प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, Benefits, Eligibility

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023: यह बात हम सभी भली भांति जानते हैं की हमारा देश आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं लेकिन देश में काफी सारी आर्थिक असमानताए भी हैं। ऐसे में जो आर्थिक रूप से मजबूत लोग  प्राप्त करते है वह तो हर तरह की सुविधाएं प्राप्त कर लेते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए यह संभव नहीं हो पाता। आर्थिक रूप से मजबूत लोग आपातकालीन समय के लिए निवेश या बचत करके रखते है लेकिन आर्थिक लोग जो कम आय में काम चलाते हैं वह ऐसा नहीं कर पाते। ऐसे ही लोगो के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 की शुरुआत की गयी हैं। इस लेख में हम आपको ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023’ की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

PM Suraksha Bima Scheme 2023

In India, the government supports the Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) accident insurance programme. The scheme’s primary goal is to make affordable insurance coverage available to as many people as possible, particularly uninsured people. According to this plan, the policyholder would receive an amount insured of Rs. 2 lahks in the event of accidental death or whole and permanent disability and Rs. 1 lakh in the event of permanent partial impairment. This program’s affordable annual premium of Rs. 12 makes it available to members of all social strata. The programme is open to people between the ages of 18 and 70 and is renewed each year.

Any bank or insurance firm that participates in the plan can sign up customers for it. Millions of people have already benefited from the PMSBY, which has widespread coverage throughout the nation. The economically disadvantaged segments of society, who would otherwise not have access to insurance coverage, have benefited especially from the programme. The government’s overall financial inclusion programme, which aims to offer fundamental financial services to all facets of society, includes the PMSBY.

पीएम सुरक्षा बीमा योजना 2023 क्या हैं?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना देश में चलाई जा रही सबसे बड़ी बीमा योजनाओ में से एक है जिसके अंतर्गत देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को काफी कम प्रीमियम पर बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। इस योजना के अंतर्गत मात्र 12 रूपये प्रतिवर्ष के प्रीमियम भुगतान पर बीमा प्राप्त किया जा सकता हैं जिसमे दुर्घटना होने पर एक लाख से लेकर दो लाख रूपये तक का कवर मिल जाता हैं। इस सरकारी योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की आयु एक लोग बीमा करवाकर अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं। योजना से जुड़ने पर बैंक से अपने आप प्रतिवर्ष प्रीमियम काट लिया जाता हैं और दुर्घटना होने पर आसानी से कवर राशि मिल जाती हैं।

Jan-Dhan Se Jan Suraksha Scheme
जन धन से जन सुरक्षा Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Benefits Details in Hindi

Highlights of PM Suraksha Bima Yojana (PMSBY) Details

योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023
किनके द्वारा यह योजना आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
योजना प्रारंभ होने की तारीख वर्ष 2015
किन्हें लाभ प्राप्त होगा देश के गरीब लोग
Official Website https://www.jansuraksha.gov.in/

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 का उद्देश्य क्या हैं?

वर्तमान समय में हमारी देश को एक बढ़ती हुई अर्थवयवस्था मान रहा हैं। पिछले कुछ सालो में भारत दुनिया के कई बड़े और विकसित देशो की अर्थव्यवस्था को भी पीछे छोड़ दिया हैं  काफी ज्यादा आर्थिक असमानता मौजूद हैं। जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं वह काफी कम आय में अपना जीवनयापन करते है तो ऐसे में उन लोगो के लिए आपातकालीन  स्थिति में अपने परिवार की मदद हेतु महंगे बीमा खरीदना भी मुश्किल होता हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 की शुरुआत की गयी हैं। इस योजना का उद्देश्य देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को सस्ते में बीमा प्रदान करना हैं।

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना

Pradhan Mantri Suraksha Bima Scheme का लाभ उठाने के लिए पात्रता

जैसा की हम सभी लोग भली भांति जानते हैं की जब भी किसी सरकार के द्वारा किसी योजना की शुरुआत की जाती है तो उसका लाभ पात्र आवेदकों तक पहुंचाने के लिए कुछ पात्रताओं का निर्धारण भी किया जाता हैं। Pradhan Mantri Suraksha Bima Scheme देश में चल रही सबसे बड़ी बीमा योजना हैं जिसका लाभ उठाने के लिए निर्धारित पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं:

  1. योजना का लाभ केवल स्थायी भारतीय निवासियों को ही दिया जायेगा।
  2. योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए।
  3. पीएम योजना से जुड़ने के लिए आवेदक के पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना जरुरी हैं।
  4. योजना के अंतर्गत 12 माह की प्रीमियम एकमुश्त ली जाएगी।
  5. बैंक अकाउंट बंद होने पर योजना को भी बंद कर दिया जायेगा।
  6. प्रीमियम जमा नहीं करने पर पॉलिसी को रिन्यू नहीं करवाया जा सकेगा।
  7. योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, पत्र और आय प्रमाण पत्र आदि होने चाहिए।

मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना

How to Apply Online to fill PM Suraksha Bima Scheme 2023

जैसा की हम सभी भली भांति जानते हैं की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 वर्तमान समय में देश में चलाई जा रही सबसे बड़ी बीमा योजनाओ में से एक है जिसके अंतर्गत आवेदकों को कम प्रीमियम में एक अच्छा कवर दिया जा रहा हैं। ऐसे में अगर आप प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करके योजना के लिए आवेदन करना होगा:

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ‘फॉर्म्स’ का एक विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना‘ का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फॉर्म online
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फॉर्म कैसे भरे?
  • आपके सामने एप्पलीकेशन फॉर्म  पीडीएफ खुल जाएगी जो आपको डाउनलोड करके  प्रिंट कर लेनी हैं।
  • इसके बाद आपको इस एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सटीक रूप से भरके सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर देनी हैं।
  • इसके बाद आपको अंत में यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 एप्लिकेशन फॉर्म अपने बैंक में जाकर जमा करा देना हैं।
  • इस तरह से आप आसानी से Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और उसके बाद आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और अगर सब कुछ ठीक रहेगा तो आपको योजना से जोड़ दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Apply Link Click Here
PM Modi Yojana List Click Here
PMHelpline Homepage Click Here

Contact Details

National Toll-Free – 1800-180-1111 / 1800-110-001

Leave a Comment