UP Police Workshop Staff Recruitment 2024 Eligibility, Online Form, Last Date

UPPBPB/UPPRPB Police Vacancy 2024

UP Police Workshop Staff Recruitment: उत्तर प्रदेश देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्यों में से एक हैं जिसने बेहतरीन नेतृत्व की वजह से पिछले कुछ सालो मे काफी ग्रोथ हासिल की हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ सालों में विभिन्न विभागों के द्वारा कई रिक्रूटमेंट निकाली गई है और वर्तमान में भी निकाली जा रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के द्वारा UP Police UPP Workshop Staff Recruitment 2024 निकाली गई है जिसके अंतर्गत दसवीं पास एजुकेशन क्वालीफिकेशन वाले लोग भी आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस वर्कशॉप स्टाफ रिक्रूटमेंन्ट 2024 की पूरी जानकारी आसान भाषा मे देंगे।

यूपी पुलिस भर्ती 2024 की कब निकलेगी
यूपी पुलिस भर्ती 2024 for Workshop Staff 120 Posts

Highlights of Uttar Pradesh Police WS Online Form 2024 Notification PDF

Name of the Organization Uttar Pradesh Police Recruitment Examination Board
Name of the Posts Workshop STaff
Total No. of Posts 120 Vacancies
Apply Mode Online
Advertisement PRPB 3(32)/2020
Starting Date Notified Soon
Last Date for Apply Notified Soon
Job Category Sarkari Naukri
Official Website https://uppbpb.gov.in/

UP Police Workshop Staff Recruitment 2024 Notification Details

अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होना चाहते हो और आपने केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है तो जानकारी के लिए बता दीजिए उत्तर प्रदेश पुलिस वर्कशॉप स्टाफ में रिक्तियों को भरने के लिए और आवश्यकता के अनुसार एकता को बढ़ाने के लिए रिक्रूटमेंट निकाली गई है जिसके अंतर्गत करीब 120 लोगों को वर्कशॉप स्टॉक में नौकरी दी जाएगी। इस रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए आवेदक का दसवीं कक्षा पास होना जरूरी हैं। अगर आप UP Police UPP Workshop Staff Recruitment 2024 में रुचि रखते हो तो बता दे इस रिक्रूटमेंन्ट के द्वारा करीब 120 लोगो को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। Candidates you can also check UP Police Sandesh Vahak Recruitment 2024 complete details by the link given.

UPPRPB Workshop Staff Bharti Exam Date 2024 Last Dates

किसी भी सरकारी रिक्रूटमेंट में रुचि होने पर उससे संबंधित आवश्यक दिनांको के बारे में पता होना जरूरी होता है जिससे कि समय पर रिक्रूटमेंट में आवेदन किया जा सके। अगर आप UP Police Workshop Recruitment 2024 में रुचि रखते है तो जानकारी के लिए बता दे कि उससे सम्बन्धित आवश्यक दिनांक कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदन शुरू किए जाने की दिनांक : Notified Soon
  • apply करने के लिए आखिरी दिनांक : Notified Soon
  • आवेदन फीस भरने के लिए आखिरी दिनांक : Update Soon
  • एडमिट कार्ड जारी किए जाने की दिनांक : अभी ज्ञात नहीं
  • परीक्षा की दिनांक और समय : अभी ज्ञात नहीं

Age Limitation for UP Police Recruitment 2024

जैसा कि हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में एक एज लिमिट निर्धारित होती है और उसे एज लिमिट के अनुसार जो आवेदक पात्र होते हैं उन्हें नौकरी दी जाती है। अगर आप UP Police Workshop Staff में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए निर्धारित ऐज लिमिट कुछ इस प्रकार हैं:

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 28 वर्ष
  • जानकारी के लिए बता दें कि आरक्षण प्राप्त वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु में निर्धारित नियमों के अनुसार कुछ विशेष छूट दी जाएगी।

Education Qualification for UP Police Bharti 2024 Online Form Date in Hindi

वर्तमान में निकाली जाने वाली किसी भी सरकारी रिक्रूटमेंट में एजुकेशन क्वालिफिकेशन निर्धारित होती है और उसे एजुकेशन क्वालीफिकेशन के अनुसार ही आवेदकों को रिक्रूटमेंट में शामिल किया जाता है। अगर आप रुचि रखते है UP Police Workshop Staff में तो उसके लिए निर्धारित एजुकेशन क्वालीफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

  • दसवीं कक्षा Pass की हुई हो।
  • सम्बन्धित ट्रेड में मान्य सर्टिफिकेट प्राप्त हो या डिप्लोमा आदि किया हुआ हो।

Application Fees for UPPRPB Police Vacancy 2024 

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आपको यह बात ध्यान होगी कि कैसे भी सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए वर्तमान में एक एप्लीकेशन फीस पर नहीं होती है। ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस वर्कशॉप स्टाफ में शामिल होना चाहते हो और इसके रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने जा रहे हो तो आपको भी एक एप्लिकेशन फीस देनी होगी। यह एप्लिकेशन फीस कुक इस प्रकार हैं:

  • जनरल/ओबीसी : 400₹
  • एससी/एसटी/ओबीसी: 400₹

Physically Eligibility Test PET 

Type

Male

Female

Gen/OBC/SC

ST

Gen/OBC/SC

ST

Height

168 CMS

160

152 CMS

147

Chest

79-85 CMS

77-82

NA

NA

Running

4.8 Km in 28 Min

2.4 Km in 16 Min

How to Apply Online to fill UP Police Constable/Workshop Staff Bharti 2024

अगर आप UP Police UPP Workshop Staff Recruitment 2024 में भाग लेना चाहते हो तो उसके लिए निर्धारित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:

Uttar Pradesh Police Workshop Staff Vacancy 2024
UP Police Vacancy 2024 in Hindin for 120 Workshop Staff Recruitment
  • वेबसाइट पर जाने के बाद दिख रही Notifications में से UP Police UPP Workshop Staff Recruitment 2024 की लिंक पर क्लिक करो।
up police bharti 2024 online form date in hindi
UP Police Recruitment 2024 Notification PDF for WS Posts
  • अब आपके सामने आधिकारिक रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन भेजा जाएगा जिसमें नीचे की तरफ एक ऑनलाइन आवेदन का विकल्प होगा उस पर क्लिक करे।
UP Police Workshop Staff Vacancy 2024
UP Police Workshop Staff Online Form 2024
  • अब आपके सामने एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आ जायेगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरे।
  • इसके बाद मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी अपलोड करें।
  • इसके बाद अंत मे एप्लीकेशन फीस भरते हुए ऑनलाइन फॉर्म जमा कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से UP Police Recruitment 2024 में आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment