टीएनपीएससी के द्वारा ग्रुप 2 की रिक्रूटमेंट 2023 Exam Date | TNPSC Group 2 Vacancy 2023 Online Form | TNPSC Group 2 Exam Date 2023
तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमिशन देश के उन विभागों में से एक है जिनके द्वारा हर साल भारी मात्रा में रिक्रूटमेंट जारी की जाती है जिससे कई लोगों को नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलता है। तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमिशन अर्थात टीएनपीएससी के द्वारा हर साल कई तरह के रिक्रूटमेंट निकाली जाती है जिनके लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में टीएनपीएससी के द्वारा ग्रुप 2 की रिक्रूटमेंट निकाली गयी थी जिसकी एग्जाम डेट अनाउंस की जा चुकी हैं। इस लेख में हम आपको TNPSC Group 2 Exam Date 2023 की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

Highlights of TNPSC Group 2 Recruitment 2023 Eligibility, Last Date
Name of the Post | TNPSC Group 2 Exam Date 2023 |
Launched By | Tamil Nadu Public Service Commission Recruitment Board |
Advertisement No | NA |
Apply Online Date | Update soon |
Last Date | Update soon |
Official Website | https://www.tnpsc.gov.in/ |
तमिलनाडु Group 2 Recruitment 2023
टीएनपीएल शेयर चाट तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमिशन ना केवल तमिलनाडु के बल्कि देश के 1 विभागों में से एक है जिनके द्वारा सबसे अधिक रिक्रूटमेंट निकाली जाती है और हाल ही में तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा ग्रुप 2 की एग्जाम की घोषणा की गई है। तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के द्वारा हर साल हजारो लोगो को भर्ती किया जाता हैं।
अगर तमिलनाडु की इस ग्रुप 2 रिक्रूटमेंट की बात की जाए तो इस रिक्रूटमेंट के अंतर्गत 5529 आवेदकों को विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त करने का मौका दिया जायेगा। इन 5529 पदों में से ग्रुप 2 के 116 पद है और ग्रुप 2A के 5413 पद हैं। ग्रुप 2 की परीक्षा में भाग लेकर इन पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती हैं। इस रिक्रूटमेंट की नोटिफिकेशन 23 फरवरी को जारी की गयी थी 23 मार्च तक इसमें आवेदन किया जा सकता हैं।
TN PSC Group 2 Recruitment Notification Exam Date 2023
किसी भी रिरकुटमेन्ट या वेकेंसी में रूचि होने पर उससे संबंधित आवश्यक दिनांकों के बारे में पता होना आवश्यक होता हैं। क्युकी इस लेख मे हम मुख्य रूप से TNPSC Group 2 Exam Date 2023 की बात कर रहे हैं तो बता दे की TNPSC Group 2 Recruitment से संबंधित महत्वपूर्ण दिनांक कुछ इस प्रकार हैं:
- नोटिफिकेशन जारी की जाने की दिनांक: Update soon
- परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु आखिरी दिनांक: Update soon
- टीएनपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा दिनांक: Update soon
- परिणाम जारी किये जाने की दिनांक: Update soon
हाल ही में 18 फरवरी 2023 को विभाग के द्वारा आधिकारिक तौर पर परीक्षा दिनांक (TNPSC Group 2 Exam Date 2032) की घोषणा की गयी हैं, जो 21 मई 2023 हैं।
Group 2 TNPSC Recruitment 2023- Age Limit
जैसा की आप सभी को पता हैं की वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में एक लिमिट निर्धारित होती है और उस एज लिमिट के अनुसार ही आवेदकों को नौकरी दी जाती हैं। ऐसे में अगर आप TNPSC Group 2 Exam से जुडी हुई Age Limit के बारे में जानना चाहते हो तो वह कुछ इस प्रकार हैं:
न्यूनतम आयु:
- Probation Officer in the Social Defence Department: 26 वर्ष
- Probation Officer in the Prison Department : 22 वर्ष
- Sub-Registrar Grade- II : 20 वर्ष
- अन्य सभी पोस्ट के लिए: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु:
- अन्य सभी पदों के लिए: 30 वर्ष
- Probation Officer in the Social Defence Department: 40 वर्ष
जानकारी के लिए बता दे की आरक्षण प्राप्त वर्गों के आवेदकों, महिलाओ, विकलांगो और एक्स-सर्विसमैन आदि आवेदकों को निर्धारित नियमो के अनुसार अधिकतम आयु में कुछ विशेष छूट दी जाएगी।
Group TNPSC 2 Recruitment 2023- Education Qualification
जैसा की आप सभी को याद हैं की आज के समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में एक एजुकेशन क्वालिफिकेशन निर्धारित की जाती हैं और उसके अनुसार जो आवेदक पात्र होते हैं उन्हें ही रिक्रूटमेंट में शामिल किया जाता हैं। ऐसे में अगर आप TNPSC ग्रूप 2 रिक्रूटमेंट में रूचि रखते हो तो आपको उससे सम्बंधित एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में पता होना चाहिए। TNPSC Group 2 Recruitment Education Qualification की जानकारी आपको इसकी अधिकायर्क नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
Application Fees for Tamilnadu PSC Group 2 Recruitment 2023
अगर आप TNPSC Group 2 Exam में आवेदन करने जा रहे हो तो आपको इससे संबंधित एप्लिकेशन फ़ीस के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार हैं:
- Preliminary Examination के लिए: 125 रूपये
- Main Written Examination के लिए: 100 रूपये
How to Apply Online to fill TNPSC Group 2 Exam 2023 Application Form
डिजिटलाइजेशन के कई फायदों में से एक फायदा यह भी हुआ हैं की कोई भी व्यक्ति आसानी से घर बैठे हुए रिक्रूटमेंट आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं। ऐसे में अगर आप TNPSC Group 2 Exam 2023 में रूचि रखते हो तो आप आसानी से TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस रिक्रूटमेंट में आवेदन कर सकते हो और एग्जाम में भाग ले सकते हो।