NVS Recruitment 2022 Exam Date | Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2022 Apply Online | नवोदय विद्यालय भर्ती 2022 in Hindi
नवोदय विद्यालय समिति केंद्र सरकार के अंतगर्त काम करने वाले मानव संसाधन विकास विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाली एक समिति हैं जो समय समय पर विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए और स्टाफ की वृद्धि के लिए रिक्रूटमेंट निकालते रहती है। क्योंकि पदों में नौकरी लगने वाले लोगों को सरकारी नौकरी और अच्छा पे स्केल मिलता है तो ऐसे में इस रिक्रूटमेंट की डिमांड भी रहती है। ऐसे में अगर आप नवोदय विद्यालय समिति में नौकरी करना चाहते हो तो बता दे की हाल ही में समिति के द्वारा NVS Junior Secretariat Assistant Recruitment 2022 निकाली गयी हैं जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे।

Highlights of Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2022 Details
Name of the Post | Junior Secretariat Assistant |
Launched By | नवोदय विद्यालय समिति भर्ती बोर्ड |
Advertisement No | NA |
Apply Online Date | 12/01/2022 |
Last Date | 10/02/2022 |
Official Website | https://navodaya.gov.in/ |
Junior Secretariat Assistant Recruitment 2022 की पूरी जानकारी?
नवोदय विद्यालय समिति मानव संसाधन विकास विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाली एक समिति हैं जिसके द्वारा समय समय पर पदों को भरने के लिए रिक्रूटमेंट निकाली जाती हैं जिसके द्वारा कई युवा आवेदकों को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलता हैं। हाल ही में समिति के द्वारा NVS Assistant Recruitment 2022 निकाली गयी हैं जिसमे कुल 1925 पदों पर आवेदकों को भर्ती की जाएगी।
अगर इन पदों के बारे में बात की जाये तो 1925 पदों में से Assistant Commissioner के 5 पद, Assistant Commissioner (Admin) के 2 पद, Female Staff Nurse के 82 पद, Assistant Section Officer के 10 पद. Audit Assistant के 11 पद, Junior Translation Officer के 4 पद, Junior Engineer (Civil) का 1 पद, Stenographer के 22 पद, Computer Operator के 4 पद, Catering Assistant के 87 पद, Junior Secretariat Assistant (RO Cadre) के 8 पद, Junior Secretariat Assistant (JNV Cadre) के 622 पद, Electrician cum Plumber के 273 पद, Lab Attendant के 142 पद, Mess Helper के 629 पद और MTS के 23 पद शामिल हैं।
NVS Recruitment Exam Date 2022
जैसा ज्ञान सभी जानते हैं कि वर्तमान में निकाली जाने वाली सभी रिक्रूटमेंट में कुछ आवश्यक दिनांक दी जाती है जिनके बारे में पता होना जरूरी होता है जिससे कि समय पर आवेदन किया जा सके। ऐसे में अगर आप NVS Recruitment 2022 में रुचि रखते हो तो आपको इससे संबंधित आवश्यक ध्यान को के बारे में भी पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:
- आवेदन शुरू किये जाने की दिनांक : 12 जनवरी 2022
- आखिरी दिनांक : 10 फरवरी 2022
- आवेदन फ़ीस जमा किए जाने की दिनांक : 10 फरवरी 2022
- एडमिट कार्ड जारी किये जाने की दिनांक : अभी ज्ञात नहीं
- लिखित परीक्षा कब होगी : 09.03.2022 से 11.03.2022
Navodaya Junior Secretariat Assistant Vacancy 2022 Age Limit
जैसा की हम सभी जानते हैं की किसी भी रिक्रूटमेंट में वर्तमान समय में एक ऐज लिमिट भी निर्धारित की जाती हैं और उस ऐज लिमिट के अनुसार ही आवेदकों को पात्रता के अनुसार रिक्रूटमेंट में शामिल किया जाता हैं। ऐसे में अगर आप NVS Junior Secretariat Assistant Recruitment 2022 में रूचि रखते है तो आपको उससे संबंधित ऐज लिमिट के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार हैं:
- Assistant Commissioner : अधिकतम 45 वर्ष
- Assistant Commissioner (Admin) : अधिकतम 45 वर्ष
- Female Staff Nurse : अधिकतम 35 वर्ष
- Assistant Section Officer : 18 से 30 वर्ष
- Audit Assistant : 18 से 30 वर्ष
- Junior Translation Officer : अधिकतम 32 वर्ष
- Junior Engineer (Civil) : अधिकतम 35 वर्ष
- Stenographer : 18 से 27 वर्ष
- Computer Operator : 18 से 30 वर्ष
- Catering Assistant : 18 से 35 वर्ष
- Junior Secretariat Assistant (RO Cadre) : 18 से 27 वर्ष
- Junior Secretariat Assistant (JNV Cadre) : 18 से 27 वर्ष
- Electrician cum Plumber : 18 से 40 वर्ष
- Lab Attendant : 18 से 30 वर्ष
- Mess Helper : 18 से 30 वर्ष
- MTS : 18 से 30 वर्ष
Education Qualification for Navodaya Vidyalaya Recruitment 2022
अगर आप एनवीएस के द्वारा निकाली गयी NVS JSA Recruitment 2022 में शामिल होना चाहते हो तो आपको उससे संबंधित पात्रताओं के बारे में पता होना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- Assistant Commissioner : किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से मास्टर डिग्री प्राप्त की हुई हो।
- Assistant Commissioner : किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हुई हो।
- Female Staff Nurse : किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वी कक्षा प्राप्त की हुई हो।
- Assistant Section Officer : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त की हुई और कम्प्यूटर की नॉलेज हो।
- Audit Assistant : किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की हुई हो।
- Junior Translation Officer : हिंदी और अंग्रेजी के साथ किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथान से मास्टर डिग्री प्राप्त की हुई हो।
- Junior Engineer (Civil) : सिविल इंजीयरिंग का कोर्स या सिविल इंजीयरिंग में 3 साल का डिप्लोमा किया हुआ हो।
- Stenographer : 12वी कक्षा पास की हुई हो और 80 शब्द प्रत्येक मिनट टाइप करने की क्षमता हो।
- Computer Operator : किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से डिग्री ली हुई हो और महत्वपूर्ण कौशल के साथ कम्प्यूटर की नॉलेज हो।
- Catering Assistant : 10वी कक्षा पास की हुई और कैटरिंग में डिप्लोमा किया हुआ हो या फिर 12वी कक्षा होटल मैनेजमेंट और केटरिंग विषय के साथ पास की हो।
- Junior Secretariat Assistant (RO Cadre) : किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वी कक्षा पास की हुई हो और प्रत्येक मिनट में 25 शब्द टाइप करने की क्षमता हो।
- Junior Secretariat Assistant (JNV Cadre) : किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वी कक्षा पास की हुई हो और प्रत्येक मिनट में 25 शब्द टाइप करने की क्षमता हो।
- Electrician cum Plumber : 10वी कक्षा पास की हुई हो, आईटीआई का सर्टिफिकेट हो और न्यूनतम 2 साल का अनुभव हो।
- Lab Attendant : 10वी कक्षा पास की हुई हो और
- Laboratory Technique में डिप्लोमा किया हुआ हो या फिर 12वी कक्षा साइंस स्ट्रीम के साथ पास की हुई हो।
- Mess Helper : 10वी कक्षा पास की हुई हो, मेस में काम करने का 10 साल का अनुभव हो और स्किल टेस्ट में पास होना अनिवार्य हैं।
- MTS : 10वी कक्षा पास की हुई हो।
NVS Jr Secretariat Asst Bharti 2022 Application Fees
जैसा की हम सभी जानते हैं की किसी भी रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए जरूरी हैं की आवेदन फ़ीस भरी जाए तो ऐसे में अगर आप NVS Junior Secretariat Assistant Vacancy 2022 में रूचि रखते हो तो उससे संबंधित आवेदन फ़ीस कुछ इस प्रकार हैं:
- Assistant Commissioner, Assistant Commissioner : 1500 रूपये
- Female Staff Nurse : 1200 रूपये
- Assistant Section Officer, Audit Assistant, Junior Translation Officer: 1000 रूपये
- Junior Engineer (Civil), Stenographer, Computer Operator, Catering Assistant: 1000 रूपये
- Assistant, Junior Secretariat Assistant (HOMO Cadre), Junior Secretariat Assistant (JNV Cadre), Electrician cum Plumber: 1000 रूपये
- Lab Attendant, Mess Helper, Multi-Tasking Staff : 750 रूपये
जानकारी के लिए बता दे की एससी, एसटी, पीएच या एक्स-सर्विसमैन वर्गों के आवेदकों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
How to Apply Online to fill Navodaya Vidhyala Samiti Bharti 2022 Application Form
जैसा की आप सभी भली भांति जानते हैं की वर्तमान में निकाली जाने वाली लगभग सभी रिक्रूटमेंट में आज के समय में ऑनलाइन आवेदन किया जाता हैं तो ऐसे में अगर आप NVS Recruitment 2022 में रूचि रखते हो तो आप इस रिक्रूटमेंट एम् शामिल होने के लिए भी निम्न स्टेप्स फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- वेबसाइट पर आपको एक कैरियर सेक्शन मिलेगा जहां आपको रिक्रूटमेंट की लिस्ट मिलेगी वह देखें।
- आपको वहां Navodaya Vidhyala Samiti Notification 2022 PDF की लिंक मिल जाएगी, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने रिक्रूटमेंट का ऑफिशियल पेज खुलेगा जिसमें नीचे की तरफ ऑनलाइन आवेदन की लिंक होगी, उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको सभी जानकारी सटीक रूप से भरनी हैं।

- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सटीक रूप से भरने के बाद सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
- i. Photograph Image:
- The photograph must be a recent passport size color picture on a light background (not older than 03 months).
- Look straight at the camera with a relaxed face.
- The size of the scanned image should be up to 100 kb in jpg/ jpeg format only.
- ii. Signature Image:
- The applicant has to sign on white paper with a Black ink pen.
- The signature must be signed only by the applicant and not by any other person.
- Please scan the signature area only and not the entire page.
- The size of the file should be upto 30kb in Jpg/jpeg format only.
- i. Photograph Image:
- इसके बाद अंत में एप्लीकेशन फीस भरते हुए फॉर्म सबमिट कर दें।
- इस तरह से आप आसानी से एनवीएस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Helpline No
- 022-61306274 from 10 AM to 5 PM on working days.