हरियाणा रोजगार मेला 2024 ऑनलाइन पंजीकरण @hrex.gov.in

Haryana Rojgar Mela Scheme 2024

हरियाणा रोजगार मेला 2024: The Haryana Rojgar Mela 2024 is an initiative by the state government of Haryana to reduce the unemployment rate in the state. To provide job opportunities to the capable youth of the state, this employment fair will act as a platform for private companies and unemployed youth to connect. The state government of Haryana is making various efforts to provide jobs to the unemployed youth and Haryana Kaushal Rojgar Nigam along with the Employment Department, Haryana is organizing this fair to achieve the same.

To be eligible to avail of the benefits of this scheme, the applicant must be a permanent citizen of Haryana, unemployed, and must have all the necessary documents such as an Aadhaar card, identity card, mobile number, and passport-size photo. The Haryana Rojgar Mela 2024 registration can be done on the official website of the scheme – hrex.gov.in registration. The online application form requires accurate information and a scanned copy of all the documents to be uploaded.

Through the Haryana Rojgar Mela, the state government of Haryana is striving to provide job opportunities to the youth and help private companies fill their vacancies with capable candidates. The Sevayojan Card and Helpline Rojgar Form will also be available to eligible candidates. This fair will not only benefit the unemployed youth but also boost the state’s economy. The state government’s efforts to provide employment opportunities through such initiatives will make a positive impact on the state’s growth and development.

Haryana Rojgar Mela Yojana 

हरियाणा रोजगार मेला: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में हरियाणा देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्यों में से एक है और पिछले कुछ सालों से हरियाणा का नाम सबसे तेजी से विकसित हो रहे राज्य में भी आ रहा है जिसका कारण उद्योगों की तरफ आगे बढ़ रहे हरियाणा के युवा और हरियाणा में वर्तमान में एक बेहतरीन नेतृत्व का होना है। हरियाणा की राज्य सरकार चाहती है कि हरियाणा में मौजूद बेरोजगारी दर को कम किया जा सके और यही कारण है कि हरियाणा के राज्य सरकार ने हाल ही में ‘हरियाणा रोजगार मेला‘ की शुरुआत की है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं।

Haryana Rojgar Mela
Rojgar Mela Online Registration in Haryana

Highlights of Haryana Rojgar Mela Yojana 

योजना का पूरा नाम हरियाणा रोजगार मेला
किनके द्वारा यह योजना आरंभ की गई राज्य सरकार के द्वारा
योजना प्रारंभ होने की तारीख Started
किन्हें लाभ प्राप्त होगा बेरोजगारों को
Official Website https://hrex.gov.in/

हरियाणा रोजगार मेला 2024 क्या है?

हरियाणा वैसे तो वर्तमान समय में देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्य में से एक है लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हरियाणा में बेरोजगारी भी एक बड़ी समस्या है जिस को दूर करने के लिए राज्य सरकार काफी तेजी से काम कर रही है। वैसे तो हरियाणा में औद्योगिकरण की वजह से कई युवाओं को रोजगार मिला है लेकिन अब भी काफी सारी युवा बेरोजगार है जिन को नौकरी देने के लिए हरियाणा के राज्य सरकार विभिन्न प्रकार के प्रयत्न कर रही है और उन्हीं में से एक हरियाणा रोजगार मेला भी है।

चिराग योजना हरियाणा

अगर आपको पता हो तो अक्सर ऐसा देखने को मिलता है जब काफी सारे काबिल युवा होते हैं जिन्हें नौकरी की जरूरत होती है और काफी सारी कंपनियां और फल में होती है जिन्हें काबिल युवाओं की जरूरत होती है लेकिन यह दोनों आपस में मिल नहीं पाते और दोनों की प्रोडक्टिविटी इस वजह से कम होती है अर्थात दोनों को ही नुकसान होता है। ऐसे में इन को मिलाने के लिए रोजगार मेला एक माध्यम के तौर पर कार्य कर रहा है क्योंकि इसमें काफी सारी निजी कंपनियां भाग लेने वाली है।

Haryana Rojgar Mela Yojana 2024 का उद्देश्य क्या है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि कई बार ऐसा होता है जब युवाओं को नौकरी की जरूरत होती है और कंपनी को युवा भी जरूरत होती है लेकिन फिर भी यह कई बार आपस में मिल नहीं पाते और यही कारण है कि हरियाणा रोजगार मेला का आयोजन करवाया जा रहा है। रोजगार मेला हरियाणा 2024 का उद्देश्य राज्य में रहने वाले काबिल युवाओं को नौकरी दिलवाना है। साथ ही राज्य सरकार युवाओं को नौकरी दिलवा देते हुए निजी कंपनियों और की मदद करेगी जिससे राज्य की इकोनामी ऊपर उठेगी।

HUDA Plot Scheme

Rojgar Mela Scheme in Haryana 2024 में लाभ उठाने के लिए पात्रता

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब भी राज्य सरकार के द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है या फिर कोई योजना निकाली जाती है तो उसका लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताओं का निर्धारण भी किया जाता है जिससे कि पात्र आवेदकों को योजना का लाभ मिल सके। यही कारण है कि हरियाणा रोजगार मेला 2024 में शामिल होने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जो कुछ इस प्रकार है:

  • हरियाणा रोजगार मेला में शामिल होने के लिए आवेदक हरियाणा का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
  • हरियाणा रोजगार मेला के अंतर्गत केवल बेरोजगार युवा ही शामिल हो पाएंगे।
  • Haryana Rojgar Mela में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • हरियाणा रोजगार मेला का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि के साथ मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

Haryana Tablet Yojana

How to Apply Online for fill Haryana Rojgar Mela 2024?

अगर आप चाहते हैं कि आप हरियाणा रोजगार मेला से जुड़कर नौकरी प्राप्त कर सके और आपको रोजगार मिलना शुरू हो जाये तो उसके लिए आपको Haryana Rojgar Mela Registration करना होगा जिसके लिए निर्धारित प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:

  1. सबसे पहले Rojgar Mela Haryana Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर Fresher Job Seeker का एक विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
Haryana Rojgar Mela
Haryana Rojgar Mela
  1. इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करे।
Haryana Rojgar Mela Scheme
Haryana Rojgar Mela Scheme
  1. इसके बाद आपके सामने जो फॉर्म आएगा उसमे मांगी गई सभी जानकारियों को सटीक रुप से भरे और सभी दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपी अपलोड कर दे।
  2. अंत मे आप आसानी के साथ सरकारी योजना फॉर्म को सबमिट कर दे।
  3. इस तरह से आप आसानी से ‘हरियाणा रोजगार मेला’ से जुड़ सकते हो।

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता

Apply Link Click Here
PMHelpline Homepage Click Here

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा

Leave a Comment