JEE Syllabus 2023 in Hindi PDF Download | JEE Advanced Syllabus 2023 Mains and Prelims PDF | जॉइंट एंट्रेंस एक्सामिनेशन Syllabus Download
जॉइंट एंट्रेंस एक्सामिनेशन अर्थात JEE की परीक्षा भारत में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी परीक्षाओ में शामिल है जिसमे हर साल लाखो की संख्या में छात्र भाग लेते हैं। JEE भारत की सबसे कॉम्पिटिटिव परीक्षाओ में शामिल हैं। अगर आप JEE की परीक्षा में शामिल होना चाहते हो तो आपको इसके सिलेबस के बारे में भी पता होना चाहिए जिससे की आप सबसे बड़ी कॉम्पिटिटिव परीक्षाओ में शामिल इस परीक्षा में भाग ले सको। अगर आप JEE में भाग लेना चाह रहे हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको JEE Syllabus 2023 PDF Download in Hindi के बारे में बताएँगे।

Highlights of JEE Exam 2023 Details in Hindi
Name of the Organization | JEE Syllabus 2023 |
Launched By | Joint Entrance Examination (JEE) organization |
Apply Online Date | Update Soon |
Last Date | Update Soon |
Official Website | https://jeemain.nta.nic.in/ |
JEE Syllabus 2023 PDF Download in Hindi
यह बात हम सभी भली भांति जानते हैं की JEE भारत की सबसे बड़ी और कॉम्पिटिटिव परीक्षाओ में से एक है तो ऐसे में अगर आप JEE Syllabus 2023 PDF Download in Hindi में भाग लेना चाहते है तो आपको इसके सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए जिससे की आपको परीक्षा के लिए तैयार करने में आसानी रहे। ऐसे में अगर आप JEE Syllabus 2023 in Hindi जानना चाहते है तो उसकी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी। दरअसल आपको इस सिलेबस में मैथ्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री सब्जेक्ट्स पढ़ने है और इन सब्जेक्ट्स में क्या क्या कवर करना हैं, उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैं:
JEE Main Physics Syllabus 2023
अगर आप JEE की तैयारी कर रहे हो तो फिजिक्स एक महत्वपूर्ण विषय हैं जिसमे कई मुख्य टॉपिक आपको कवर करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- Physics and measurement
- Rotational motion
- Thermodynamics
- Kinematics
- Work, energy, and power
- Properties of solids and liquids
- Gravitation
- Laws of motion
- Oscillations and waves
- Electronic devices
- Kinetic theory of gases
- Current electricity
- Communication systems
- Electromagnetic induction and alternating Currents
- Magnetic effects of current and magnetism
- Optics
- Electromagnetic waves
- Atoms and nuclei
- Electrostatics
- Dual nature of matter and radiation
- Section B
- Experimental Skills
Chemistry JEE Main Syllabus 2023
अगर आप JEE की तैयारी कर रहे हो तो केमेस्ट्री एक महत्वपूर्ण विषय हैं जिसमे कई मुख्य टॉपिक आपको कवर करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- Some basic concepts in chemistry
- States of matter
- Atomic structure
- Chemical bonding and molecular structure
- Chemical thermodynamics
- Solutions
- Equilibrium
- Redox reactions and electrochemistry
- Chemical kinetics
- Surface
JEE Mains 2023 Syllabus for Organic Chemistry
अगर आप JEE की तैयारी कर रहे हो तो ऑर्गनिक केमेस्ट्री एक महत्वपूर्ण विषय हैं जिसमे कई मुख्य टॉपिक आपको कवर करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- Purification and characterization of organic
- compounds
- Hydrocarbons
- Principles related to practical chemistry
- Organic compounds containing halogens
- Chemistry in everyday life
- Organic compounds containing oxygen
- Organic compounds containing nitrogen
- Polymers
- Some basic principles of organic chemistry
- Biomolecules
JEE Mains Syllabus 2023 for Inorganic Chemistry
अगर आप JEE की तैयारी कर रहे हो तो इनऑर्गनिक केमेस्ट्री एक महत्वपूर्ण विषय हैं जिसमे कई मुख्य टॉपिक आपको कवर करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- Classification of elements and periodicity in
- properties
- Hydrogen
- Block elements (alkali and alkaline earth metals)
- P Block elements group 13 to group 18 elements
- d- and f – block elements
- Co-ordination compounds
- Environmental chemistry
- General principles and processes of isolation of metals
JEE Main Mathematics Syllabus 2023
अगर आप JEE की तैयारी कर रहे हो तो मेथेमेटिक्स केमेस्ट्री एक महत्वपूर्ण विषय हैं जिसमे कई मुख्य टॉपिक आपको कवर करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- Complex numbers and quadratic equations
- Matrices and determinants
- Sets, relations, and functions
- Mathematical induction
- Permutations and combinations
- Mathematical reasoning
- Limit, continuity, and differentiability
- Integral calculus
- Three-dimensional geometry
- Differential equations
- Binomial theorem and its simple applications
- Sequence and Series
- Vector algebra
- Statistics and probability
- Trigonometry
- Coordinate geometry
JEE Main 2023 Exam Pattern
अगर आप JEE Main 2023 की तयारी कर रहे हो तो यह जरुरी हैं की आपको इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में पता हो जिससे की आप आसानी से परीक्षा में भाग ले सके और उसे पास करने में आपको सहायता करने में मदद मिले। अब अगर बात की जाये JEE Main 2023 Exam Pattern की तो वह कुछ इस प्रकार हैं:
Paper 1 :
- एग्जाम मोड : कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट
- एग्जाम ड्यूरेशन : 3 घंटे
- विकलाँग लोगो के लिए एग्जाम ड्यूरेशन : 4 घंटे
- सब्जेक्ट : फिजक्स, केमेस्ट्री, मेथेमेटिक्स
- कुल प्रश्न : 90
- क्यूशन टाइप : ऑब्जेक्टिव और नुम्बरिक क्यूश्चन
- मार्किंग स्किम : प्रत्येक सही एमसीक्यू के लिए 4 नम्बर मिलेंगे और 1 नंबर कटेगा। नंबरीक वैल्यू के लिए 4 नंबर मिलेंगे और गलत होने पर 0 मार्क्स काटे जायेंगे।
- अधिकतम मार्क्स : 300
- पेपर का माध्यम : हिंदी और अंग्रेजी
Paper 2 :
- एक्सामिनेशन मोड : कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट
- एक्सामिनेशन की भाषा : हिंदी और अंग्रेजी
- परीक्षा का समय : 3 घंटे
- सेक्शंस के नंबर : बीआर्क में Mathematics, Aptitude test और Drawing test तो वही B.Plan में Mathematics, Aptitude test और Planning test आदि।
- क्यूश्चन के प्रकार : मेथेमेटिक्स में चॉइस और नंबरीक वैल्यू के क्यूश्चन, एप्टीट्यूड में मल्टीप्ल चॉइस क्यूश्चन, ड्राइंग में ड्राइंग एप्टीट्यूड, बी प्लानिंग में सभी सेक्शन में विभिन्न प्रकार के क्यूशन
- कितने क्यूश्चन होंगे: बीआर्क में 77 प्रश्न और बीप्लान में 100 प्रश्न
- टोटल मार्क्स : 400
- मार्किंग स्किम : एमसीक्यूस में प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 प्रश्न और गलत जवाब पर एक नंबर कटेगा, नंबरीक वैल्यू वाले जवाब के सही होने पर 4 नंबर और ड्राइंग टेस्ट में 100 प्रश्नो में से 2 का मूल्यांकन होगा।
- तो कुछ इस तरह का होगा JEE Syllabus 2023 PDF Download in Hindi और JEE Main 2023 Exam Pattern! उम्मीद हैं की यह लेख आपके लिए फायदेमंद और ज्ञानवर्धक साबित होगा।