PFMS Scholarship 2024 Apply Online, Last Date, Payment Status

PFMS Scholarship Online Form 2024

PFMS Scholarship Yojana 2024: केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम अर्थात पीएफएमएस के द्वारा देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए PFMS Scholarship Schemes 2024 चलाई जा रही है जिससे कई तरह की स्कॉलरशिप कई वर्गों में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद कर रही है। अगर आप पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम छात्रवृत्ति 2024 का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको इस छात्रवृति की पूरी देने वाले हैं।

PFMS Scholarship Scheme 2024

पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा वर्तमान समय में पीएमएफएस पोर्टल चलाया जा रहा है जिस पर कई तरह की छात्रवृतियां उपलब्ध है जिनका लाभ छात्र आसानी से उठा सकते हैं। विश्वविद्यालय/कॉलेज के छात्रों को पीएफएमएस छात्रवृत्ति, SC छात्रों के लिए पीएफएमएस पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, PFMS एससी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, PFMS स्टूडेंट स्कॉलरशिप नेशनल मींस कम मैट्रिक छात्रवृत्ति जैसी कई छात्रवृतियां इस पोर्टल पर उपलब्ध है जिनका आर्थिक रूप से कमजोर छात्र लाभ उठा सकते हैं।

केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले वित्त विभाग के द्वारा पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत स्कॉलरशिप के लिए पीएमएस पोर्टल चलाया जा रहा है जिस पर कई तरह के छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया उपलब्ध है। पोर्टल पर जाकर आप बेहद आसानी से अपने लिए सबसे बेहतरीन छात्रवृत्ति का चुनाव करके उसके अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्तियों को लाभ कई छात्र दे रहे हैं और आप भी ले सकते हैं।

PFMS Scholarship
PFMS Scholarship Scheme Bank Status Check

Highlights of PFMS Scholarship 2024

Name of Scheme पीएफएमएस छात्रवर्ती योजना 
Launched By Central govt of India
Scheme Available For PAN India Students
Benefits of This Scheme Get a Scholarship to Complete your study
Official website https://pfms.nic.in/

पीएफएमएस स्कॉलरशिप योजना 2024 का उद्देश्य

अगर पीएमएस अर्थात पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम छात्रवृत्ति योजना के उद्देश्य के बारे में बात की जाए तो इस योजना का उद्देश्य देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परंतु योग्य छात्र जो निरंतर पढ़ाई कर रहे हैं और पढ़ाई में अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे हैं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस आर्थिक सहायता के द्वारा छात्रों को अपना अध्ययन अनुभव बेहतर बनाने में मदद मिलती है जिससे वह न केवल खुद आगे बढ़ते हैं बल्कि आगे जाकर देश के विकास में भी योगदान देते हैं।

PFMS Chatravriti Yojana 2024 के लाभ

  • पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देश में रहने वाले सभी आर्थिक रूप से कमजोर छात्र उठा सकते हैं।
  • पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम छत्रपति पोर्टल पर एक नहीं बल्कि कई तरह के छात्रवृतियां मौजूद है जिनका लाभ पात्र छात्र उठा सकते हैं।
  • पीएमएस के द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्तियों के अंतर्गत छात्रों को उनकी योग्यता और जरूरत के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • पीएमएस छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्रों को उनके द्वारा ली जा रही शिक्षाओं के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जो काम या ज्यादा हो सकती है।
  • विभिन्न प्रकार के कोर्सेज और शिक्षा स्तर के अनुसार पीएमएफएस अलग-अलग तरह के छात्रवृतियां देता है जो छात्रों को आगे बढ़ाने में मदद करती है।

PFMS Scholarship Scheme 2024 के लिए पात्रता

  • योजना का केवल भारत के स्थाई नागरिक छात्रों को ही मिलेगा।
  • केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ 18 से 25 वर्ष के छात्रों के लिए ही है।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

Eligibility for Know Your Payment – PFMS NSP Scholarship

As we all know very well when a scholarship scheme is started by the state government or the central government, then the government also decides some eligibility for it so that the benefit of the scheme can be given to the eligible applicants. So if you want to take advantage of PFMS Scholarship 2024 then you should know about the eligibility related to it which are as follows:

  • The applicant should be an Indian citizen.
  • The annual family income of the applicant should not exceed Rs.6 lakh.
  • The age should be 18 to 25 years.
  • The applicant must have passed at least the 10th class.
  • The applicant must have all the necessary documents such as mark sheets,
  • Aadhar card, income proof, residence proof, etc.

पीएफएमएस स्कॉलरशिप योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया?

अगर आप नहीं जानते कि पीएमएस स्कॉलरशिप का लाभ कैसे उठाया जा सकता है तो इसके लिए आपको इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना होगा। अगर आप पीएमएस स्कॉलरशिप योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दे की पीएमएस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अगर आप नहीं जानते कि पीएमएस स्कॉलरशिप योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है तो बता दे कि वह कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले पीएमएस स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इस पोर्टल पर जाकर उस स्कॉलरशिप का चुनाव करें जिसके लिए आप पात्र हैं।
  • इसके बाद पोर्टल पर दिए गए उस स्कॉलरशिप में आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए फॉर्म आ जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां भरे।
  • अंत में सभी दस्तावेजों की स्टैंड कॉपी अपलोड करते हुए इस फॉर्म को सबमिट कर दे।

इस तरह से आप बेहद ही आसानी से PFMS Scholarship Schemes 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप स्कॉलरशिप के लिए एक पात्र आवेदक होंगे तो आपको इसका लाभ मिल जाएगा।

How to Check PFMS/NSP Scholarship Status 2024

pfms scholarship status by aadhaar number
PFMS Scholarship Status
  • Fill in Your Bank, and Enter your Bank Account Number and Captcha Code.
  • Click on the Send OTP on Registered Mobile No Link.
  • Check out your Scholarship Status complete details which are visible on your screen.

PM Scholarship

How to Track Your NSP Scholarship Status 2024

  • Applicants if you fill out the National Scholarship Application Form then follow the given below process.
  • Candidates go to the Track NSP Scholarship Payment link.
PFMS NSP Scholarship Status
PFMS National Scholarship Status
  • Select your Bank and Enter your Bank Account Number or enter er NSP ApplicatiID Id along with the Captcha code.
  • Click on the Search button and check out your National Scholarship Application Status details.

National Scholarship Portal

Apply Link Click Here
PMHelpline Homepage Click Here

Contact Address

Controller General of Accounts
Ministry of Finance, Department of Expenditure
Public Financial Management System – PFMS
3rd & 4th Floor, Shivaji Stadium Annexe
Connaught Place, Shaheed Bhagat Singh Marg
New Delhi – 110001

Leave a Comment