इंदिरा गाँधी पेंशन योजना 2023 Indira Gandhi Pension Scheme Details in Hindi

इंदिरा गाँधी पेंशन योजना 2023

इंदिरा गाँधी पेंशन योजना 2023: हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े देशो में शामिल है जिसकी इकोनॉमी भी सबसे बड़ी है लेकिन देश में करोड़ो ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर असहाय लोग रहते है जिन्हे आर्थिक सहायता की जरूरत है जिनमे वृद्धजन, विधवा महिकाये और विकलांग लोग शामिल है और ऐसे ही लोगो के लिए इंदिरा गाँधी 2023 चलाई जा रही हैं। Indira Gandhi Pension Yojana देश में चल रही सबसे बड़ी योजनाओ में से एक है जिसका लाभ लाखो लोगो को मिल रहा हैं। इस लेख में हम आपको इंदिरा गाँधी पेंशन योजना 2023 की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं।

Indira Gandhi Pension Yojana
Indira Gandhi Pension Yojana (IGPY) NSAP Scheme

Highlights of Indira Gandhi Pension Scheme 2023 Online Form Details

योजना का पूरा नाम इंदिरा गाँधी पेंशन योजना 2023
किनके द्वारा यह योजना आरंभ की गई केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा
योजना प्रारंभ होने की तारीख अभी ज्ञात नहीं
किन्हें लाभ प्राप्त होगा विकलांगो को
Official Website https://nsap.nic.in/

इंदिरा गाँधी पेंशन योजना 2023 क्या हैं?

वैसे तो हमारा देश दुनिया अर्थव्यवस्थाओं में से एक है लेकिन देश में आर्थिक विभिन्नता भी काफी ज्यादा है जिसकी वजह से देश में काफी सरे ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर लगो भी है जिन्हे सामान्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता। कई लोग ऐसी स्थति में होते है जिसमे वह कार्य नहीं कर सकते और ऐसे लोगो को सुविधाएं सरकार करती हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध लोग, विधवा महिलाये और विकलांग लोग इस श्रेणी में आते हैं। इन लोगो को सरकार विभिन्न योजनाओ के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिनमे इंदिरा गाँधी पेंशन योजना भी हैं।

इंदिरा गाँधी पेंशन योजना वर्तमान में देश में चलाई जा रही सबसे बड़ी और बेहतर योजनाओ में से एक है जिसका लाभ देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर असहाय वृद्ध लोग, विकलांग लोग और विधवा महिलाओ आदि को मिलता हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक आसानी से घर बैठे हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं और लाभार्थी बनने के बाद सर्कार की तरफ से पेंशन प्राप्त करना शुरू कर सकता हैं।

Indira Gandhi Pension Yojana Application Form 2023 

आईजीपे योजना 2023 को तीन योजना के अंतर्गत बांटा गया है जिसमें से पहली योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना है जिसके अंतर्गत देश में रहने वाला आर्थिक रूप से कमजोर असहाय वृद्ध लोगों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। दूसरी योजना इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना है जिसका लाभ देश में रहने वाली असहाय विधवा महिलाओं को मिलेगा। तीसरी योजना इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन योजना है जिसका लाभ देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर असहाय विकलांग लोगो को दिया जायेगा।

इंदिरा गांधी पेंशन योजना 2023 का उद्देश्य क्या हैं?

Indira Gandhi Pension Scheme, वर्तमान समय में देश में चलाई जा रही सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाओ में से एक है जिसका लाभ देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर असहाय लोगो को दिया जाता हैं जिसमे विकलांग और वृद्ध लोगो के साथ बेरोजगार विधवा महिलाए भी शामिल हैं। इंदिरा गाँधी पेंशन का योजना 2023 के उद्देश्य की बात की जाये तो योजना का उद्देश्य देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर असहाय लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करना हैं।

इंदिरा गाँधी पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता

जैसा की हम सभी जानते हैं की केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई किसी योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रताए तय की जाती है और पात्रताओ के अनुसार ही आवेदकों को योजना का लाभ दिया जाता है। अगर बात की जाए इंदिरा गांधी पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित पात्रताओं की तो वह कुछ इस प्रकार हैं:

  • योजना का लाभ उठाने के लिए वृद्ध आवेदक की उम्र 60 वर्ष किया है उससे अधिक होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए विधवा महिलाओं की उम्र कम से कम 40 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए।
  • इंदिरा गांधी पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए विकलांगों को 80% या उससे अधिक विकलांग होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ केवल स्थाई भारतीय नागरिकों को ही दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ही है।
  • Indira Gandhi Pension Scheme का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पते का सबूत, आय प्रमाण पत्र आदि के साथ मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए।

How to Apply Online to fill Indira Gandhi Pension Yojana 2023

इंदिरा गांधी पेंशन योजना 2023 के लिए वर्तमान में ऑनलाइन पोर्टल बनाया जा रहा है जिससे योजना के लिए आवेदन भी किया जा सकेगा लेकिन फिलहाल योजना के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको पंचायत और जिला स्तर के कार्यालय में जाकर सम्पर्क करना होगा। वहां से आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें मांगी गयी सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरके उस फॉर्म को सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपियों सहित जमा करवानी होगी। इसके बाद आपके एडं की जाँच करके आपको योजना से जोड़ दिया जायेगा।

Contact Address

NSAP Division

Name & Designation Office Phone Email
Dr. N Srinivas Rao, Economic Adviser 011-23386411 srinivas[dot]rn[at]nic[dot]in
Shri Yash Pal, DS 011-23070129 yash[dot]pal[dot]dopt[at]nic[dot]in
Shri Kapil Meena, SO (NSAP) 011-24360554 kapil[dot]meena[at]nic[dot]in

NIC Contact Details

Name & Designation Office Phone Email
Shri. D.C. Misra, Deputy Director General(DDG) 011-24360563
Mrs. Madhuri Sharma, DDG & HoD 011-23097055 hoddrd-nic[at]nic[dot]in
Shri. Brijesh Srivastava, Technical Director brijesh[dot]srivastava[at]nic[dot]in
Mrs Deepika Agarwal, Scientist B/System Analyst deepika[dot]agarwal[at]nic[dot]in

Address

Department of Rural Development

National Social Assistance Programme Division

Krishi Bhawan, Dr. Rajendra Prasad Marg, New Delhi – 110114

  • 1800-111-555
  • mis-nsap[at]nic[dot]in
  • https://servicedesk.nic.in
Apply Link Click Here
PM Modi Yojana List Click Here
PMHelpline Homepage Click Here

 

Leave a Comment