Railway Recruitment 2024 Online Form, Last Date, Syllabus

Railway Exam 2024

Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा समय-समय पर रेलवे में विभिन्न पदों पर काम करने के लिए आवेदकों को भारती करने हेतु भर्तियां  निकाली जाती है और हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा ‘Railway Recruitment 2024 ‘ की विज्ञप्ति को जारी किया गया है जिसके द्वारा कई आवेदकों को रेलवे में नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। अगर आप रेलवे भर्ती 2024 में रूचि रखते हैं तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको इस भारतीय रेलवे भर्ती की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले है।

भारतीय रेलवे उन विभागों में से एक है जिनके द्वारा सबसे अधिक नौकरियां दी जाती है और हर साल भारतीय रेलवे के द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों को भर्ती करने के लिए भर्तियां निकाली जाती है। हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा रेलवे भर्ती की विज्ञप्ति को जारी किया गया है जिसके द्वारा हजारों आवेदको को विभिन्न पदों पर रेलवे में नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। अगर आप रेलवे में भर्ती होना चाहते हैं तो आप इस भर्ती का फायदा उठा सकते हैं और इसके अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

Railway Recruitment 2024

Indian Railway Recruitment Board release Railway Recruitment 2024 very soon for the pot of assistant loco pilot, technician groups c and d. applicants who are waiting for the Railway Vacancy 2024 can apply online through the official website of the Indian Railway. now, the railway board inviting 1 lakh applicants for 2024.

The Railway Assistant Loco Pilot (ALP) and Technician recruitment requires candidates to have completed their 10th Class from any recognized Board/University in India or possess a diploma in Electrical, Electronics, Mechanical, or Automobile Engineering recognized by AICTE. Applicants should fall within the age range of 18 to 30 years. The selection process involves two stages of Computer-Based Tests (CBT 1 and CBT 2), followed by document verification. The application fees are Rs. 250 for General/UR/OBC candidates and Rs. 100 for SC/ST/PH/All Female candidates

railway bharti hindi
railway vacancy 12th pass last date

Indian Railway Recruitment 2024

Name of the Organization Indian Railways Bharti Board
Name of the Ministry Ministry of Railways, Govt of India
Name of the Post ALP, Technician, Group C, D
Total No of Posts 1 Lakh Expected (Not Official)
Apply Online Date Notified Soon
Advt/Notification Issued On Update Soon
Last Date of Registration Coming Soon
Exam Date Available Soon
Category Blog
Advertisement No Notified Soon
Category Sarkari Naukri
Official Website www.indianrailways.gov.in

Eligibility Criteria for RRB/RRC Railway Recruitment Bharti 2024

Educational Qualifications

किसी भी भर्ती में रुचि होने पर उससे संबंधित एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में पता करना जरूरी होता है क्योंकि एजुकेशन क्वालीफिकेशन के अनुसार पात्र होने पर ही आवेदक उसे भारती के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर पाता है। अगर आप ‘Railway Bharti 2024 ‘ में रूचि रखते हैं तो आपको इससे संबंधित एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में पता कर लेना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार है:

  • Candidates should have completed their 10th Class from any recognized Board/University from anywhere in India or a Diploma in Electrical / Electronics / Mechanical / Automobile Engineering recognized by the AICTE for Apply Online RRB Recruitment.

Southern Railway Recruitment

Age Limitations 

किसी भी सरकारी नौकरी की भर्ती में रुचि होने पर उससे संबंधित एज लिमिट के बारे में पता कर लेना चाहिए क्योंकि एज लिमिट के अनुसार पात्र होने पर ही आवेदक भर्ती के अंतर्गत आवेदन कर पता है। अगर आप रेलवे रिक्रूटमेंट 2024 में रुचि रखते हैं तो यह जरूरी है कि आपको इससे संबंधित एज लिमिट के बारे में जानकारी हो। जानकारी के लिए बता दे की ‘Railway Recruitment 2024 ‘ से संबंधित ऐज लिमिट कुछ इस प्रकार है:

  • Minimum Age Limit: 18 Years Old
  • Maximum Age Limit: 30 Years Old
Age Relaxation applies only to SC/ ST /OBC/PWD/ PH Candidates.
Category Age Relaxation
SC/ ST 5 years
OBC 3 years
PWD 10 year

Selection Process 

  • Computer-Based Test CBT 1
  • Computer-Based Test CBT 2
  • Documents Verification

Fees

किसी भी सरकारी नौकरी की भर्ती में आवेदन करने के लिए यह जरूरी होता है की भर्ती करने वाले व्यक्ति को आवेदन फ़ीस के बारे में पता हो। अगर आपकी रूचि रेलवे भर्ती 2024 में है तो आपको उससे संबंधित एप्लीकेशन फीस के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप नहीं जानते की रेलवे रिक्रूटमेंट 2024 में निर्धारित एप्लीकेशन फीस क्या है तो जानकारी के लिए बता दे कि वह कुछ इस प्रकार है:

  • General/UR/OBC Candidates Pay Rs. 250/-
  • SC/ST/PH/All Females Candidates Pay Rs. 100/-

Candidates Pay the Registration Form Fees through Online Mode.

RRB NTPC Syllabus

Required Documents 

  • Aadhaar Card
  • Mobile No
  • Email Id
  • Cast Certificate
  • Domicile Certificate
  • Income Certificate If Applicable
  • Passport size Photograph
  • Scan Copy of Signature

Size Chart for Photograph and Signature

Image Dimensions Format Size of file (max)
Photograph 3.5 cm x 3.5 cm .jpg/ .jpeg 20- 50 KB
Signature 3.5 cm x 3.5 cm .jpg/ .jpeg 20 – 50 KB
Caste Certificate .jpg/ .jpeg 50- 100 KB

RRB Exam Date 2024

किसी भी रिक्रूटमेंट में रुचि होने पर यह जरूरी है कि आवेदक उससे संबंधित आवश्यक दिनांकों के बारे में पता कर ले जिससे कि वह समय पर भारती के अंतर्गत आवेदन कर सके। अगर आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा निकाली गई ‘रेलवे भर्ती 2024 ‘ में रुचि रखते हैं तो आपको इससे संबंधित आवश्यक दिनांकों के बारे में पता कर लेना चाहिए। अगर आप इन दिनांकों के बारे में नहीं जानते तो बता दे की वह कुछ इस प्रकार है:

Event Date (Tentative)
Release of Official Notification To be announced
Starting date for Online Application To be announced
Last date for Online Application To be announced
Merit List Declaration To be announced

Way To Apply Online for RRB Online Form 2024

  1. Visit the official RRB website.
  2. Download the official Notification PDF and carefully review its contents.
  3. Locate and click on the ‘Apply Online’ link.
  4. Fill in all the necessary information, including your name, address, mobile number, and more.
  5. Upload all the required documents, such as scanned photographs and signatures.
  6. Make the payment for the RPF Online Application Form Fees according to your category.
  7. After thoroughly reviewing your form, click on the ‘Final Submission’ button.
  8. Save a PDF copy of your application and await further instructions.

Railway TTE Recruitment

How to Apply for Online Railway Vacancy 2024 in Hindi?

किसी भी सरकारी नौकरी से संबंधित भर्ती में रुचि होने पर उससे संबंधित आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि बिना आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी हुई भर्ती के अंतर्गत आवेदन नहीं किया जा सकता। अगर आपकी रुचि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा निकाली गई रेलवे भर्ती में है तो आपको इससे संबंधित आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आपको भर्ती की नोटिफिकेशन लिंक मिलेगी जिस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन लिंक आएगी जिस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सामने आने वाले ऑनलाइन फॉर्म को भरे।
  • बताये गए सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
  • अंत में एप्लिकेशन फ़ीस भरते हुए इस फॉर्म को सबमिट कर दे।

इस तरह से आप बेहद ही आसानी से रेलवे रिक्रूटमेंट 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक बार जब आप रेलवे रिक्रूटमेंट 2024 के अंतगर्त ऑनलाइन आवेदन कर लोगे तो उसके बाद आपको एडमिशन कार्ड आने का इंतजार करना होगा जिसके बाद आप परीक्षा में भाग ले पाओगे।

Railway RRB Exam Click Here
PMHelpline Homepage Click Here

 

Leave a Comment