NVS Non Teaching Recruitment 2023- 1925 Post Online Form, Exam Date, Syllabus, Exam Pattern

NVS Non-Teaching Recruitment 2023

NVS Non-Teaching Vacancy 2023 Last Date | Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2023 Exam Date | NVS 1925 Recruitment 2023 in Hindi | NVS Exam 2023 @navodaya.gov.in.

NVS Recruitment 2023: यदि आप Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) Vacancy 2023 का इंतजार कर रहे थे, आपको यह जानकर हर्ष होगा कि आपका इंतजार खत्म हो चुका है। NVS Various Non Teaching Post Recruitment के माध्यम से  Assistant Commissioner, Mess Helper,Staff Nurse, Electrician, Audit Assistant, JE, Computer Operator,Junior Secretarial Assistant, MTS पदों पर भर्ती निकाली जाती है इसके अंतर्गत आप आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।नवोदय विद्यालय समिति के माध्यम से सभी वैकेंसीयों को जारी किया गया है।  जिसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको अपने इस लेख में देने वाले हैं आप इस NVS Various Non Teaching Post Recruitment 2023 जारी की गई वैकेंसी के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं तथा  लाभ उठा सकते हैं। आपसे हमारा निवेदन है कि हमारे सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

NVS 2023 Recruitment Short नोटिफिकेशन की जानकारी

Navodaya Vidyalaya Samiti के माध्यम से 1925 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके अंतर्गत सभी इच्छुक आवेदक जो समिति द्वारा जारी की गई पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वह इस  रिक्रूटमेंट के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के माध्यम से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है उन सभी पदों पर अपना सिलेक्शन कराने हेतु आपको समिति के माध्यम से जारी किए गए नियमों के अनुसार परीक्षाएं देनी होंगी, यदि आप सभी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक करते हैं तब आपकी इन पदों पर भर्ती हो जाएगी। इसके अतिरिक्त संबंधी जानकारी भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसेपात्रता मानदंड, आयु एजुकेशन क्वालिफिकेशन आदि की जानकारी निम्नलिखित दी है।

NVS Vacancy 2023 Notification
NVS Non-Teaching Recruitment 2023

NVS Recruitment 2023 Overview

Name of the Organization NVS Various Non-Teaching Post Recruitment 2023 Online Form
Conducting Board Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
Name of the Posts Assistant Commissioner, Mess Helper, Staff Nurse, Electrician, Audit Assistant, JE, Computer Operator, Junior Secretarial Assistant, MTS, Mess  Helper
Total No. of Posts 1925 Post
Apply Mode Online
Exam Mode Written
Job Location All India
Last Date for Apply Update soon
Starting Date Update soon
Exam Date Update soon
Job Category Sarkari Naukri
Official Website https://navodaya.gov.in/

NVS Non-Teaching 1925 Vacancies 2023

Post Name

UR

OBC

EWS

SC

ST

Total

Assistant Commissioner (Group-A

03

0

01

01

0

05

Assistant Commissioner (Admn.)

02

0

0

0

0

02

Female Staff Nurse

35

22

07

12

06

82

Assistant Section Officer ASO

06

01

01

01

01

10

Audit Assistant

03

01

01

05

01

11

Junior Translation Officer

03

01

0

0

0

04

Junior Engineer Civil

01

0

0

0

0

01

Stenographer

10

06

03

03

0

22

Computer Operator

02

01

01

0

0

04

Catering Assistant

37

23

08

13

06

87

Junior Secretariat Assistant HQRS / RO

04

02

01

0

01

08

Junior Secretariat Assistant JNV Cadre

254

167

62

93

46

622

Electrician Cum Plumber

113

73

27

40

20

273

Lab Attendant

59

38

14

21

10

142

Mess Helper

257

169

62

94

47

629

Multi Tasking Staff MTS

14

05

02

01

01

23

Eligibility Criteria for Non-Teaching Bharti 2023

आवेदन शुल्क

  • सहायक आयुक्त, सहायक आयुक्त (प्रशासन) के लिए रुपए 1500/- आवेदन शुल्क होगा।
  • लैब अटेंडेंट, मैस हेल्पर, मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए रुपए 750/- आवेदन शुल्क होगा।
  • महिला स्टाफ नर्स के हेतु  रुपए1200/-आवेदन शुल्क होगा। 
  • अन्य सभी पदों के लिए 1000/-रुपए आवेदन शुल्क होगा।
  • एससी / एसटी / पीएच से किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। 
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जायगा।

आयु सीमा तथा पात्रता मानदंड

अगर आप NVS Recruitmemt 2023 में आवेदन चाहते है हो तो आपको परीक्षा से जुड़ी सभी पात्रताओ की जानकारी होना अवश्य है, जो निम्नलिखित है

  • Assistant Commissioner (Group-A) के लिए– अनुभव के साथ मानविकी / विज्ञान / वाणिज्य में मास्टर डिग्री पास हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Assistant Commissioner (Admn.) के लिए – 8 साल के अनुभव के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री पास हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Female Staff Nurse के लिए नर्सिंग में डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Assistant Section Officer ASO के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री पास हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Audit Assistantके लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में वाणिज्य में स्नातक की डिग्री बी.कॉम पास हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 18 -35 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Junior Translation Officer के लिए -डिग्री स्तर में अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ  मास्टर डिग्री / हिंदी / अंग्रेजी के अन्य विषय विषय में मास्टर डिग्री, अंग्रेजी माध्यम के साथ और हिंदी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में पास हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Junior Engineer Civil के लिए -सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा पास हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Stenographer के लिए -शॉर्टहैंड स्पीड 80 WPM और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 40 WPM या शॉर्टहैंड स्पीड 60 WPM और हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 WPM तथा भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा।पास हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 18 -27 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Computer Operator के लिए -एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीपास हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Catering Assistant के लिए -कैटरिंग में डिप्लोमा के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल / 10+2 इंटरमीडिएट के साथ होटल मैनेजमेंट और केटरिंग वोकेशनल विषय के रूप में और 1 साल का अनुभवहो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 18 -27  वर्ष तक होनी चाहिए।
  • unior Secretariat Assistant HQRS / ROतथा Junior Secretariat Assistant JNV Cadre के लिए – भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा तथा अंग्रेजी मेंटाइपिंग स्पीड 30 WPM या हिंदी में25 WPM हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 18 -27  वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Electrician Cum Plumber के लिए – इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन / प्लंबिंग में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल और 2 साल का अनुभवहो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 18-40 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Lab Attendant के लिए – प्रयोगशाला तकनीक में डिप्लोमा के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल या साइंस स्ट्रीम के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट पास हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 18 -30 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Mess Helper/Multi Tasking Staff MTS के लिए – भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड मेंकक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा आवेदन हेतु अधिकतम आयु 18 -30 वर्ष तक होनी चाहिए।

Selection Process

वे सभी इच्छुक आवेदक जो इस रिक्रूमेंट के अंतर्गत आवेदन कर परीक्षा दे चुके हैं उनका सिलेक्शन निम्नलिखित प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा-

Post Name  Selection Process
Assistant Commissioner (Group-A) , Assistant Commissioner (Admn.) Document verification, Computer Based Test and Interview
Stenographer, Junior Secretariat Assistant (RO Cadre) ,Junior Secretariat Assistant (JNV Cadre) Computer Based Test & Typing Test / Skill Test
Junior Translation Officer, Female Staff Nurse, Assistant Section Officer, Audit Assistant, Lab Attendant, MTS, Computer Operator,Catering Assistant CBT (Computer Based Test)
Electrician cum Plumber Computer Based Test & Trade Test
Junior Engineer (Civil) Computer Based Test & Interview

NVS Non-Teaching Exam Date 2023

NVS रिक्रूटमेंट 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की शुरुआत 12 जनवरी 2023 से की गई है और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी दिनांक 10/02/2023 हैं। फीस भरने की शुरुआती दिनांक 12 जनवरी 2023 हैं और आखिरी दिनांक 10/02/2023 हैं। नोटिफिकेशन में दी गयी जानकारी के अनुसार परीक्षा से पहले   आवेदक का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा और साथ में परीक्षा की दिनांक भी 9th से  11th मार्च 2023 हैं। इस परीक्षा के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष के युवा युवतियां आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ वर्गों के लिए उम्र से जुड़ी हुई छूट दी गयी हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: Notified Soon
  • ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि – Notified Soon
  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान): Notified Soon
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- Notified Soon
  • ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय: जल्द आ रहा है
  • परीक्षा की तिथि : Notified Soon
  • एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि- जल्द ही अधिसूचित

How to Apply Online to fill NVS Non Teaching Form 2023

  • सबसे पहले https://navodaya.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाए।
NVS Exam 2023
nvs recruitment 2023 apply online
  • होमपेज पर आपको NVS  2023 का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको भर्तियों के कॉलम प्रदर्शित होंगे जिसमें से आपको अपनी आवश्यकतानुसार वैकेंसी हेतु आवेदन करना है के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अभियर्थियों को एनवीएस नॉन टीचिंग नोटिफिकेशन 2023 पीडीऍफ़ को डाउनलोड करके अच्छे से पढ़ना होगा।
NVS Recruitment Notification 2023
Apply Online for NVS Non Teacher Recruitment Exam 2023
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खु जाएगा।
NVS Application Form 2023
NVS Recruitment Online Form 2023
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसेआपका नाम पिता का नाम माता का नाम पता आदि संबंधित जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज कर देना है। 
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के पश्चात आपको नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अगले पेज में आपको अपने फॉर्म की पेमेंट करनी होगी, अब आपको अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट करनी होगी। 
  • पेमेंट करने के बाद Next के विकल्प पर क्लिक कर, पुनः सभी जानकारी को रिचेक करते हुए Submit के विकल्प  पर क्लिक कर देना होगा
  • अपने भविष्य में उपयोग  के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना ना भूले।
  • दोस्तों हम आपकी परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए एनवीएस सिलेबस २०२3 और एग्जाम पैटर्न को लेकर आये है। लिंक की मदद से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Note: Candidates must download NVS Notification 2023 PDF for check complete details about Selection Process, Pay Scale/Salary Slip/Pay Band/Perk, Exam Pattern, Exam Centers, etc.

Apply Link Click Here
PMHelpline Homepage Click Here

List of Examination Center of NVS Non-Teaching 2023

Name of the Cities

Rajahmundry Ambala Amravati Ajmer Gorakhpur
Tirupathi Hissar

Aurangabad

(MH)

Bikaner Jhansi
Vijayawada Solan Mumbai Jaipur Kanpur
Vishakhapatnam Jammu Nagpur Jodhpur Lucknow
Itanagar/Naharlagun Srinagar Nashik Kota Meerut
Guwahati Jamshedpur Pune Udaipur (RJ) Varanasi
Arrah Ranchi Imphal Chennai Dehradun
Bhagalpur Bengaluru Shillong Coimbatore Haldwani
Muzaffarpur Hubli Aizawl Erode Roorkee
Patna Mangaluru(Mangalore) Kohima Madurai Asansol
Purnea Mysuru (Mysore) Bhubaneswar Salem Howrah
Chandigarh/Mohali Ernakulam Cuttack Tiruchirappalli Kolkata
Bhilai Nagar/Durg Kannur Rourkela Tirunelveli Siliguri
Bilaspur (CH) Kozhikode Sambalpur Vellore
Raipur Thiruvananthapuram Puducherry Hyderabad
Delhi/NCR Bhopal Amritsar Karimnagar
Panaji Gwalior Bhatinda Warangal
Ahmedabad Indore Jalandhar Agartala
Gandhinagar Jabalpur Ludhiana Agra
Vadodara Sagar Patiala Bareilly

 

Leave a Comment