[PMMY] प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 Apply Online

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023 | प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2023 | सरकारी लोन योजना 2023 | PMMY Loan Details in Hindi @mudra.org.in. भारत में केवल जनसंख्या की दृष्टि से बल्कि इकॉनोमी के हिसाब से भी दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक हैम लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था पिछले कुछ सालों से डाउन जा रही हैं। जिसका एक मुख्य कारण यह भी हैं कि हम दुनिया के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर की जगह दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर बनती जा रहे हैं। यानी कि हम दुनिया को जितना प्रोवाइड कर सकटे हैं उतना प्रोवाइड ना करके अधिक से अधिक ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन इसे बदला जा सकता हैं स्वरोजगार की भावना हैं। जो भी युवा देश मे बिजनेस करना चाहता है या फिर अपना स्टार्टअप करना चाहता हैं सरकार भी उसे खुलकर सपोर्ट देती है। अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हो और इसके लिए आपको निवेश की जरूरत हैं तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा सकते हो। इस लेख में हम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 क्या हैं, पात्रता, उद्देश्य और ऑनलाइन आवेदन के विषय मे बात करेंगे।

pradhan mantri mudra yojana details in hindi
pradhan mantri mudra yojana details in hindi

PM Mudra Yojana Application/Registration Form 2023 Short Details

Name of the Scheme Pradhan Mantri Mudra Laon Scheme
Launched By Central Govt of India
Launched Date Launched
Location PAN India
Category Sarkari Yojana
Benefits of this Scheme Every Eligible Person
Official Website https://www.mudra.org.in/

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक बेहतरीन योजना हैं। वर्तमान में आज मेरे को भारत और स्वरोजगार प्राप्त करने की सोच की वजह से ही है योजना काफी लोकप्रिय हो रही है लेकिन यह योजना हाल ही में नहीं बल्कि काफी पहले से चल रही हैं। धन मंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने 2015 में की थी। इस योजना के माध्यम से जो व्यक्ति अपना कारोबार आगे बढ़ाना चाहते हैं या फिर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उन्हें आर्थिक सहायता दी जाती है अर्थात उन्हें लोन प्रोवाइड करवाया जाता हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना वर्तमान में देश में चलाई जा रही सबसे बेहतरीन लोन योजना में से एक है इसके माध्यम से युवाओं को उनका व्यवसाय शुरू करने के लिए या फिर स्टार्टअप करने के लिए बिना कीसे खास सिक्योरिटी के लोन प्रोवाइड कराया जाता है जिससे कि वह बिना झिझक आगे बढ़ सके और उनके साथ अन्य लोगो को भी रोजगार मिल सके। केंद्र सरकार के द्वारा मुद्रा लोन योजना के लिए 3 लाख करोड़ का बजट सेट किया गया है और इस बात में से अब तक 1.75 लाख करोड़ के लोन बाटे भी जा चुके हैं। इस योजना की एक खास बात यह भी हैं कि युवाओं को लम्बे समय की अवधि तक लोन चुकाने की छूट दी जाती हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य

भारत का नाम उन देश में रहता है जहां पर युवाओं की दर बूढ़े व्यक्तियों और बच्चों के मुकाबले अधिक है अर्थात भारत में दुनिया के सबसे अधिक युवा निवास करते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी भारत में बेरोजगारी किधर काम ज्यादा है। बेरोजगारी को कम करने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक स्वरोजगार भी हैं। जब भी कोई युवा व्यक्ति अपना कारोबार आगे बढ़ाया गया फिर अपना नया बिजनेस शुरू करेगा तो इससे केवल उसे ही नही बल्कि अन्य लोगो को भी रोजगार का अवसर प्राप्त होगा जिससे कि देश मे रोजगारी थोड़ी कम होगी। ऐसे में अगर आप अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हो तो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

pradhan mantri mudra loan 2023
pradhan mantri mudra loan 2023

Achievements Under PMMY Since Inception

Participated Bank in PMMY Scheme 2023

  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • j&k बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Beneficiaries List of PMMY Online Registration Yojana 2023

  • सोल प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता
  • माइक्रो  मेनूफैक्चरिंग फॉर्म

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए पात्रता

अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको योजना से जुड़े की पात्रताओं के बारे में पता होना चाहिए। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की है, जो इस प्रकार हैं:

  • इस योजना के अंतगर्त केवल व्यवसाय बढ़ाने के लिए या फिर व्यवसाय शुरू करने के लिए ही लोन दिया जाएगा।
  • लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना आवश्यक है।
  • आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टर साबित नही हुआ हो।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, आवेदन का स्थायी पता, बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण, पिछले तीन सालो की Balance Sheet, Income Tax Returns और Self tax Returns और पासपोर्ट साइज फोटो आदि जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आपको लगता है की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए एक पत्र आवेदक है और आपको है लोन मिल सकता है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना कोई कठिन काम नहीं है। इसके लिए बस आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने हैं:

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाना हैं।
mudra loan yojana in hindi pdf
mudra loan yojana in hindi pdf
pradhan mantri mudra yojana loan application form in hindi
pradhan mantri mudra yojana loan application form in hindi
  • फॉर्म डाउनलोड ही जायेगा
  • अब इस फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारियां सटीक रूप से भरनी हैं। साथ मे सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करने हैं।
  • अब आपका जिस भी बैंक में अकाउंट हैं वह जाकर यह फॉर्म जमा कराना है।
  • To know more about it, Contact to the PMMY Official Toll Free No.
  • इस तरह से आप बिना किसी खास दिक्कत के आसानी से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हो।

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023 PMMY Loan Online Application Form

PMMY Online Registration Form 2023. This scheme has been started by Atmanirbhar Bharat Abhiyan’ or ‘Self-reliant India Scheme’, Government of India which introduces the benefit under the MUDRA Shishu Category. The government provides a lot of facilities to people under this scheme which are –

  1. Relife fund of Rs 1500 crore to all the borrowers of MUDRA Shishu loan.
  2. Under this MUDRA Shishu, the loan category government provides a subsidy for rs 1500 cr.
  3. Through this MUDRA Shishu loan government of t=india provides 2% loan interest to the people or the borrows of the scheme in 12 month period.
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana (PMMY)
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana (PMMY)

PM Mudra Loan Scheme Pradhan Mantri Yojana 2023

This MUDRA yojana is also commonly known as Micro-Units Development and Refinance Agency which is a loan scheme. This MUDRA Loan scheme comes under Pradhan Mantri Mudra Yojana which was launched by PM Narendra Modi or by the central government of India. This has been started to assist those people who are enrolled in micro, small and medium enterprises or businesses. The main objective of this scheme of the central government is to provide funds to the unfunded. Through this scheme, the candidate is liable to get a loan of up to 10 lakh rupees for non-corporate and non-farm sectors or small and micro-enterprises. To avail, the benefits under this scheme candidates can get enrolled in this scheme online by visiting the official website. In this main loan availed contacting banks come under this scheme are-

  1. Commercial banks
  2. Small finance banks
  3. RRB
  4. Co-operative banks
  5. MFIs
  6. NBFCs

Apply Online for PM Mudra Loan Scheme Registration Application 2023 Process

To apply under this scheme of the loan under the government of India candidates need to have a business plan get applicable to get a loan from the government of India under the MUDRA loan facility. A total of 29 banks is assigned by the government of India to avail of the facilities of this scheme. These all the banks are inclusive of rural, public, and private sector banks. To make the application process easy and to make sure of the digitalization in the country government made the application process for this scheme online in which a candidate can enroll themselves and can get the benefit. To get registered under this scheme candidates need to follow some simple steps which are-

  1. The first candidate needs to visit the official website of MUDRA yojana and there they need to find the download from a button on which they need to click.
  2. After doing so the candidate needs to fill all the details carefully in the form without making any mistakes.
  3. After which they need to find a public or commercial sector bank in their area.
  4. After doing so the candidate needs to Finish all the other formalities by the bank to make this process.
  5. Once the process will be done from the bank side then the sanctioning of the loan will happen.

In this scheme, the government has also ensured the eligible business criteria which are-

  1. Self-proprietors
  2. Partnerships
  3. Service sector firms
  4. Micro industries
  5. Repairing shops
  6. Owners of trucks
  7. Foodservice businesses
  8. Vendors (fruits and vegetables)
  9. Micromanufacturing firms

Required Documents for PMMLY 2023

To avail, the benefits of this scheme candidate need to have some documents which are-

  1. Proof of Identity issued by the government of India
  2. Residency proof issued by the state government
  3. Machinery and other items quotations
  4. Recent Passport size photographs
  5. Proof of business identity
  6. Proof of business address

MUDRA Loans can also be availed in some cases which are-

  1. Overdraft facility
  2. Dropline overdraft
  3. Loans for commercial vans, two-wheelers
  4. Loans for purchasing machinery and other resources
  5. Renovation of offices
  6. Loans required for agriculture-related activities

Important Links

Leave a Comment