CCC Admit Card 2023 Download DOEACC Monthly Hall Ticket
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) के द्वारा हर साल CCC की एग्जाम कंडक्ट की जाती हैं। कोर्स ऑन कम्प्यूटर कांसेप्ट (CCC) की परीक्षा पास करने के बाद CCC Certificate मिलता हैं जो कई प्रकार की प्राइवेट और सरकारी नौकरियों में मददगार साबित होता हैं। सीसीसी डेवलपिंग के क्षेत्र में एक आईटी लिटरेसी प्रोग्राम होता हैं जो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) के द्वारा चलाया जाता हैं। इसे DOEACC के नाम से भी जाना जाता हैं।
सरल भाषा मे, इस प्रोग्राम में भाग लेकर इसकी एग्जाम देने वाला छात्र कम्प्यूटर नॉलेज के क्षेत्र में सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता हैं जो यह दर्शाता हैं कि छात्र को कम्प्यूटर की नॉलेज हैं। अगर आप भी सीसीसी परीक्षा में भाग केने वे हो तो यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक साबित होने वाला हैं। इस लेख में हम आपको मई में होने वाली सीसीसी परीक्षा के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि आप कैसे ‘सीसीसी एडमिट कार्ड January 2023 डाउनलोड‘ (CCC Admit Card April 2023 Download By Name, Roll Number) कर सकते हैं नाम और रोल नम्बर के द्वारा। तो चलिए शुरू करते हैं।

सीसीसी परीक्षा क्या होती हैं?
इस बात में कोई दो राय नहीं कि आज के समय में कंप्यूटर से जुड़ी हुई जॉब्स काफी ज्यादा बढ़ गई है और काफी सारी ऐसी जॉब्स भी है जो अन्य क्षेत्रों की है लेकिन उन्हें करने के लिए कंप्यूटर की शिक्षा जरूरी होती है। वर्तमान में काफी सारे ऐसे प्रोग्राम हमारे देश में कई क्षेत्रों में चलाए जाते हैं जो हमें कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करते हैं और उन्हीं में से एक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम है। इसे एक प्रकार से एक ऐसा प्रोग्राम कहा जा सकता है जिसमें छात्रों को कंप्यूटर डेवलपमेंट के बारे में सिखाया जाता है और उसे इस क्षेत्र में स्किलफुल बनाया जाता है।
इस प्रोग्राम को कंप्लीट करने के बाद कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट की परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा के बाद जो सर्टिफिकेट मिलता है वह एक प्रकार से यह प्रमाणित करता है कि आप कंप्यूटर की नॉलेज रखते हो और आपने कोर्स पूरा किया है। प्रोग्राम के पूरा होने के बाद जो फाइनल टेस्ट आयोजित किया है इसे ही सीसीसी परीक्षा कहते हैं। सीसीसी परीक्षा हर महीने आयोजित की जाती है और इसमें हजारों कैंडिडेट्स भाग लेते हैं।
सीसीसी एडमिट कार्ड अप्रेल – CCC Admit Card April 2023
अगर आप नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा आयोजित कराए जाने वाली कोर्स ऑन कंप्यूटर परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रोग्राम में भाग लेना होता है और ऑनलाइन/ऑफ़लाइन आवेदन करना होता है। प्रोग्राम में भाग लेने वाला हर व्यक्ति या फिर कहा जाए तो हर छात्र सीसीसी एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद परीक्षा में बैठ सकता है।
अन्य परीक्षाओं की तरह ही कोर्स इन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स की परीक्षा के समय सहित अन्य सभी जानकारी जैसे कि छात्र का नाम रोल नंबर आदि भी सीसीसी परीक्षा एडमिट कार्ड (CCC Admit Card April 2023) में दिए हुए होते हैं। जानवर के बता देगी यह परीक्षा में महीना आयोजित की जाती है और परीक्षा के आयोजन से 1 महीने पहले एडमिट कार्ड संस्थान या फिर कहा जाए तो संबंधित विभाग के द्वारा जारी किया जाता है।
CCC Exam Application Fees – सीसीसी परीक्षा की एप्लीकेशन फीस क्या है?
अगर आप सीसीसी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और सीसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। सीसीसी परीक्षा के लिए जो फीस निर्धारित की गई है वह विभिन्न कैंडिडेट्स के अनुसार अलग-अलग है। जनरल कास्ट से बिलॉन्ग करने वाले कैंडिडेट को सीसीसी परीक्षा में बैठने के लिए ₹590 की फीस अदा करनी होगी और ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए भी ₹590 फीस निर्धारित की गई है। वही एससी और एसटी वर्गों के कैंडिडेट को भी वर्तमान में परीक्षा में बैठने के लिए ₹590 फीस देनी होती है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के मेथड के द्वारा फीस जमा की जा सकती है।
सीसीसी एडमिट कार्ड January कैसे डाउनलोड करे?
अगर आप कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स की परीक्षा देने वाले हो तो आपको इसके लिए परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। अगर आप आवेदन कर चुके हो तो अगला काम जो आपका होगा वह होगा इसका एडमिट कार्ड निकालना! परीक्षा के लिए पूरे आवेदन भरे जाने के कुछ सप्ताह पश्चात की सीसीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है। अगर आप अपना सीसीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले सीसीसी एडमिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट या फिर कहा जाए तो CCC Portal की वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाए।
- वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपके सामने वेबसाइट का होम पर जाएगा और वहीं पर नीचे की तरफ आपको Admit Card Download लिंक मिलेगी। इस लिंक पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने Course on Computer Concepts (CCC) का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
- आपसे कुछ डिटेल्स जैसे कि रोल नंबर और नाम आदि मांगा जाएगा।
- सभी डिटेल्स सटीक रूप से भरे और Submit के बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने अपना सीसीसी एडमिट कार्ड आ जाएगा और आप उसे नीचे दिए गए विकल्पों के माध्यम से प्रिंट या फिर डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस तरह से आप आसानी से CCC Admit Card 2023 Download DOEACC Monthly Hall Ticket निकाल सकते हैं।
CCC Admit Card 2023 Download NIELIT CCC {Monthly} Hall Ticket
{February} CCC Admit Card/Exam Date 2023 Download at @student.nielit.gov.in. Check Name, Roll No, Registration wise CCC Hall Ticket 2021 Pdf. CCC Admit Card Download 2021 Pdf Exam Date. CCC Hall Ticket 2021 is Available Here to Download Online for November Monthly Circle Online CBT (Computer Based Test) Examination. Candidates Download Your Course on NIELIT Course on Computer Concept (CCC) Formerly DOEACCC CCC Admit Card 2023 for Upcoming November Examination.
CCC Admit Card Download 2023 Monthly Circle Pdf
National Institute of Electronics and Information Technology Organization Will Be Conducted Every Month DOEACCC Society Most Common Exam Test Course on Computer Concept (CCC) Examination Through CBT (Computer Based Test) Online Mode. According to News or Internet Sources, Thousands of Candidates Participate in CCC Online Application Form 2023. Selection Board of NIELIT Conducted This Exam Very Month.
All Months CCC Hall Ticket 2023 Download Roll No, Registration
Now, Candidates We Have to Provide You a Complete Detail on How You can Download Your CCC Monthly Circle Examination Hall Ticket/Admit Card/Exam Date/Last Date/Call Letter 2023 Step By Step in Below Section. Job Seekers If you Want to Know more about CCC Registration 2023 Admit Card, You Need to Visit the Official Website of the NIELIT Organization. Candidates Keep Touch with Us for Latest Updates Regarding CCC Application Form 2023.
CCC Online Application Form 2023 Registration Detail
Name of Exam | CCC Certificate |
Category | Admit Cards |
Organization Name | DOEACC NIELIT |
Course Name | Course on Computer Concepts (CCC) |
Type of course/program | IT Literacy Program |
Course Duration | 80 hours |
Exam date | Monthly Circle Exam |
Official Website | https://student.nielit.gov.in/ |
Way To Download CCC Monthly Circle Exam Admit Card/Hall Ticket 2023
- Candidates Go To The Official Website of NIELIT Organization.
- Click On The Download Admit Card as Per Your Course in the Right Sidebar Link.
- Click On The Same Link.
- Select Your Course which You Have Applied.
- Now, Fill On The Registration No, Name, or Roll No in Blank Section.
- Click On the Download CCC Hall Ticket Pdf.
- Save in Pdf format in Computer Drive and Take a Print Out For Future Use.
Important Links
Download Hall Ticket | Click Here |
Official Website | Click Here |
UP Lekhpal Bharti 2023 | Click Here |