पीएम से शिकायत कैसे करें | PM Modi Contact No, Email, Address

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑनलाइन शिकायत कैसे करे तथा ईमेल, फ़ोन नंबर, सुझाव इत्यादि की जानकारी प्राप्त करे। How to Complaint PM.

पीएम से शिकायत कैसे करें

आज हम बात करने जा रहे है की प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी से आप किसी भी विषय में कैसे शिकायत कर सकते है। दोस्तों आप सब जैसे की जानते ही हो की जब से -2014 से पीएम नरेंद्र मोदी जी जब से भारत के प्रधानमंत्री बने है तब से वह समय समय पर नई नई योजनाओ का शुभारम्भ करते रहते है तथा उनका एक सपना और भी है जिसको हम डिजिटल इंडिया के नाम से भी जानते है। प्रधानमंत्री मोदी जी यही चाहते है की भारत में चल रही सभी सरकारी तथा गैर सरकारी सुविधाओं को डिजिटल बनाया जाये। जिसकी वजह से भारत में रह रही आम जनता भी कभी भी कही भी अपना सारा काम डिजिटल इंटरनेट के माध्यम से कर सकते।

PM MODI Contact No

How to Complaint PM Narendra MODI

सब कुछ डिजिटल हो जाने के बाद अब भारत की आम जनता प्रधान मंत्री जी से डिजिटल ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से बात भी कर सकते है। आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत में रही या आप के साथ किसी भी समस्या के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत हेतु प्राथना पत्र लिख क्र भी भेज सकते है या यदि आपके मन में कोई हमारे प्यारे भारत को बेहतर बनाने के प्रति अच्छा सुझाव हो तो, आप वो भी भी सकते है। आज हम आपको चरणों के अनुसार बताएंगे की आप प्रधानमंत्री जी को किस तरह से शिकायत पत्र लिख सकते है।

चलिए हम आपको बताते है की प्रधानमंत्री को शिकायत पत्र कैसे लिखते है।

  • दोस्तों सबसे पहले आपको भारत के प्रधानमंत्री ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक हम निचे दे रहे है।
  • हमारे द्वारा दी गयी पीएम से शिकायत कैसे करें लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधा शिकायत पत्र पर पहुंच जायेंगे।
  • अब आपको अपना सही नाम, आपका जेंडर जैसे पुरूष / Male, स्त्री / Female, ट्रांसजेंडर / Transgender या अन्य (यदि कोई संगठन है) / Others (If an organisation) भरना होगा।
  • अब आपको अपने देश का नाम चुनना होगा जैसे हम हिंदुस्तानी है तो भारत देश बी डिफोल्ट हे चुना हुआ होगा।
  • अब आपको अपना पूरा सही सही एड्रेस (पता) भरना होगा तथा पिनकोड, राज्य, जनपद इत्यादि को चुनना होगा।
  • अब आपको अपना सही मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस भरना होगा क्यूंकि शिकायत से सम्बंधित किसी भी तरह की अपडेट के लिए प्रधानमंत्री ऑफिस आपको ईमेल तथा मोबाइल नंबर पर ही सूचित करेगा।
  • अब आपको श्रेणी चुन्नी होगी जिससे आपकी शिकायत सम्बंधित हो जैसे लोक शिकायते, सुझाव प्रतिक्रिया, वित्तीय धोखाधड़ी, सन्देश इत्यादि।
  • अब आप निचे दिए गए बॉक्स में अपनी शिकायत को विस्तारपूर्वक लिख दीजिये जिसकी अधिकतम अक्षरों की संख्या 4000 होगी।
  • यदि आपके पास कोई पीडीऍफ़ है तो आप अपलोड कर सकते है अन्यथा ज़रूरी नहीं है। इसके बाद आप निचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करके पत्र जमा दीजिये।
  • आवेदन पत्र से सम्बंधित शिकायत संख्या आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल के माध्यम से आपको तुरंत प्राप्त हो जाएगी।
  • निचे दी गयी लिंक के माध्यम से आप अपनी शिकायत का स्टेटस भी जाँच सकते है।
  • किसी भी तरह की अन्य सहायता के लिए आप हमसे कमेंट लिख कर संपर्क भी कर सकते है।

Important Links

4 thoughts on “पीएम से शिकायत कैसे करें | PM Modi Contact No, Email, Address”

  1. Raipur ams me Mera bhai admit hi bahut jyda pain me h.me doctor ko bulane jati hu to bolte ham kuchh nhi kr skate dard to hoga.bina matalb ke datte hi gussa krte hi bolte hi yaha se nikal jou.aayouman card Banai uske liye bhi bahut jyda chila rahe the paise hi usme lekin doctor bolte hi paise khatam ho gya or aayouman mat banwao bolti hi.

    Reply
  2. Hamara aane jaane ka rasta band kar diya gaya hai ham kidhar se jaen hamen aane jaane mein dikkat hogi ham aapse nivedan karte Hain ki hamari suno aur hamen rasta dilvane ki kripa Karen

    Reply

Leave a Comment