(TFRI) ICFRE Recruitment 2023 MTS/LDC/Forest Guard/Steno 42 Post

(TFRI) ICFRE Recruitment 2023

TFRI Vacancy 2023 Exam Date | ICFRE Recruitment 2023 Online Form | ICFRE Bharti 2023 Last Date in Hindi | TFRI Recruitment 2023 Application Form

जैसा की हम सभी जानते हैं की Indian Council of Forestry Research and Education देश के उन विभागों में से एक हैं जो समय समय पर जरूरत के अनुसार रिक्तियों को पूरा करने के लिए और स्टाफ की वृद्धि हेतु रिक्रूटमेंट निकालता रहता है जिससे कई लोगो को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलता हैं। अगर आप Indian Council of Forestry Research and Education में नौकरी करने की सोच रहे है तो आपके लिए एक खुशखबरी हैं की विभाग के द्वारा हाल ही में एक रिक्रूटमेंट निकाली गयी हैं। अगर आप इस रिक्रूटमेंट में शामिल होना चाहते हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको ICFRE MTS Recruitment 2023 की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

ICFRE Vacancy 2023 की पूरी जानकारी

जैसा की हमने आपको बताया की ICFRE के द्वारा समय समय पर रिक्रूटमेंट निकाली जाती है जिनके द्वारा कई आवेदकों को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलता हैं। तो ऐसे में अगर आप ICFRE के द्वारा निकाली जाने वाली किसी रिक्रूटमेंट का इन्तजार कर रहे थे तो जानकारी के लिए बता दे की ICFRF के द्वारा ICFRE MTS Recruitment 2023 निकाली गयी है जिसके अंतगर्त 42 पदों पर आवेदकों को नौकरी दी जाएगी।

अगर बात की जाये की यह 42 पद कौनसे हैं तो जानकारी के लिए बता दे की ICFRE MTS Recruitment 2023 के इन 42 पदों में Technical Assistant के 9, Technician के 2, Stenographer Grade-II के 9, Lower Division Clerk के 3, Forest Guard के 3, Multi-Tasking Staff के 16 पद शामिल हैं। ऐसे में अगर आप इन पदों  पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हो तो आप ICFRE MTS Recruitment 2023 में शामिल होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हो।

ICFRE MTS Recruitment
ICFRE MTS Recruitment Application Form

Highlights of ICFRE Recruitment 2023 Details

Name of the Post ICFRE Recruitment 2023
Launched By Indian Council of Forestry Research and Education
Post Name Technical Assistant, Technician, Stenographer Grade-II, Lower Division Clerk, Forest Guard, Multi-Tasking Staff
Apply Online Date Update soon
Last Date Update soon
Official Website https://icfre.gov.in/

ICFRE TFRI Recruitment Exam Date 2023

जैसा की हम सभी जानते हैं की किसी भी रिक्रूटमेंट में शामिल होने के लिए उससे संबंधित आवश्यक दिनांक के बारे में पता होना चाहिए जिससे की आवेदक आसानी से समय पर रिक्रूटमेंट में शामिल हो सके। ऐसे में अगर आप ICFRE MTS Recruitment 2023 में शामिल होना चाहते हो तो आपको उससे संबंधित आवश्यक दिनांक के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदन शुरू किये जाने की दिनांक : Update soon
  • आवेदन करने के लिए आखिरी दिनांक : Update soon

Age Limit

जैसा की हम सभी जानते हैं की आज के समय में किसी भी रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने हेतु निर्धारित की जाने वाली ऐज लिमिट के अनुसार पात्र होना जरूरी हैं तो ऐसे में अगर आप ICFRE MTS Recruitment 2023 में रूचि रखते हो तो आपको उससे संबंधित ऐज लिमिट के बारे में पता होना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • Technical Assistant : 21 से 30 वर्ष तक
  • Technician : 18 से 27 वर्ष
  • Stenographer Grade-II : 18 से 27 वर्ष तक
  • Lower Division Clerk : 18 से 30 वर्ष
  • Forest Guard : 18 से 27 वर्ष
  • Multi-Tasking Staff : 18 से 27 वर्ष तक

Education Qualification

वर्तमान में निकाली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में एक Education Qualification निर्धारित की जाती हैं जिसके अनुसार पात्र आवेदक ही रिक्रूटमेंट में शामिल हो पाते है तो ऐसे में अगर आप ICFRE के द्वारा निकाली गयी ICFRE MTS Recruitment 2023 में रूचि रखते हो तो आपको उससे संबंधित Education Qualification के बारे में पता होना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • Technical Assistant : Botany/Zoology
  • Biochemistry/Forestry एक विषय के रूप में रखकर ग्रेजुएशन की हो।
  • Stenographer : 12वी कक्षा पास होना अनिवार्य हैं और एक मिनट में कम से कम 80 शब्द टाइप करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • LDC : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वी कक्षा पास होना और 30 शब्द प्रत्येक मिनट में टाइप करने की क्षमता होना आवश्यक हैं।
  • Technician : 10वी कक्षा पास होनी चाहिए और आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • Forest Guard : 12वी कक्षा पास होनी चाहिए।
  • MTS : 12वी कक्षा पास होनी चाहिए।

Application Fees

अगर आप Indian Council of Forestry Research and Education के द्वारा निकाली गयी ICFRE MTS Recruitment 2023 में भाग लेना चाहते हो तो आपको उससे संबंधित एप्लिकेशन फ़ीस के बारे में पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • जनरल और ओबीसी केटेगिरी के लिए : 1300 रूपये
  • एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग/एक्स-सर्विसमैन के लिए : 800 रूपये

How to Apply Online to fill ICFRE TFRI Recruitment 2023 Application Form

डिजिटलाइजेशन के कई फायदे हुए हैं जिनमे से एक बड़ा फायदा यह भी हैं की किसी भी रिक्रूटमेंट के लिए आसानी से घर बैठे हुए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तो ऐसे में अगर आप ICFRE MTS Recruitment 2023 में आवेदन करना चाहते हो तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

tfri recruitment 2023
tfri.icfre.gov.in jabalpur recruitment
  • इसके बाद आपके सामने ICFRE MTS Recruitment 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन पेज खुल जायेगा जिसमे निचे की तरफ आपक्को ऑनलाइन आवेदन लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म आ जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी सटीक रूप से भरे।
  • फॉर्म में सभी जानकारी सटीक रूप से भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
  • इसके बाद एप्लिकेशन फ़ीस भरते हुए फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • इस तरह से आप आसानी से Government Jobs में आवेदन कर सकते हैं।

Contact Address & Helpline No

Indian Council of Forestry Research & Education
P.O.: R.F.R.C., Mandla Road, Jabalpur (M.P.), 482 021
EPABX: 0091-40-66309500
Phone No. : +91-761- 2840483(O),
Fax: +91-761-2840484
Email: [email protected]

Leave a Comment