{JEECUP} UP Polytechnic 2023
up polytechnic online form 2023 kab ayega date in Hindi | यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023| यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2023 | यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन डेट 2023 | UP Polytechnic Last Date of Online Registration Form @jeecup.nic.in. 10वी कक्षा तक हम सभी लगभग एक जैसी पढ़ाई करते हैं लेकिन उसके बाद 11वी कक्षा में हमे किसी एक स्ट्रीम को चुनना होता हैं जो बाद में हमारे फ्यूचर को सिक्योर करती हैं या फिर हमें उस तरफ तक आगे बढ़ने में मदद करती हैं। इसके बाद 12वीं कक्षा आठवीं और बारहवीं कक्षा के बाद हम किसी एक कोर्स को चुनते है और कॉलेज या यूनिवर्सिटी में उस कोरर्स की पढ़ाई करने जाते हैं। स्कूलों की तरह कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने आसान नही हुआ करता।
अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और कई बार सेंटर या स्टेट लेवल की परीक्षा में बैठकर अच्छे नम्बर लाने होते हैं जिसके द्वारा कॉलेज अपॉइंट किया जाता हैं। विभिन्न राज्यों में इस तरह की कई एंट्रेंस एग्जाम होती है और एक ही एक एग्जाम JEECUP भी होती हैं जिसे UP Polytechnic Exam के नाम से भी जाना जाता हैं। इसके माध्यम से फार्मेसी, इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के लिए कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सकता हैं। अगर आपने 10+2 साइंस या फिर बायोलॉजी से की है तो आप उनके JEECUP 2023 ऑनलाइन फॉर्म या फिर कहा जाए तो UP Polytechnic 2023 Online Form भर सकते हो और एंट्रेंस एग्जाम देकर अच्छे नंबर प्राप्त करते हुए अच्छे वैल्युएबल कॉलेज में कोर्स कर सकते हैं। इसलिए हम आपको यूपी पॉलिटेक्निक 2023 ऑनलाइन फॉर्म डेट संबंधित जानकारी देंगे।

JEECUP Online Application Form 2023 Details
Name of Organization | Uttar Pradesh Polytechnic JEECUP |
Launched By | UP State Government |
Name of Ministry | प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० से सम्बद्ध |
Launched Date | Every Year |
Registration Start Date | Update soon |
Last Date for Apply | Update soon |
Exam Date | Update soon |
Category | Sarkari Naukri |
Official Website | www.jeecup.org |
JEECUP – UP Polytechnic 2023 Online Form Date
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल उत्तर प्रदेश विभाग के द्वारा हाल ही में JEECUP का परीक्षा फॉर्म जारी कर दिया गया हैं। 2023 को यह फॉर्म जारी किया गया है और अब राज्य में रहने वाला 12वीं कक्षा पास करने वाला कोई भी छात्र फॉर्म भर के यह यूपी पॉलिटेक्निक 2023 एग्जाम के लिए एलिजिबल हो सकता है। यह एक राज्य स्तर की एंट्रेंस एग्जाम होती है जो उत्तर प्रदेश के जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल के द्वारा आयोजित की जाती है। इस एग्जाम के द्वारा राज्य में 12वीं कक्षा में साइंस और बायो चुनने वाला कोई भी छात्र बैठ सकता हैं और इंजीनियरिंग, फार्मेसी और डिप्लोमा के लिए किसी बेहतरीन कॉलेज में या यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त कर सकता हैं।
इस परीक्षा को UPJEE भी कहा जाता हैं और जिस तरह से सेंटर लेवल पर JEE और NEET आदि जैसी परीक्षाओ के माध्यम से कॉलेज अपॉइंट किये जाते हैं उसी तरह से इस राज्य स्तर की परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य में इंजीनियरिंग और फार्मेसी के क्षेत्र में डिप्लोमा किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न उच्च स्तरीय इंस्टीट्यूट्स में JEECUP के माध्यम से एडमिशन लिया जा सकता हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा करने के लिए JEECUP की परीक्षा देना चाहते हो तो उसके लिए आपको समय पर UP Polytechnic 2023 Online Form भरना होगा।
JEECUP Eligibility Criteria – जेईईसीयूपी परीक्षा के लिए योग्यता
उत्तर प्रदेश की जेईईसीयुपु एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बात की जाए तो यह कुछ इस प्रकार हैं:
- कैंडिडेट्स भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- अभियार्थी की उम्र 2023 के अनुसार कम से कम 14 साल होनी चाहिए।
- कैंडिडेट्स ने कम से कम 10वी कक्षा पास की होनी चाहिए।
- क्वालिफिकेशन परीक्षा में केंडिडेट के कम से कम 35 प्रतिशत नम्बर आने चाहिए।
- इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के लिए कैंडिडेट ने अपनी दसवीं कक्षा में मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में कम से कम 50% नंबर प्राप्त किए हुए हैं।
- फार्मेसी में डिप्लोमा करने के लिए दसवीं कक्षा में बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री में कम से कम 50% नंबर प्राप्त किए हुए हैं।
- एग्रीकल्चर डिप्लोमा करने के लिए दसवीं कक्षा में मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री और एग्रीकल्चर में 50% नंबर प्राप्त किए हुए हो।
Fee Structure
Category | Application Fee |
For General/ OBC category candidates | Rs. 300/- plus bank charges |
For SC/ ST category candidates | Rs. 200/- plus bank charges |
UP Polytechnic Online Application Form Last Date 2023 Exam Date
- आवेदन शुरू किये जाने की दिनांक : Notified Soon
- आवेदन सबमिट करने की आखिरी दिनांक : Update soon
- ऑनलाइन आवेदन दिनांक 2023 से प्रारंभ हो चूका है| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2023 निर्धारित है|
- आवेदन में करेक्शन करने के लिए आखिरी दिनांक : अप्रेल का पहला महीना
- एडमिट कार्ड कब जारी किया जायेगा : मई/जून
UP Polytechnic Expected/Tentative Exam Date 2023
Events | Dates 2023 (Tentative) |
UP Polytechnic Online Form 2023 Start from | Update soon |
Last date to apply online JEECUP Notification 2023 | Update soon |
UP Polytechnic Admit card release | Update soon |
JEECUP UP Polytechnic Exam Date 2023 | Update soon |
Release of JEECUP Polytechnic 2023 Answer key | Update soon |
Announcement of JEECUP UP Polytechnic Results | Update soon |
UP Polytechnic Counselling Process Starts from | Update soon |
UP Polytechnic Syllabus 2023 Pdf Download
Group ‘A’ Syllabus:It includes the UP board 10th syllabus of Physics, Chemistry, and Mathematics subjects. Candidates can study from their class 10th books. Group ‘B’ Syllabus:For this, the syllabus will consist of two sections, the first section is of Mathematics while another section is of Physics or Chemistry or Agriculture. Group ‘C’ Syllabus:The group C syllabus will consist of three sections: Hindi and English Comprehension, Reasoning, and Intelligence & General Awareness. Besides this, it also includes the questions from the 10th class. Group ‘D’ Syllabus:It includes the 12th class syllabus and will consist of four sections named Hindi and English Comprehension, Reasoning and Intelligence, Numerical Ability, and General Awareness. Group ‘E’ Syllabus:Those applying for this group have to prepare the 10+2 syllabus. Also, Group ‘E’ syllabus includes the two sections of Physics and Chemistry, Biology or Mathematics. Group ‘F’ Syllabus:The syllabus for this group will consist of B.Sc academics. It includes sections like Physics, Biology, and Botany. Group ‘G’ Syllabus:It has the same syllabus you studied in your graduation and includes sections on English Comprehension, Numerical Ability, Reasoning, General Intelligence, and General Awareness. Group ‘H’ Syllabus:For this group, the syllabus is divided into five sections that are Reasoning and Logical Discussion, Numerical Ability and Scientific Aptitude, English, and General Knowledge. Intermediate-level questions will also be asked. Group ‘I’ Syllabus:It includes the 10+2 UP board syllabus. It also includes two sections namely Physics, Chemistry & Mathematics. Group ‘K’ Syllabus:The aspirants can prepare for this group from their 10th and 12th class syllabus. The syllabus is broadly divided into two sections; the first section is Physics, Chemistry, and Mathematics while another section is Engineering. |
JEECUP UP Polytechnic Exam Pattern 2023 PDF Download
Section | No. of Question |
Physics | 25 |
Chemistry | 25 |
Math | 50 |
Total | 100 |
JEECUP के लिए आवेदन कैसे करे? UP Polytechnic 2023 Filling Process
अगर आप उत्तर प्रदेश की राज्य स्तरीय एंट्रेंस एग्जाम देना चाहते हो और उस के माध्यम से डिप्लोमा करना चाहते हो तो उसके लिए आपको एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्न जटेप्स फॉलो करें। लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको आधिकारिक सुचना (Official Notification PDF) को डाउनलोड करके अच्छे से पढ़ना होगा तथा बाद में यूपी पॉलिटेक्निक 2023 के लिए आवेदन करना होगा।
- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- Online Application Form के विकल्प पर क्लिक करे।
- Apply Online for Group A,
-
- Apply Online for Group B to K (Others and Lateral Entry),
-
- Apply Online for Group E, E2 (Pharmacy) by the given links.
- इसके बाद अगले पेज पर आपको New Registration का विकल्प मिलेगा।
- सभी इंस्ट्रुक्शन्स को ध्यान से पढ़े और Application Form में मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरे।
- पूरी जानकारी भरने के बाद Click here to proceed के विकल्प पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर आपको Documents अपलोड करने को कहा जाएगा तो सभी आवश्यक दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
- Proceed to payment के विकल्प पर क्लिक करे
- अगले पेज पर आपको एप्लीकेशन फीस भरनी हैं जिसके लिए आपको Debit Card, Credit Card और Net Banking जैसे विकल्प दिए जाएंगे। Payment करे और Submit Application Form के विकल्प पर क्लिक कर दे।
- After successfully compliting this form, Candidates download the JEECUP UP Polytechnic Admit Card 2023 by the given link for entering the examination hall.
इसके बाद आपको सबमिट फॉर्म का प्रिंटआउट मिल जाएगा, उसे प्रिंट करे और अपने पास संभालकर रखे। एडमिट कार्ड भी आपको इसी वेबसाइट पर मिल जाएगा।
Contact Details
The Secretary,
Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh,
1, Guru Govind Singh Marg, Charbagh,
Lucknow (U.P.) – 226001
हेल्पलाइन नंबर (प्रत्येक कार्यदिवस 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक ) 0522-2630106, 2630678, 2636589,2630667
हेल्प ईमेल jeecuphelp@gmail.com
Apply Link | Click Here |
PMHelpline Homepage | Click Here |