करे।

- इसके बाद आपके सामने Recruitment का आधिकारिक Page ओपन हो जाएगा जिसमे Recruitment की सारी जानकारी दी हुई होगी और नीचे की तरफ Online Apply का विकल्प होगा, इस पर क्लिक करे।

- इसके बाद आपके सामने UPPSC State Engineer Service Recruitment का ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी भरे और रिक्वार्ड दस्तावेजो की Scanned Copy अपलोड करे।
- इसके बाद Application Fees भरके Form को Submit करे।
- इस तरह से आप आसानी से Recruitment के लिए आवेदन कर सकते हो।