North Central Railway Recruitment 2024 Apply for 1664 Apprentice Posts

Railway NCR Apprentice Recruitment 2024

North Central Railway Recruitment: इस बात में कोई दो राय नहीं कि भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे तंत्रों में से एक है जो रिक्रूटमेंट निकालने और नौकरियां देने के मामले में भी सबसे आगे आने वाले विभागों में से एक है। रेलवे ने न केवल भारत के करोड़ों लोगों को सुविधाएं दी है बल्कि लाखों लोगों को नौकरियां देने का काम भी किया है और हाल ही में रेलवे एनसीआर के द्वारा एक नई रिक्रूटमेंट निकाली गई है। जी हां, अगर आप रेलवे एनसीआर में अपरेंटिस के पद पर जाने के लिए तैयारी कर रहे हो तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि हाल ही में रेलवे के द्वारा एनसीआर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट निकाली गई है। अगर आप इस रिक्रूटमेंट के बारे में जानना चाहते हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको ना केवल Railway NCR Apprentice Recruitment 2024 की जानकारी आसान भाषा में देंगे बल्कि साथ में यह भी बताएंगे कि किस तरह से आप इस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Railway NCR Apprentice Recruitment 2024 Notification PDF

भारतीय रेलवे का नाम वर्तमान में दुनिया के उन विभागों में शामिल है जिनके द्वारा सबसे अधिक नौकरियां जारी की जाती है और क्यों की है एक सरकारी विभाग है तो रेलवे में नौकरी लगने पर कोई भी व्यक्ति एक बेहतरीन तनख्वाह की उम्मीद भी कर सकता है। अगर आप किसी ऐसी ही रेलवे रिक्रूटमेंट की राह देख रहे थे जिसमें आप अपरेंटिस के पद पर जा सके तो रेलवे एनसीआर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 आपके लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकती है। रेलवे एनसीआर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट के लिए 2 अगस्त 2024 ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया जाएगा और 1 सितंबर 2024 तक यह ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस रिक्रूटमेंन्ट मे कुंल 1664 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।

North Central Railways Vacancy 2024
NCR Recruitment 2024

Highlights of RRC NCR Apprentice Recruitment 2024

रिक्रूटमेंन्ट का नामRailway NCR Apprentice Recruitment 2024
आवेदन की शुरुआतNotified Soon
आवेदन की आखिरी दिनांकNotified Soon
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ncr.indianrailways.gov.in/

Railway NCR Apprentice Vacancy Exam Date 2024

अगर आप रेलवे एनसीआर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 में भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इससे संबंधित आवश्यक दिनांक को से सचेत रहना होगा। रेलवे एनसीआर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 से संबंधित आवश्यक दिनांके कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदन शुरू किये जाने की दिनांक : Update soon
  • आवेदन शुरू करने के लिए आखिरी दिनांक : Update soon
  • आवेदन फीस भरने के लिए आखिरी दिनांक : Update soon
  • परीक्षा के लिए निर्धारित दिनांक और समय : अभी साफ नहीं
  • रिजल्ट के लिए निर्धारित समय : अभी साफ नहीं

Age Limit

रेलवे एनसीआर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 में एक निश्चित आयु सीमा निर्धारित की गई है जिससे कि इसमें योग्य उम्मीदवारों को भर्ती किया जा सके। रेलवे एनसीआर अप्रेन्टिस भर्ती 2024 में निर्धारित की गई आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है। हरदा तहसील रोमांटिक में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए।

Education Qualification

वर्तमान में निकाली जा रही अन्य सरकारी रिक्रूटमेंट की तरह ही रेलवे एनसीआर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 में कुछ शैक्षणिक योग्यताए निर्धारित की गई है जिससे की योग्य उम्मीदवारों को रिक्रूटमेंट के अंतर्गत भर्ती किया जा सके। Railway NCR Apprentice Bharti 2024 के लिए निर्धारित Education Qualification कुछ इस प्रकार हैं:

  • कक्षा 10वी न्यूनतम 50% नम्बरो के साथ प्राप्त की हुई होनी चाहिए।
  • संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Fees

अगर आप रेलवे एनसीआर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट की फीस के बारे में जानना चाहते हो तो वह कुछ इस प्रकार है:

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 100 रुपये
  • एससी/एसटी : 0 रूपये
  • सभी वर्ग की महिलाओ के लिए : 0 रुपये

Trade and Division wise RRC NCR Apprentice Vacancy Details

Trade Name

Total Post

Trade Name

Total Post

Tech Fitter

335

Tech. Carpenter

11

Tech Welder

13

Tech. Painter

05

Prayagraj Division (Elect. Department) Total 339 Post

Tech Fitter

246

Tech. Carpenter

05

Tech Welder

09

Tech. Crane

08

Tech. Armature Winder

47

Tech. Machinist

15

Tech. Painter

07

Tech. Electrician

02

Jhansi (JHS) Division Total 480 Post

Fitter

286

Mechanic (DLS)

84

Welder (G&E)

11

Carpenter

11

Electrician

88

Total

480

WorkShop Jhansi Total 185 Post

Fitter

85

Machinist

11

Welder

47

Painter

16

MMTM

12

Electrician

11

Stenographer (Hindi)

03

Total

185

Agra (AGC) Division Total 296 Post

Fitter

80

Information & Communication Technology System Maintenance

08

Electrician

125

Plumber

05

Welder

15

Draughtsman (Civil)

05

Machinist

05

Stenographer (English)

04

Carpenter

05

Wireman

13

Painter

05

Mechanic Cum Operator Electronics Communication

15

Health Sanitary Inspector

06

Multimedia & Web Page Designer

05

How to Apply Online to fill Railway NCR Apprentice 2024

रेलवे एनसीआर अप्रेन्टिस रिक्रूटमेंन्ट 2024 में आवेदन करना काफी आसान हैं, इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करें :

NCR Recruitment 2024
NCR Apprentice Recruitment
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ नोटिफिकेशन PDF का सेक्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
North Central Railway Recruitment 2024 Apply Online
NCR Apprentice 2024
  • अब आपके सामने रेलवे के द्वारा निकाली जा रही रिक्रूटमेंट की लिस्ट आ जाएगी जिसमें से आपको Railway NCR Apprentice Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
https://rrcpryj.org/
NCR Apprentice Online Form
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जायेगा, इस पेज पर आपको रिकृतमेंट की पूरी जानकारी मिलेगी और साथ में नीचे की तरफ ऑनलाइन अप्लाई का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने रेलवे एनसीआर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 का ऑनलाइन फॉर्म आ जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको सटीक रूप से बनी होगी।
  • मंत्री बनने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी अपलोड करनी होगी और फॉर्म को फीस भरते हए सबमिट करना होगा।
  • इस तरह से आप आसानी से Railway Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Contact Details

Railway Recruitment Cell,

 North Central Railway,
Balmiki Chauraha Nawab Yusuf Road
Near Balaipur Colony
Civil Lines Prayagraj – 211001

 Phone : 05322223961 (9:30 A.M. To 6:00 P.M.)
 Railway Phone: 23961 (9:30 A.M. To 6:00 P.M.)

 Email : ncr.rrcpryj@gmail.com

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Leave a Comment