Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2023 Apply Online
गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023 | Gargi Puraskar Yojana 2023 Online Application Form Documents, Eligibility, Result | Apply Online for Gargi Puraskar Online Form 2023 Last Date of Registration @rajsanskrit.nic.in. हमारा देश भारत दुनिया के तेजी से आगे बढ़ते हुए देशों में चाहिए थे लेकिन उसके बावजूद भी यहां पर काफी सारी कुप्रथा के कारण आज भी कर लो अभिभावक लड़कों की शिक्षा पर लड़कियों के मुकाबले अधिक ध्यान देते हैं और इस वजह से जो अवसर लड़कियों को प्राप्त हो सकते थे वह आज भी नहीं होते। वैसे तो अब भारतीय लड़कियां व महिलाएं काफी उच्च स्तर पर पहुंच रही है और बड़े-बड़े पदों पर अपना नाम दर्ज कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी आप भी लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने की जरूरत है और इसके लिए कई सारे प्रोग्राम या फिर कहा जाए तो योजनाएं भी चलाई जा रही है। छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए ‘गार्गी पुरस्कार योजना’ (Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2023) चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत छात्राओं को पढ़ने के लिए और पढ़ाई में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस लेख में हम गार्गी पुरस्कार योजना के बारे मे बात करेंगे और ‘गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023 प्रोसेस’ के विषय मे भी जानेंगे।
Rajasthan Gargi Puruskar Yojana 2023
Rajasthan Gargi Puruskar Yojana is a scheme launched by the Rajasthan Government with an aim to encourage the education of girls in the state. The scheme was launched in the year 2019-20, and it provides scholarships to girls studying in government schools from Class 1 to Class 12. The scheme aims to promote education among girls and to empower them to become self-reliant. Under the scheme, eligible students can receive a scholarship of up to Rs. 5,000 per year. To be eligible for the Rajasthan Gargi Puruskar Yojana, the applicant must be a resident of Rajasthan and must be studying in a government school. The scholarship amount varies based on the class in which the student is studying. Girls studying in Class 1 to Class 5 are eligible for a scholarship of Rs. 2,500 per year, while those studying in Class 6 to Class 8 are eligible for a scholarship of Rs. 3,000 per year. Girls studying in Class 9 to Class 12 are eligible for a scholarship of Rs. 5,000 per year. The scheme is a great opportunity for girls to receive financial assistance to continue their education and become independent individuals.
Rajasthan Gargi Puruskar Scheme 2023
The last date to apply for the Rajasthan Gargi Puruskar Yojana for the academic year 2023-24 has not been announced yet. However, based on previous years’ trends, it is expected that the last date to apply for the scheme will be in the month of June or July. Interested applicants can keep a check on the official website of the Rajasthan Government to get the latest updates on the scheme. To apply for the scheme, the applicant needs to submit the application form along with the required documents such as a copy of the mark sheet, residence proof, and an Aadhaar card. The application form can be downloaded from the official website of the Rajasthan Government. The scheme has been highly successful in promoting girls’ education in the state, and thousands of girls have benefited from the scheme since its launch. The Rajasthan Government has taken a great step in promoting education among girls and empowering them to achieve their dreams.

Gargi Puraskar Online Form 2023 Last Date in Rajasthan
Name of the Sarkari Yojana | गार्गी पुरस्कार योजना 2023 |
Department/Ministry | Rajasthan Education Board |
Launched By | राजस्थान सरकार द्वारा |
Launched Date | Scheme Activated |
Beneficiary | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वी तथा 12 वी छात्राये |
Post Category | Sarkari Yojana 2023 |
Official Website | http://rajsanskrit.nic.in/ |

गार्गी पुरस्कार योजना क्या है? Rajasthan Gargi Puraskar Yojana
छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान के राज्य सरकार के द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली छात्रा जब दसवीं कक्षा में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करती है तो उसे राज्य सरकार की तरफ से अगली कक्षा में आने पर ₹3000 की प्रोत्साहन राशि और 12वीं कक्षा में जब छात्रा 75% अंक प्राप्त करती है तो उसे आगे की पढ़ाई करने के लिए ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। काफी सारे अभिभावक अपनी बेटियों को केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ाना ही उचित समझते हैं लेकिन इस योजना जे माध्यम से उन्हें अपनी बेटी को आगे पढ़ाने के लिए प्रोत्साहन के साथ आर्थिक सहायता भी मिलेगी।
राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाली जितनी भी छात्राओं ने दसवीं और 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्राओं को योजना के लिए आवेदन करना होगा। पहले इस योजना के लिए छात्राओं को ऑफ़लाइन आवेदन करना होता था जिसकी प्रोसेस काफी लंबी थी लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। दरअसल राज्य सरकार की तरफ से ऐसा ऑनलाइन पोर्टल पेश किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी छात्रा आसानी से योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। हाल ही में 18 जनवरी से इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य क्या है?
गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक बेहतरीन योजनाएं जिसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। आज भी देश में काफी सारे से पुरानी सोच के अभिभावक है जो सोचते हैं कि बेटियों को पढ़ाने का मतलब सिर्फ पैसा व्यर्थ करना हैं। ऐसे में छात्राओं की शिक्षा के लिए काफी पैसा खर्च करती है और विभिन्न योजना चलाती है। ना केवल छात्राओं को अधिक अंक लाने के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं बल्कि उनके अभिभावकों को उनको बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। गार्गी पुरस्कार योजना भी इन योजनाओं में से एक है। इस योजना का लक्ष्य बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देना है।
गार्गी पुरस्कार योजना के लिए पात्रता
राजस्थान राज्य में रहने वाले सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों मध्यमवर्गीय परिवार की छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकती है। योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है, जो इस प्रकार है:
- आवेदक राजस्थान की स्थाई नागरिक होनी चाहिए।
- योजना का लाभ छात्रों को मिलेगा जिनके 10वीं और 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक आए होंगे।
- सभी वर्गों की छात्राएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए एलिजिबल है।
- छात्राओं के पास स्कूल से प्राप्त प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- आवेदन के लिए छात्राओं के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण आदि जरूरी दस्तावेजो के साथ मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए।
राजस्थान संपर्क पोर्टल 2023 शिकायत, स्टेटस
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Gargi Puraskar Online Form 2023
राजस्थान के राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं योजना के माध्यम से छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना के माध्यम से अभिभावकों को भी अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/ पर जाना होगा।
- Download Gargi Puraskar Scheme Guidelines.
- Download Gargi Puraskar Yojana Application Form.

- होमपेज पर आपको ‘गार्गी पुरुस्कार‘ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहा आपसे कुछ बेसिक जानकारिया मांगी जाएगी। जो जानकारिया मांगी गई हैं उसे भरे और ‘प्रमाणीकरण करे‘ के लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने Gargi Puraskar Yojana Online Form (Registration Form) खुलेगा, इसमे जो भी जानकारिया मांगी गई हैं वो भरे।
- मांगे जा रहे सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

- You can take a Print out of Gargi Puraskar in PDF for future use.

- Candidates check Your Gargi Puraskar Status 2023 by the given link.

- You can contact us at [email protected] or +91-6376248644 to know more about it.
- इस तरह से आप आसानी से घर बैठे हुए गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Laptop Vitran Yojana 2023
Official Link | Click Here |
Rajasthan SSO Id Registration | Click Here |
PMHelpline Homepage | Click Here |