कालिया योजना ओडिशा नाम लिस्ट 2024
KALIA Yojana New List 2024: उड़ीसा की राज्य सरकार के द्वारा उड़ीसा में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छोटे और मध्यम किसानों के लिए Odisa Kalia Yojana 2024 चलाई जा रही है जिसके द्वारा उड़ीसा की राज्य सरकार राज्य में रहने वाले छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को सरकार से ₹5000 की हार्दिक सहायता मिलती है। अगर आप उड़ीसा कालिया योजना 2024 के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
उड़ीसा कालिया योजना उड़ीसा की राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है जिसके अंतर्गत उड़ीसा की राज्य सरकार प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों को जिनके पास कम जमीन है ₹5000 की सालाना आर्थिक सहायता दे रही है जिससे कि उनका जीवन थोड़ा आसान हो सके और वह आर्थिक समस्याओं व सामाजिक सुरक्षाओं से बचें। उड़ीसा कालिया स्कीम 2024 उड़ीसा राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है।
अगर कोई किसान किसी अन्य कार्य से नहीं जुड़ा होता जिससे उसकी कमाई हो रही हो और उसके पास छोटी जमीन होती है तो ऐसे में उसका जीवन यापन काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि कई बार तो प्राकृतिक और अन्य कारण की वजह से फसल बर्बाद हो जाती है तो वहीं दूसरी तरफ कई बार अच्छी कीमत भी नहीं मिल पाती। ऐसे में इस तरह की किसानों को आर्थिक सहायता की काफी जरूरत पड़ती है पर यही कारण है कि उड़ीसा की सरकार के द्वारा उड़ीसा कालिया योजना चलाई जा रही है।
Kalia Yojana Apply Online Odisha Form 2024 Overview
Name of Schemes | Odisha Kalia Yojana 2024 |
Launched By | CM Mr. Naveen Patnaik |
Launched Date | February 2019 Year |
Beneficiary | Citizen of Odisha State Government |
Post Category | Sarkari Yojana |
Objective | To Provide 10,000 to Each Beneficiary |
Benefits | 5000 Rupees to Installment (Kisht) |
Kalia Yojana New List | Available Now |
Category | Odisha Govt Schemes |
Official Website | https://kalia.odisha.gov.in/ or https://green.kalia.co.in |
कालिया योजना का उद्देश्य
उड़ीसा कालिया स्कीम 2024 का उद्देश्य राज्य में रहने वाले छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक सहायता करना है जिससे कि उनका जीवन थोड़ा आसान हो सके और उनके मुनाफे में वृद्धि हो सके। उड़ीसा कालिया योजना 2024 की शुरुआत उड़ीसा के राज्य सरकार के द्वारा इसीलिए की गई है कि इस योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को जिनके पास कम जमीन है आर्थिक सहायता दी जा सके जिससे कि उनका जीवन थोड़ा आसान हो सके और उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।
कालिया योजना के लाभ
- वित्तीय सहायता (Financial Assistance): कालिया योजना के तहत, किसानों को सालाना ₹10,000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
- किसान पेंशन (Farmer Pension): योजना के तहत, किसानों को वृद्धावस्था में पेंशन भी प्रदान की जाती है, जिससे उनकी आर्थिक सुरक्षा मिलती है।
- कृषि उत्पादन की सहायता (Support for Agricultural Production): योजना ने किसानों को नई तकनीकों, बीज, और कृषि कौशलों का प्रशिक्षण देने के माध्यम से कृषि उत्पादन में सहायता प्रदान की है।
- ऋण की सुविधा (Access to Credit): कालिया योजना के तहत, किसान को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत ऋण की सुविधा भी मिलती है, जिससे वे आवश्यक वित्तीय संकाय प्राप्त कर सकते हैं।
कालिया योजना की पात्रता
- योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को ओडिशा राज्य के किसान होना चाहिए।
- किसान का खुद की जमीन होनी चाहिए या किसी और की जमीन पर किसान का विधिगत हक होना चाहिए।
- किसान का आवास प्रमाणित होना चाहिए ओर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) होना चाहिए, अगर उन्होंने एक बनवाया हो।
- यदि किसान का आय निर्धारित सीमा के अनुसार है, तो वह योजना के लाभार्थी हो सकता है।
Required Documents
- किसान पहचान प्रमाणपत्र (Farmer Identity Proof): इस प्रमाणपत्र से किसान की पहचान होनी चाहिए, जैसे किसान का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, और पता.
- आवास प्रमाणपत्र (Residence Proof): किसान का ठिकाना प्रमाणित करने के लिए एक आवास प्रमाणपत्र, जैसे कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, या वोटर आईडी कार्ड आदि।
- जमीन कागजात (Land Documents): किसान के पास कृषि भूमि के संबंध में सभी दस्तावेज होने चाहिए, जैसे कि भूमि का मालिकाना प्रमाणपत्र, खसरा/खतौनी, और अन्य जरूरी कागजात।
- किसान बैंक खाता (Farmers Bank Account): आवेदन के लिए एक वैध बैंक खाता होना चाहिए।
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की प्रमाणित प्रति (KCC Proof): यदि किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड है, तो उसकी प्रमाणित प्रति भी आवश्यक होगी।
- जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate): यदि आवश्यक हो, तो जन्म प्रमाणपत्र की प्रति भी जमा करनी होगी।
- किसान की तस्वीर (Photograph of the Farmer): आवेदक की तस्वीर की प्रति भी आवश्यक हो सकती है।
Helpdesk
Toll Free No: 1800-572-1122
Email Id: kalia.scheme@gmail.com
How To Pdf Download Kalia Yojana List Odisha 2024
उड़ीसा कालिया योजना से संबंधित पात्रता के बारे में हम आपके ऊपर बता चुके हैं तो ऐसे में अगर आपको लगता है कि आप इस योजना के लिए एक पत्र आवेदक हो तो आप बेहद ही आसानी से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते कि कालिया उड़ीसा किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें तो बता दे की Odisa Kalia Scheme 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है और वह प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले सरकार के द्वारा योजना के लिए बनाए गए आधिकारिक पोर्टल http://green.kalia.co.in/ पर जाएं।
- इसके बाद वहां दिए गए आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें जिससे कि आप योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकें।
- इसके बाद आपके सामने का आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां सटीक रूप से भरे।
- इसके बाद बताएगा दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी अपलोड करें जिससे कि आप उड़ीसा कालिया किसान योजना 2024 में आवेदन करने की प्रक्रिया में सके आगे बढ़ सके।
- इसके बाद एक बार सब कुछ ठीक से चेक करते हुए इस फॉर्म को सबमिट कर दें।
इस तरह से आप यदि आसानी से उड़ीसा की राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही है उड़ीसा कालिया स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। अगर आप इस योजना के लिए एक पत्र अभी तक हुए तो आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा।
Apply Link | Apply Now |
PMHelpline Homepage | Apply Now |