NHPC Junior Engineer Vacancy 2024
NHPC JE Recruitment: National Hydroelectric Power Corporation देश के उन विभागों में से एक है जो समय समय पर आवश्यकता के अनुसार पदों पर रिक्तियों की पूर्ति करने के लिए और स्टाफ को बढ़ाने के लिए रिक्रूटमेंट निकालता रहता हैं। एनएचपीसी के द्वारा काफी रिक्रूटमेंट निकाली जाती है जिसकी वजह से कई लोगो को नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलता हैं। हाल ही में एनएचपीसी ने जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए रिक्रूटमेंट निकाली है जिसकी पूरी जानकारी हम इस लेख में देने वाले हैं। अगर आप NHPC Junior Engineer Recruitment 2024 में रूचि रखते है तो यहलेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको इस रिक्रूटमेंट की पुरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।
Highlights of NHPC Junior Engineer Recruitment 2024
Name of the Post | Junior Engineer |
Launched By | National Hydroelectric Power Corporation |
Advertisement No | NH/Rectt./05/2021 |
Apply Online Date | Update soon |
Last Date | Update soon |
Official Website | http://www.nhpcindia.com/ |
NHPC JE Recruitment 2024 की पूरी जानकारी
NHPC अर्थात National Hydroelectric Power Corporation देश के उन विभागों में शामिल है जो समय समय पर आवश्यकता के अनुसार रिक्रूटमेंट निकालता रहता हैं। ऐसे में कई लोगो को विभाग के द्वारा नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलता हैं। हाल ही में National Hydroelectric Power Corporation के द्वारा NHPC Junior Engineer Recruitment 2024 निकाली गयी है जिसके द्वारा करीब 133 आवेदकों को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। ऐसे में अगर आप NHPC Junior Engineer Recruitment 2024 में रूचि रखते हो तो आसानी से रिक्रूटमेंट में आवेदन कर सकते हो।
जैसा की हमने आपको बताया की NHPC JE Recruitment 2024 में कुल 133 आवेदकों को नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इन 133 पदों में Junior Engineer JE Civil के 68 पद, Junior Engineer JE Electrical के 34 पद और Junior Engineer JE Mechanical के 31 पद शामिल हैं। ऐसे में अगर आप इन पदों पर नौकरी लगना चाहते हो तो NHPC Junior Engineer Recruitment 2024 में शामिल हो सकते हो।
NHPC JE Notification Exam Date 2024
जैसा की हम सभी भली भांति जानते है की किसी भी सरकारी नौकरी रिक्रूटमेंट में रूचि होने पर उससे संबंधित आवश्यक दिनांकों के बारे में पता होना आवश्यक होता है जिससे की समय पर आवेदन किया जा सके। ऐसे में अगर आप NHPC Junior Engineer Recruitment 2024 में रूचि रखते हो तो बता दे की इससे संबंधित आवश्यक दिनांक कुछ इस प्रकार हैं:
- आवेदन शुरू किये जाने की दिनांक: Update soon
- NHPC JE आवेदन करने के लिए आखिरी दिनांक: Update soon
- आवेदन फ़ीस भरने के लिए आखिरी दिनांक: Update soon
- एडमिट कार्ड जारी किये जाने की दिनांक : अभी ज्ञात नहीं
- परीक्षा दिनांक : अभी ज्ञात नहीं
NHPC Junior Engineer Vacancy 2024 Age Limit
जैसा की हम सभी भली भांति जानते है की किसी भी रिक्रूटमेंट में रूचि होने पर उससे संबंधित ऐज लिमिट के बारे में भी पता होना जरुरी होता है तो ऐसे में अगर आप NHPC Junior Engineer Recruitment 2024 में रूचि रखते हो तो आपको उससे संबंधित ऐज लिमिट के बारे में भी पता होना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- न्यूनतम आयु: ज्ञात नहीं
- अधिकतम आयु: 30 वर्ष
जानकारी के लिए बता दे की आरक्षण प्राप्त वर्गों के कैंडिडेट्स को ऐज लिमिट में छूट प्रदान की जाएगी।
NHPC Junior Engineer Online Form 2024 Education Qualification
जैसा की हम सभी जानते हैं की वर्तमान समय में निकाली जाने वाली सभी रिक्रूटमेंट में एक एजुकेशन क्वालिफिकेशन निर्धारित होती हैं। ऐसे में अगर आप NHPC Junior Engineer Recruitment 2024 में रूचि रखते है तो आपको उससे संबंधित शैक्षिक पात्रताओं के बारे में पता होना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- पद के अनुसार सम्बंधित क्षेत्र में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ डिप्लोमा किया होना चाहिए।
- बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के छात्र पात्र नहीं हैं।
NHPC Junior Engineer 2024 Application Fees
जैसा की हम सभी जानते है की किसी भी सरकारी रिक्रूटमेंट में आवेदन करने के लिए एक एप्लीकेशन फ़ीस ली जाती हैं। ऐसे में अगर आप NHPC Junior Engineer Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते हो तो उसके लिए भी आपको एप्लिकेशन फ़ीस देनी होगी, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- Generao/EWS/OBC : 295 रूपये
- SC / ST / ESM / PH : 0 रूपये
List of Examination Center of NHPC JE Exam 2024
- Lucknow
- Delhi
- Jaipur
- Dehradun
- Ahmedabad
- Bengaluru
- Bhopal
- Bhubaneswar
- Chandigarh
- Chennai
- Gangtok
- Guwahati
- Hyderabad
- Itanagar
- Jammu
- Kochi
- Kolkata
- Mumbai
- Panji
- Ranchi
- Raipur and Shimla.
How to Apply Online to fill NHPC JE Recruitment 2024 Application Form
एनएचपीसी जूनियर इंजीनियर रिक्रूटमेंट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप इस रिक्रूटमेंट में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले एनएचपीसी रिक्रूटमेंट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- वेबसाइट पर जाने के बाद करियर सेक्शन में जाये।
- वहा आपको NHPC Junior Engineer Recruitment 2024 की Notification PDF लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने आधिकारिक रिक्रूटमेंट पेज खुल जायेगा जिसमे एक आवेदन लिंक होगी, उस पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म आ जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी सटीक रूप से भरे।
- अंत में मांगे गये सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
- इसके बाद आवेदन फ़ीस भरते हुए इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे।
- इस तरह से आप आसानी से NHPC Junior Engineer Recruitment 2024 में आवेदन कर सकते हो।
Contact Address and Helpline Number’s
- Email: nhpchelpdesk2021@gmail.com
- Phone No. 022-61087564
Sarkari Naukri List | Apply Now |
Railway Jobs | Apply Now |
Police Jobs | Apply Now |
Army Jobs | Apply Now |
Scholarship List in India | Apply Now |
Anganwadi Bharti | Apply Now |
High Court Recruitment | Apply Now |
Post Office Recruitment | Apply Now |
Teacher Jobs | Apply Now |
Berojgari Bhatta | Apply Now |
PMHelpline Homepage | Apply Now |