ECL Mining Sirdar Recruitment 2023 Last Date, Apply Online for 309 Posts

ECL Mining Sirdar Recruitment 2023 | Eastern Coalfields Limited Recruitment 2023 | Mining Sirdar Application Form 2023 Details in Hindi

ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड देश के उन विभागों या फिर कहा जाए तो सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले उन संस्थाओं में से एक है जिसके द्वारा समय-समय पर रिक्त पदों को भरने के लिए और स्टाफ वृद्धि हेतु रिक्रूटमेंट निकाली जाती है जिसके चलते कई लोगों को नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

काफी सारे लोग ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा निकाले जाने वाली रिक्रूटमेंट का इंतजार करते रहते हैं और अगर आप भी उन्हीं में से एक हो तो जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ECL Mining Sirdar Recruitment 2023 निकाली गयी हैं जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे।

ECL Mining Sirdar Recruitment 2023
Eastern Coalfields Limited Recruitment Apply Online

Highlights of ECL Recruitment 2023 Notification, Details in Hindi

Name of the Post ECL Mining Sirdar Recruitment 2023
Launched By Mining Sirdar
Advertisement No Ref No;ECL/CMD/Recruit./MS-22/36/665
Apply Online Date Update soon
Last Date Update soon
Official Website http://www.easterncoal.gov.in/

ECL Mining Sirdar Recruitment 2023

ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली एक लोकप्रिय कॉल प्रोड्यूसर है जो पश्चिम बंगाल और झारखंड में मौजूद कोयले की खानों को ऑपरेट करती है और इस विभाग या फिर कहा जाए तो संस्था के द्वारा समय-समय पर व्यक्तियों को पूरा करने के लिए और स्टाफ की वृद्धि हेतु रिक्रूटमेंट निकाली जाती है। विभिन्न पदों पर रिक्रूटमेंट निकाले जाने के कारण कई तरह के एजुकेशन बैकग्राउंड से आने वाले लोगों को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलता है।

ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड Recruitment 2023

बता दे की हाल ही में संस्था के द्वारा ECL Mining Sirdar Recruitment 2023 निकाली गई है। ECL Mining Sirdar Recruitment 2023 के अंतगर्त ECL Mining Sirdar T & S Gr. ‘C’ के पदों पर करीब 309 आवेदकों को नौकरी प्राप्त करने का मौका दिया जाएगा तो ऐसे में अगर आप इन पदों में रुचि रखते हैं तो आसानी से घर बैठे हुए ईसीएल माइनिंग सिरदर रिक्रूटमेंट 2023 के अंतर्गत आवेदन करके नौकरी प्राप्त करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं।

ECL Recruitment 2023 for Mining Sirdar Post

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दिनांक निर्धारित होती है तो ऐसे में अगर आप ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के द्वारा निकाली जाने वाली रिक्रूटमेंट का भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इससे संबंधित आवश्यक दिनांकों के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदन शुरू किए जाने के दिनांक : Update soon
  • आवेदन करने के लिए आखिरी दिनांक : Update soon

Age Limit

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में एक एज लिमिट अर्थात आयु सीमा निर्धारित होती है जिसके अनुसार जो आवेदक पात्र होते हैं उन्हें रिक्रूटमेंट में शामिल होने का मौका दिया जाता है। ऐसे में अगर आप ECL Mining Sirdar Recruitment 2023 में रुचि रखते हैं तो आपको इससे संबंधित आयु सीमा के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष

Education Qualification

वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में एक शैक्षणिक योग्यता अर्थात एजुकेशन क्वालिफिकेशन निर्धारित होती है जिसके अनुसार जो आवेदक पात्र होते हैं उन्हें नौकरी प्राप्त करने का मौका दिया जाता है तो ऐसे में अगर आप ECL Mining Sirdar Recruitment 2023 में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इससे संबंधित एजुकेशन के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदक ने माइनिंग इंजीनियरिंग और वैलिड गैस टेस्टिंग में डिप्लोमा या फिर इंजीनियरिंग किया हुआ हो।
  • या फिर आवेदक ने 12वीं कक्षा पास करके माइनिंग सिरदर शिप सर्टिफिकेट ले रखा हो।
  • आवेदक के पास फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

Application Fees

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए एक एप्लीकेशन फीस देनी होती है तो ऐसे में अगर आप ECL Mining Sirdar Recruitment 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए निर्धारित एप्लीकेशन फीस आवेदन के समय देनी होगी जो कुछ इस प्रकार है:

  • जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए: 1000 रूपये
  • एससी/एसटी और एक्स-सर्विसमैन के लिए: निशुल्क

Required Documents

  • E-Mail ID
  • Mobile No.
  • Personal and Educational qualification details
  • Scanned Copy of Matriculation(X) & XII class Mark sheets/diploma/degree Marksheets
  • Scanned Copy of valid Cast Certificate OBC(NCL)/SC/ST candidates and Income Certificates for EWS candidates (if Applicable)
  • Applicants submit Scanned Copy of Ex-Servicemen Certificates (if Applicable)
  • Scanned Copy of competency certificate of Mining Sirdar/Overman, Gas testing & First Aid certificate (in JPG format).
  • Details of Debit Card/Credit Card/Net Banking for making application fee (Fee is exempted for SC/ST, Ex-serviceman, and Women Candidate).
  • Scanned Copy of Recent Photograph (not more than 3 weeks old in jpg/jpeg format)
  • Scanned Copy of Signature with Black ink pen (in jpg/jpeg format)

How to Apply Online to fill ECL Recruitment 2023 Application Form

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में एक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निर्धारित होती है तो ऐसे में अगर आप ECL Vacancy 2023 में रुचि रखते हैं तो इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो करके आसानी से घर बैठे हुए ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की अधिकारी रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपको वहां ECL Recruitment 2023 की नोटिफिकेशन लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपको एक आवेदन लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां सटीक रूप से सभी रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस भरते हुए Govt Jobs फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस तरह से आप आसानी से कर बैठे हुए ECL Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Contact Address & Helpline No

Eastern Coalfields Limited (A Subsidiary of Coal India Limited)

Office of the Chairman-Cum-Managing Director,

Sanctoria, PO: Dishergarh,

Dist. Burdwan. West Bengal – 713333.

Office of the General Manager (P&IR).

CIN-U10101WB1975GOI030295.

Telefax- 0341-2523586.

Phone: +919513166169

Leave a Comment