यूपी बेरोजगारी भत्ता 2023
Uttar Pradesh SewaYojan Berojgari Bhatta Online Registration 2023 Last Date, Eligibility @sewayojana.up.nic.in. UP Berojgari Bhatta Online Registration 2023. उत्तर प्रदेश में रह रहे बेरोजगारी छात्रों के लिए सुनेहरा अवसर आखिकार आ ही गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश राज्य के अंदर यूपी बेरोजगारी भत्ता 2023 योजना को लागु करने जा रहे है जिसके लिए अभियर्थियों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा। सरकार ने UP Unemployment Allowance Scheme 2023 योजना को केवल उन्ही अभियर्थियों के लिए लागू किया है जो उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बंधित है तथा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगारी की जिंगदी व्यतीत कर रहे है।

Uttar Pradesh Unemployment Scheme (Berojgari) 2023
हम आपको आज इस आर्टिकल में UP Berojgari Bhatta Yojana 2023 से सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसकी हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को आप ध्यानपूर्वक पढ़ कर जैसे की हम निचे बताएंगे की आवेदन कैसे करना है, UP Berojgari Bhatta Online Registration 2023 को करा लिए तथा UP Berojgari Bhatta Application Form 2023 को भरकर जमा कर दीजिये।
Apply Online for UP Berojgari Bhatta Application Form 2023
उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की गयी यूपी बेरोजगारी भत्ता 2023 योजना में उत्तर प्रदेश की सभी जिलों में रह रहे बेरोजगार छात्र भाग ले सकते है जिसको सरकार 1000 रुपए माहना देगी। सरकार द्वारा दी गयी इस राशि को अभियर्थियों अपने बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। पर आपको सभी को इस बात पर ध्यान देना होगा की UP Berojgari Bhatta 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस योजना की नियम व लागू की गयी शर्तो को अच्छे से पढ़ ले।
sewayojan.up.nic.in Berojgari Bhatta 2023 Latest News in Hindi
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के लाभ उठाने के लिए कुछ नियम व शर्ते रखी है। इसलिए अभियार्थी बेरोजगारी भत्ता उत्तर प्रदेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तभी करे जब आप इस योजना के नियम शर्तो को पूरा करते हो। अभियर्थियों को हम यहां पर यह बता देना चाहते है की आप UP SewaYojan Yojana 2023 का लाभ तभी ले सकते है जब अपने रोजगार विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार (Employement Dept, Govt of Uttar Pradesh) की आधिकारिक वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया हो। निचे हमने चरणों के अनुसार आपको बताया है की किस तरह से आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ ले सकते है।
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- जन्म प्रमाण पत्र (Brith Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- निवास प्रमाणपत्र (Income Certificate
- रोजगार एक्सचेंज का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र (10 वीं कक्षा मार्कशीट या ऊपर)
- 10/- रुपये का गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर
- शपथ पत्र (नोटरी प्रमाणित)
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2023 के लिए योग्यता, नियम व शर्ते
- उप बेरोजगारी भत्ता 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाला अभियार्थी उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास योग्यता प्रमाण पत्र कक्षा 10 या उससे अधिक होना चाहिए।
- आवेदक बेरोज़गार होना चाहिए यानि आवेदक सरकार के किसी भी विभाग में नौकरी करने वाला न हो।
- अभियर्थियों की आयु सीमा 25 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आपके पास आपके परिवार की कुल वार्षिक आय 36000 रुपए सालाना प्रमाण पत्र होना चाहिए।
यू पी बेरोज़गार भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन (रजिस्ट्रेशन) कैसे करे 2023?
- इच्छुक तथा योग्य अभियर्थियों को सबसे पहले भत्ता बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको सबसे ऊपर पंजीकरण के ऑप्शन में जाना होगा।
- सबसे पहले अभियार्थी श्रेणी में जॉब सीकर चुने।
- इसके बाद आप अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर यूजर आई डी तथा 8 अंको का पासवर्ड चुने।
- इसके बाद आप कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा जिसके बाद आप अपने जिलों के अनुसार उप बेरोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- आवेदन कर चुके अभियार्थी लॉगिन करके आवेदन पत्र देख सकते है।
Contact No/Helpline/HelpDesk/Toll Free/Mobile/Email Address
हेल्पडेस्क नंबर: – (0522) 263-8995 / (+ 9 1) 78394-54211
ईमेल: – sewayojan-up@gov.in
UP Rojgar Mela 2023 | प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 Registration
Latest News Updates (16/11/2021): Dear Candidates Today, We Have to provide You a Latest Updated News Regarding UP Brojgari Bhatta 2023. Uttar Pradesh State Government has been Started the Online application form process for Uttar Pradesh बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 On its official website from 2023 According to District, Tehsil, Taluka, City wise. Kindly Visit to the given link to know more about it.
Important Links
New Registration || Login Here || UP Rojgar Mela 2023 || Official Website