UP Police Radio Assistant Operator Recruitment 2024 Apply Online, Exam Date

UP Police Recruitment 2024

UP Police Radio Assistant Operator Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश देश में पिछले कुछ सालो में क्राइम के मामले में काफी सुधर हुआ हैं जिसका श्रेय न केवल बेहतरीन नेतृत्व को जाता है बल्कि साथ में उत्तर प्रदेश के काबिल पुलिस डिपार्टमेंट को भी जाता हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हो और चाहते हो की आप पुलिस डिपार्टमेंट में रिक्रूट हो सको तो बता दे की वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली जा रही हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा UP Police Radio Cadre Assistant Operator AO Recruitment 2024 निकाली गयी हैं जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे।

जैसा की हम सभी को पता यही की उत्तर प्रदेश वर्तमान में देश के उन राज्यों में से के है जहा सबसे अधिक रिक्रूटमेंट निकल रही हैं। उत्तर प्रदेश एक पुलिस डिपार्टमेंट भी काफी भरतिया निकाल रहा हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा UP Police Radio Cadre Assistant Operator AO Recruitment 2024 निकाली गयी हैं जिसके अंतगर्त 1374 आवेदकों को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। क्युकी पद का पे स्केल भी ठीक हो गए तो ऐसे में यह आपके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में जाने का एक बेहतरीन मौका हो सकता हैं।

यूपी पुलिस भर्ती 2024
UP Police AO Recruitment 2024

UPPBPB Asst Radio Operator Bharti 2024 Overview

Name of the OrganizationUttar Pradesh Police Recruitment Examination Board
Name of the PostsUP Police Radio Cadre Assistant Operator AO
Total No. of Posts1374 Vacancies
Apply ModeOnline
AdvertisementPRPB 3(33)/2024
Starting DateNotified Soon
Last Date for ApplyNotified Soon
Job CategorySarkari Naukri
Official Websitehttps://uppbpb.gov.in/

UP Police Radio Asst Operator Exam Date 2024

जैसा की हम सभी यह जानते है की किसी भी सरकारी रिक्रूटमेंट में आवश्यक दिनांकों के बारे में पता होना बहुत जरूरी होता है क्युकी इससे रिक्रूटमेंट में समय पर शामिल होना आसान हो जाता हैं। अगर आप UP Police Radio Cadre Assistant Operator AO Recruitment 2024 में रूचि रखते हो तो आपको इससे संबंधित आवश्यक दिनांकों के बारे में पता होना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदन शुरू किए जाने की दिनांक : Notified Soon
  • apply करने के लिए आखिरी दिनांक : Notified Soon
  • आवेदन फीस भरने के लिए आखिरी दिनांक : Notified Soon
  • एडमिट कार्ड जारी किए जाने की दिनांक : अभी ज्ञात नहीं
  • परीक्षा की दिनांक और समय : अभी ज्ञात नहीं

Eligibility Criteria for UP Police Bharti 2024

Age Limitation for UP Police Recruitment 2024

जैसा की हम सभी को ज्ञात है की वर्तमान में निकाली जाने वाली सभी रिक्रूटमेंट में एक ऐज लिमिट निर्धारित होती हैं और उस ऐज लिमिट के अनुसार जो आवेदक पात्र होते है उन्हें ही रिक्रूटमेंट में शामिल होने का मौका दिया जाता हैं। अगर बात की जाये UP Police Radio Cadre Assistant Operator AO Recruitment 2024 की तो इसके लिए निर्धारित ऐज लिमिट कुछ इस प्रकार हैं:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 22 वर्ष

जानकारी के लिए बता  प्राप्त वर्गो के आवेदकों को अधिकतम आयु में कुछ विशेष छूट दी जाएगी।

Education Qualification

किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए एक एजुकेशन क्वालिफिकेशन निर्धारित होती है और अगर बात की जाये  UP Police Radio Cadre Assistant Operator AO Recruitment 2024 के लिए निर्धारित एजुकेशन क्वालिकेशन की तो वह कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदक ने 12वी कक्षा पास की हुई हो।
  • आवेदक के पास 12वी कक्षा में फिजिक्स और केमेस्ट्री सब्जेक्ट्स रही हो।

Physical Eligibilities for UP Police Operator Online Form 2024

जैसा की हम सभी जानते है की पुलिस की नौकरी में फिजिकल एलिजिबिलिटीज भी होती हैं तो ऐसे में अगर आप  UP Police Radio Cadre Assistant Operator AO Recruitment 2024 के लिए निर्धारित फिजिकल एलिजिबिलिटीज के बारे में जानना चाहते हो तो वह कुछ इस प्रकार हैं:

पुरुषो के लिए:

  • हाइट: 168 सेंटीमीटर (एसटी: 160 सेंटीमीटर)
  • चेस्ट : 79 से 85 सेंटीमीटर (एसटी: 70 से 82)
  • रनिंग : 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर

महिलाओं के लिए:

  • हाइट: 152 सेंटीमीटर (147)
  • चेस्ट: जरूरी नहीं
  • रनिंग: 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर

Complete PET Details

Type

Male

Female

Gen/OBC/SC

ST

Gen/OBC/SC

ST

Height

168 CMS

160

152 CMS

147

Chest

79-85 CMS

77-82

NA

NA

Running

4.8 Km in 28 Min

2.4 Km in 16 Min

Application Fees for UP Police 2024

सरकारी रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए एक एप्लिकेशन फ़ीस देनी होती है तो ऐसे में अगर आप UP Police Radio Cadre Assistant Operator AO Recruitment 2024 में आवेदन करने जा रहे हो तो आपको उसमे भी एक एप्लिकेशन फ़ीस भरनी होगी, जो कुछ इस प्रकार हैं: 

  • जनरल/ओबीसी : 400/-
  • एससी/एसटी : 400/-
  • महिलाओ के लिए : 400/-

Post wise UP Police AO 2024 Vacancies Details

Post Name

General

EWS

OBC

SC

ST

Total

Assistant Operator

552

137

370

288

27

1374

How to Apply to fill UPPBPB/UPPRPB Police Online Form 2024

वर्तमान में किसी भी सरकारी रिक्रूटमेंट में आसानी से आवेदन किया जा सकता है। अगर आप UP Police Radio Cadre Assistant Operator AO Recruitment 2024  में रूचि रखते हो तो इस रिक्रूटमेंट में आप निम्न स्टेप्स फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो:

UPPBPB Police Radio Operator Vacancy 2024
UPPBPB Police Radio Operator Recruitment 2024
  • वेबसाइट पर जाने के बाद UP Police Radio Assistant Operator Vacancy 2024 की लिंक पर क्लिक करे।
up police Vacancy 2024 Eligibility, Last Date
UP Police Bharti 2024 Online Form Date in Hindi
  • अब आपके सामने आधिकारिक रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन भेजा जाएगा
  • इसके बाद अंत में आपके सामने आधिकारिक रिक्रूटमेंट पेज आएगा, जिसमे दिए गए आवेदन लिंक के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब सामने आए फॉर्म को भरे और मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
  • अंत में एप्लिकेशन फ़ीस भरते हुए स्कैन्ड कॉपीज को सब्मिट कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से UP Police Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Apply LinkApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Links

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

 

Leave a Comment