SSB Odisha (972) Lecturer Recruitment 2023 Notification, Last Date

SSB Lecturer Recruitment 2023

ssb odisha lecturer recruitment 2023 notification pdf, apply online, exam date, syllabus, eligibility, SSB Vacancy 2023 application form @ssbodisha.nic.in. किसी बेहतरीन विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त करना देश के करोड़ो छात्रों को सपना हैं।  हमारे देश में सरकारी नौकरी की जितनी वैल्यू हैं शायद ही किसी अन्य देश में होगी। सरकारी नौकरी के बारे में हमारे देश में कहा जाता हैं की सरकारी नौकरी लगने के बाद व्यक्ति का जीवन सिक्योर हो जाता हैं क्युकी प्राइवेट सेक्टर की तरह उसमें आसानी से नौकरी जाने का डर भी नहीं होता और पीएफ और पेंशन जैसी कई सुविधाओं के साथ काफी बेहतरीन सैलरी भी मिल जाती हैं जो एक अच्छे और आरामदायक जीवन जीने में मदद करती हैं

और साथ में क्युकी आप सरकार के लिए काम कर रहे हो तो आपको समाज में सम्मान भी काफी मिलता हैं। अगर आप ओडिशा में रहते हो और स्टेट सिलेक्शन बोर्ड में लेक्चरर के पद के लिए नौकरी प्राप्त करना चाहते हो तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है क्योंकि हाल ही में उड़ीसा के स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ने लेक्चरर के पद के लिए रिक्रूटमेंट निकाली है जिसमें करीब 972 रिक्तियों को भरा जा रहा है। अगर आप इस नोटिफिकेशन या फिर कहा जाए तो रिक्रूटमेंट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो यह लेख पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023 Notification की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023
ssb odisha lecturer exam 2023

SSC Odisha Recruitment 2023 Overview

Name of the Organisation State Selection Board, Odisha
(SSB Odisha)
Name of the Post Lecturer
Total no of Vacancies 972 Posts
Advt No. Notified Soon
Job Category Sarkari Naukri
Apply Mode Online
Apply Online Date Notified Soon
Last date of registration Notified Soon
Selection Process Written Test, Career, and Viva-Voce Test
Official website URL www.SSB Odisha.nic.in

एसएसबी ओडिसा लेक्चरर रिक्रूटमेंट 2023 की पूरी जानकारी

एसएसबी ओडिसा लेक्चरर रिक्रूटमेंट हाल ही में उड़ीसा के स्टेट सिलेक्शन बोर्ड या फिर कहा जाए तो राज्य चयन आयोग के द्वारा जारी की गई है। स्टेट सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक रिक्रूटमेंट वेबसाइट ssbodisha.nic.in पर इस भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की गयी हैं। जो भी कैंडिडेट्स स्टेट सिलेक्शन बोर्ड विभाग में लेक्चरर के पद के लिए नौकरी प्राप्त करना चाह रहे थे उनके लिए यह वाकई में एक स्वर्णिम मौका है क्योंकि इसमें 972 पदों की रिक्तियों को भरा जा रहा है तो ऐसे में अगर आप परीक्षा के लिए तैयार हो तो यह आपके लिए आवेदन करने का समय है। जो भी कैंडीडेट्स रिक्रूटमेंट में शामिल होना चाहते हैं और परीक्षा देना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर स्टेट सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा निकाली गई इस भर्ती को आसान भाषा में समझा जाए तो यह उड़ीसा राज्य सरकार के अंतर्गत काम करने वाला उड़ीसा के राज्य चयन आयोग के द्वारा  निकाली गयी एक भर्ती हैं। यह एक राज्य स्तर की भर्ती हैं जिसके लिए सीधे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता हैं। अगर बात की जाये सिलेक्शन प्रोसेस की तो सबसे पहले आपको भर्ती के लिए आवेदन करना होगा और उसके बाद सबसे पहले आपको Written Test अर्थात लिखित परीक्षा देनी होगी और उसके बाद करियर और विवा वौइस् टेस्ट होगा और आपकी परफॉर्मेंस के अनुसार आपको नौकरी दी जायेगी।

SSB Odisha Post wise Vacancy 2023

इस रिक्रूटमेंट में पदों पर जितनी वैकेंसी निकाली गयी हैं, वह कुछ इस प्रकार हैं :

Subject Total Vacancies
Anthropology 11
Botany 49
Chemistry 60
Commerce 134
Economics 78
Education 51
English 159
Home Science 13
IRPM 3
Logic & Philosophy 73
Mathematics 42
Physics 42
Political Science 135
Psychology 24
Sanskrit 20
Sociology 15
Statistics 2
Zoology 61

SSB Lecturer Recruitment 2023 Last Date to Apply

Detail Information
Application Start Date Notified Soon
Last Date for Application Notified Soon
Notification Release Date Notified Soon
Admit Card Release Date Currently Unclear
Exam Date and Time Will be Mentioned in Admit Card

SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023 – Eligibility

Education Qualification:

एसएसबी की इस उड़ीसा लेक्चरर भर्ती में शामिल होने के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन कुछ इस प्रकार है कि कम से कम 55% मार्क्स के साथ कैंडिडेट ने मास्टर्स कोर्स किया हुआ हो।

Age Limit:

अगर बात की जाए इस रिक्रूटमेंट के लिए निर्धारित एज लिमिट की तो जनरल जातियों से जुड़े कैंडिडेट के लिए मिनिमम एज लिमिट 21 वर्ष और मैक्सिमम एज लिमिट 42 वर्ष की है। इसके अलावा निर्धारित नियमों के अनुसार आरक्षण प्राप्त जातियों प्राप्त जातियों के कैंडिडेट्स को कुछ छूट दी गई है।

एसएसबी उड़ीसा लेक्चरर रिक्रूटमेंट की आवेदन फीस

इस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने के लिए जनरल जातियों के कैंडिडेट्स को ₹500 की आवेदन फीस देनी होगी जबकि आरक्षण प्राप्त जातियों के कैंडीडेट्स के लिए ₹200 फीस निर्धारित की गई है।

Salary Slip/Pay Scale/Pay Band/Perk

  • Rs.44,900/- to Rs.1,42,000/- as per Matrix Level -10

Odisha Lecturer Recruitment Syllabus 2023

SSB Odisha Lecturer Recruitment Online Apply Process 2023

अगर आप एसएसबी के द्वारा निकली गयी इस लेक्चरर भर्ती के लिए तैयार हो तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने के लिए आपको निम्न जटेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.nic.in पर जाए।
ssb odisha recruitment 2023 apply online
ssb odisha recruitment 2023 apply online
SsB Odisha Lecturer Online Form 2023
SsB Odisha Lecturer Online Form 2023
SSB Odisha Recruitment 2023
SSB Odisha Recruitment 2023
  • इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमे भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी होगी। नीचे की तरफ Online Application Form का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने Application Form खुल जायेगा। इसमे अपनी सारी जानकारी भरे और और फाइनल चेक के साथ Next के बटन पर क्लिक करे।
SsB Odisha Lecturer 2023
SsB Odisha Lecturer 2023
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको मांगे गए सभी दस्तवेजो की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे और Next के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, इसमे आपको आवेदन फीस भरने का विकल्प मिलेगा। आवेदन फीस भरने के लिए आपको Debit Card, Credit Card और Net Banking के ऑप्शन मिलेंगे, अपनी सुविधानुसार पेमेंट करे।
  • अब आपको Submit के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब जो फॉर्म फिलिंग की कन्फर्मेशन आपको दिखाई जाएगी या फिर कहा जाए तो जो रिसिप्ट आपको दिखाई जाएगी, उसका प्रिंटआउट निकाल ले।
  • इस तरह से आप आसानी से SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023 Notification के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Contact Details

SSB Recruitment 2023 Online Apply Click Here
PMHelpline Homepage Click Here

 

Leave a Comment