SGPGI Lucknow Recruitment 2024
SGPGI Recruitment for 454 Group B & C posts has recently been announced, creating a wave of excitement among job seekers in the region. Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences (SGPGI), located in Lucknow, Uttar Pradesh, is a renowned medical institution known for its excellence in patient care, research, and education. This recruitment drive presents a golden opportunity for individuals aspiring to work in the healthcare sector and contribute to the field of medical sciences. The vacancies span across various positions, including Group B and C posts, encompassing roles like Staff Nurse, Technician, Medical Record Technician, Assistant Manager, and many more. These positions offer a chance to work in a state-of-the-art medical facility equipped with cutting-edge technology and a dynamic work environment. With a substantial number of positions available, candidates with different skill sets and qualifications have ample options to explore and apply for.
SGPGIMS Lucknow Recruitment 2024
SGPGI’s recruitment process is known for its transparency and fairness, ensuring that deserving candidates are selected based on their merit and suitability for the respective roles. Aspiring candidates are required to carefully review the eligibility criteria and submit their applications within the specified timeframe. The selection process typically involves written exams, skill tests, and interviews, providing candidates with an opportunity to showcase their knowledge and skills. SGPGI Lucknow’s recruitment drive not only promises attractive remuneration and benefits but also presents a chance to be part of a prestigious institution committed to healthcare excellence. For those seeking a fulfilling career in the medical field, this recruitment drive undoubtedly holds immense promise and potential for personal and professional growth.
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस लखनऊ में मौजूद सबसे बेहतरीन अस्पतालों और मेडिकल शिक्षण संस्थानों में से एक है। अगर आप एसजीपीजीआई लखनऊ में नौकरी करना चाहते हैं तो आप भी कई अन्य लोगों की तरह एसजीपीजीआई लखनऊ के द्वारा निकाले जाने वाली रिक्रूटमेंट का इंतजार कर रहे होंगे। जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में SGPGI Lucknow के द्वारा SGPGI Lucknow Recruitment 2024 निकाली गयी है जिसकी ऐज लिमिट, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आवश्यक दिनांक और आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।
SGPGI Lucknow Vacancy 2024
अगर आप संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस लखनऊ के अंतर्गत नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में शिक्षण संस्थान के द्वारा SGPGI Lucknow Recruitment 2024 निकाली गयी है जिसके अंतगर्त जिसके अंतर्गत करीब 454 पदों पर आवेदकों को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इन 454 पदों में 252 पद Sister Grade II के, 34 पद Technician (Radiology) के, 8 पद Technician Radiography के, 137 पद Medical Lab Technologist के, 23 पद Junior Medical Lab Technologist के शामिल है।
Highlights of SGPGI Lucknow Recruitment 2024
Name of the Post | SGPGI Lucknow Recruitment 2024 |
Launched By | Sanjay Gandhi Postgraduate Institute (SGPGI) |
Advertisement No | NA |
Apply Online Date | Update soon |
Last Date | Update soon |
Official Website | https://sgpgims.org.in/ |
SGPGI Recruitment Exam Date 2024
जैसा कि हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी नौकरी के रिक्रूटमेंट में कुछ आवश्यक दिनांके निर्धारित की जाती है और रिक्रूटमेंट में रुचि होने पर उन दिनांको के बारे में पता होना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप SGPGI Lucknow Recruitment 2024 में रूचि रखते है तो उससे संबंधित आवश्यक दिनांक कुछ इस प्रकार है:
Event | Date |
---|---|
Notification Release | To be announced |
Application Start Date | To be announced |
Application End Date | To be announced |
Admit Card Release | To be announced |
Written Exam Date | To be announced |
Skill Test Date | To be announced |
Interview Date | To be announced |
Result Declaration | To be announced |
Sanjay Gandhi Postgraduate Institute Vacancy 2024 Age Limit
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में एक एज लिमिट निर्धारित होती है जिसके बारे में पता होना रिक्रूटमेंट में रुचि होने पर जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप एसजीपीजीआई लखनऊ रिक्रूटमेंट में रुचि रखते हैं तो उससे जुड़ी एज लिमिट कुछ इस प्रकार है:
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष
जानकारी के लिए बता दें कि आरक्षण प्राप्त वर्गों के आवेदकों को अधिकतम आयु में कुछ विशेष छूट दी जाएगी।
UPPCL Assistant Accountant Recruitment
SGPGI Lucknow Recruitment 2024 Education Qualification
जैसा की हम सभी भली भांति जानते है की वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में एक एजुकेशन क्वालिफिकेशन निर्धारित होती है जिसके अनुसार आवेदक का पात्र होना रिक्रूटमेंट में शामिल होने के लिए जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप SGPGI Lucknow Recruitment 2024 में शामिल होना चाहते हो तो उसके लिए निर्धारित एजुकेशन क्वालिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
Sister Grade II
आवेदक ने बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग मिडवाइवरी में डिप्लोमा किया हुआ हो। आवेदक के पास 2 साल का अनुभव हो।
UPPCL Executive Assistant Recruitment
Technician (Radiology)
आवेदक ने 12वी कक्षा पास करने के बाद रेडियोलॉजी में डिप्लोमा किया हुआ हो और 1 साल का अनुभव हो। या फिर आवेदक ने रेडियोलॉजी में बीएससी की हुई हो।
Technician Radiography / Radiotherapy Wing
आवेदक ने 12वी कक्षा पास करने के बाद रेडियोग्राफी या रेडियोथेरेपी में 2 साल के अनुभव के साथ डिप्लोमा किया हुआ हो या रेडियोथेरेपी में बीएससी की हुई हो।
Medical Lab Technologist
आवेदक ने मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी या मेडिकल लैबोरेट्री साइंस में 2 साल का डिप्लोमा किया हुआ हो। आवेदक को न्यूनतम 100 बेड की क्षमता वाले चिकित्सालय में काम करने का 2 साल का अनुभव हो।
Junior Medical Lab Technologist
आवेदक ने 12वीं अक्षरा फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी या फिर बायोटेक्नोलॉजी के साथ पास की हो और आवेदक ने मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी में 2 साल का डिप्लोमा या हो और आवेदक के पास न्यूनतम 100 बेड की क्षमता वाले चिकित्सालय में काम करने का 1 साल का अनुभव हो।
Application Fees
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में निकाले जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए एक एप्लीकेशन किस की जरूरत होती है तो ऐसे में अगर आप एसजीपीजीआई लखनऊ रिक्रूटमेंट 2024 में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जो एप्लीकेशन फीस देनी होगी वह कुछ इस प्रकार है:
- General / OBC / EWS : 1180 रुपये
- SC / ST : 708 रुपए
How to Apply Online for SGPGI Lucknow Recruitment 2024?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में निकल जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में आसानी से घर बैठे हुए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तो ऐसे में अगर आप SGPGI Lucknow Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए निर्धारित आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले एसजीपीजीआई की कैरियर वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद वहां आपको SGPGI Lucknow Recruitment 2024 की नोटिफिकेशन लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने आधिकारिक नोटिफिकेशन पेज आ जायेगा, जिसमे दिए गयी आवेदन लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म आएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां सटीक रूप से भरे।
- मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी अपलोड करे।
- अंत में SGPGI Lucknow Recruitment 2024 Online Form को सबमिट कर दे।
- इस तरह से आप आसानी से घर बैठे हुए SGPGI Lucknow Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Apply Online Link | Apply Now |
PMHelpline Homepage | Apply Now |