CGPSC Recruitment 2024 Notification, Apply Online for 595 Posts

CGPSC Professor Recruitment

CGPSC Recruitment: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन वर्तमान में राज्य के उन विभागों में से एक है जो सबसे अधिक सरकारी नौकरी निकालता है और हाल ही में सीजीपीएससी अर्थात छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा प्रोफेसर रिक्रूटमेंट निकाली गई हैं। ऑफिसर का पद एक ऐसा पद होता है जो न केवल सम्मानीय होता है बल्कि एक बेहतरीन पे स्केल भी प्रदान करता है तो ऐसे में जो लोग एक सम्माननीय सरकारी प्रोफेसर बनना चाहता है और बेहतरीन सैलरी प्राप्त होना चाहता है वह सीजीपीएससी के द्वारा निकाले जाने वाली प्रोफेसर रिक्रूटमेंट में भाग लेने की कोशिश जरूर करता हैं। हाल ही में सीजीबीएसई के द्वारा निकाली गई प्रोफेसर रिक्रूटमेंट के द्वारा राज्य में करीब 595 कैंडिडेट्स को प्रोफेसर के पदों पर भर्ती किया जाएगा। तो अगर आप इस रिक्रूटमेंट में रुचि रखते हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको CGPSC Professor Recruitment 2024 की पूरी जानकारी आसान भाषा मे देंगे।

CGPSC Professor Recruitment
CGPSC Professor Vacancy

CGPSC Professor Recruitment 2024 Notification Details

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा निकाली गई प्रोफेसर रिक्रूटमेंट में 595 कैंडिडेट्स को भर्ती किया जा रहा है जिनमें से 256 जनरल, 83 ओबीसी, 71 एससी और 185 एसटी वर्गो से होंगे। सीजीपीएससी के द्वारा निकाली गई इस रिक्रूटमेंट में करीब 30 विषयों के प्रोफेसर को रायपुर एंड हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए भर्ती किया जाएगा। 31 से 45 वर्ष तक के सभी एलिजिबल कैंडीडेट्स रिक्रूटमेंट में आसानी से आवेदन कर सकेंगे। हिंदी, अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनामी, सोशियोलॉजी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, फिजिक्स जैसे कई सब्जेक्ट के लिए विभिन्न प्रोफेसर कैंडिडेट को हायर किया जाएगा।

Post wise CGPSC Vacancy 2024

Subject Name

Total Post

Subject Name

Total Post

Hindi

64

English

30

Political Science

75

Economics

51

Sociology

57

History

29

Geography

29

Physics

20

Math

35

Chemistry

50

Botany

30

Zoology

26

Computer Science

01

Computer Application

01

Gycrobiology

02

Biotechnology

02

Geology

03

Military Science

01

Commerce

57

Law

01

Home Science

07

Sanskrit

07

Ancient Indian History

01

Public Administrator

02

Anthropology

02

Philosophy

01

Psychology

06

Vedas

01

Astrology

01

Information Technology

03

CGPSC Professor Vacancy Exam Date 2024

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा निकाली गई प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2024 में भाग लेने के लिए आपको इससे संबंधित आवश्यक दिनांकों के बारे में पता होना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदन शुरू किए जाने के दिनांक : अभी साफ नहीं
  • आवेदन करने के लिए आखिरी दिनांक : अभी साफ नहीं
  • आवेदन फीस भरने के लिए आखिरी दिनांक : अभी साफ नहीं
  • करेक्शन के लिए निर्धारित समय : अभी साफ नहीं
  • परीक्षा दिनांक : अभी साफ नहीं
  • एडमिट कार्ड जारी किए जाने की दिनांक : अभी साफ नहीं

Age Limit

किसी भी रिक्रूटमेंट में आज के समय में जो कि सबसे पहले देखी जाती है वह एज लिमिट अर्थात आयु सीमा होती हैं। अगर आप सीजीपीएससी प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2024 में रुचि रखना है तो बता दे कि इसके लिए निर्धारित आयु सीमा कुछ इस प्रकार है:

  • न्यूनतम आयु: 31 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 45 वर्ष

बता दें कि इस रिक्रूटमेंट में आरक्षण प्राप्त वर्गों को आयु सीमा में कुछ विशेष छूट दी जाएगी।

Education Qualification

किसी भी रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए वर्तमान समय में कुछ शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की जाती है जिससे कि योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के लिए भर्ती किया जा सके। सीजीबीएसई प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2024 में अगर आप आवेदन करना चाहते हो तो उसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताए कुछ इस प्रकार है:

  • संबंधित विषय की पीएचडी डिग्री होनी चाहिए।
  • 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए

Application Fees

किसी भी अन्य सरकारी रिक्रूटमेंट की तरह सीजीपीएससी प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2024 में भी आपको आवेदन करने के लिए एक निर्धारित एप्लीकेशन फीस अदा करनी होगी, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • जनरल/ दूसरे राज्य : 400 रुपये
  • एससी/ एसटी/ ओबीसी : 300 रुपये

How to Apply Online to fill CGPSC Professor Application Form 2024

प्रोफेसर के पद पर नौकरी करना वाकई में सम्मानिय होता है और इस पद पर नौकरी करने पर आपको काफी अच्छी पे स्केल के साथ तनख्वाह भी मिलती है तो अगर आप सीजीपीएससी प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  1. सबसे पहले सीजीपीएससी की आधिकारिक करियर वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट के सेक्शन में आपको प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2024 की नोटिफिकेशन लिंक दिखेगी, उस पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें रिक्रूटमेंट की पूरी जानकारी होगी और नीचे की तरफ ऑनलाइन अप्लाई की लिंक होगी, उस पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद आपके सामने रिक्रूटमेंट का ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी भरे और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  5. अंत में एप्लीकेशन फीस भर के फॉर्म को सबमिट कर दे।
  6. इस तरह से आप आसानी से CGPSC Professor Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

 

Leave a Comment