CCC Admit Card 2023 Download by Name, Roll Wise PDF

सीसीसी एडमिट कार्ड 2023 Download DOEACC Monthly Hall Ticket

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) के द्वारा हर साल CCC की एग्जाम कंडक्ट की जाती हैं। कोर्स ऑन कम्प्यूटर कांसेप्ट (CCC) की परीक्षा पास करने के बाद CCC Certificate मिलता हैं जो कई प्रकार की प्राइवेट और सरकारी नौकरियों में मददगार साबित होता हैं। सीसीसी डेवलपिंग के क्षेत्र में एक आईटी लिटरेसी प्रोग्राम होता हैं जो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) के द्वारा चलाया जाता हैं। इसे DOEACC के नाम से भी जाना जाता हैं।

सरल भाषा मे, इस प्रोग्राम में भाग लेकर इसकी एग्जाम देने वाला छात्र कम्प्यूटर नॉलेज के क्षेत्र में सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता हैं जो यह दर्शाता हैं कि छात्र को कम्प्यूटर की नॉलेज हैं। अगर आप भी सीसीसी परीक्षा में भाग केने वे हो तो यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक साबित होने वाला हैं। इस लेख में हम आपको मई में होने वाली सीसीसी परीक्षा के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि आप कैसे ‘सीसीसी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड‘ (CCC Admit Card April 2023 Download By Name, Roll Number) कर सकते हैं नाम और रोल नम्बर के द्वारा। तो चलिए शुरू करते हैं।

CCC Hall Ticket 2023

Are you looking to download your CCC Hall Ticket 2023 for the upcoming Monthly Circle Online CBT Exam? You can easily check your name, roll number, and registration details on the CCC Admit Card Download 2023 Pdf.

The National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) conducts the Course on Computer Concept (CCC) examination every month through online CBT mode. As per the latest news and internet sources, thousands of candidates participate in the CCC Online Application Form 2023.

If you have applied for this exam, you can download your CCC Monthly Circle Examination Hall Ticket/Admit Card/Exam Date/Last Date/Call Letter 2023 from the official website of NIELIT. It’s important to stay updated with the latest information and updates regarding CCC Application Form 2023, and we will provide you with all the necessary details.

To download your CCC Hall Ticket 2023, you need to follow some simple steps that we have listed below. With these steps, you can easily access your admit card and prepare for your upcoming exam.

So, keep in touch with us for the latest updates, and download your CCC Admit Card 2023 today!

NIELIT CCC Admit Card Download
CCC Admit Card Download By Name and Roll No

Highlights of CCC Examination 2023

Name of Exam CCC Certificate
Category Admit Cards
Organization Name DOEACC NIELIT
Course Name Course on Computer Concepts (CCC)
Type of course/program IT Literacy Program
Course Duration 80 hours
Exam date Monthly Circle Exam
Official Website https://student.nielit.gov.in/

सीसीसी परीक्षा क्या होती हैं?

इस बात में कोई दो राय नहीं कि आज के समय में कंप्यूटर से जुड़ी हुई जॉब्स काफी ज्यादा बढ़ गई है और काफी सारी ऐसी जॉब्स भी है जो अन्य क्षेत्रों की है लेकिन उन्हें करने के लिए कंप्यूटर की शिक्षा जरूरी होती है। वर्तमान में काफी सारे ऐसे प्रोग्राम हमारे देश में कई क्षेत्रों में चलाए जाते हैं जो हमें कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करते हैं और उन्हीं में से एक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम है। इसे एक प्रकार से एक ऐसा प्रोग्राम कहा जा सकता है जिसमें छात्रों को कंप्यूटर डेवलपमेंट के बारे में सिखाया जाता है और उसे इस क्षेत्र में स्किलफुल बनाया जाता है।

इस प्रोग्राम को कंप्लीट करने के बाद कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट की परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा के बाद जो सर्टिफिकेट मिलता है वह एक प्रकार से यह प्रमाणित करता है कि आप कंप्यूटर की नॉलेज रखते हो और आपने कोर्स पूरा किया है। प्रोग्राम के पूरा होने के बाद जो फाइनल टेस्ट आयोजित किया है इसे ही सीसीसी परीक्षा कहते हैं। सीसीसी परीक्षा हर महीने आयोजित की जाती है और इसमें हजारों कैंडिडेट्स भाग लेते हैं।

CCC Admit Card 2023

अगर आप नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा आयोजित कराए जाने वाली कोर्स ऑन कंप्यूटर परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रोग्राम में भाग लेना होता है और ऑनलाइन/ऑफ़लाइन आवेदन करना होता है। प्रोग्राम में भाग लेने वाला हर व्यक्ति या फिर कहा जाए तो हर छात्र सीसीसी एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद परीक्षा में बैठ सकता है।

अन्य परीक्षाओं की तरह ही कोर्स इन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स की परीक्षा के समय सहित अन्य सभी जानकारी जैसे कि छात्र का नाम रोल नंबर आदि भी सीसीसी परीक्षा एडमिट कार्ड (CCC Admit Card 2023) में दिए हुए होते हैं। जानवर के बता देगी यह परीक्षा में महीना आयोजित की जाती है और परीक्षा के आयोजन से 1 महीने पहले एडमिट कार्ड संस्थान या फिर कहा जाए तो संबंधित विभाग के द्वारा जारी किया जाता है।

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना 2023

सीसीसी परीक्षा की एप्लीकेशन फीस क्या है?

अगर आप सीसीसी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और सीसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। सीसीसी परीक्षा के लिए जो फीस निर्धारित की गई है वह विभिन्न कैंडिडेट्स के अनुसार अलग-अलग है। जनरल कास्ट से बिलॉन्ग करने वाले कैंडिडेट को सीसीसी परीक्षा में बैठने के लिए ₹590 की फीस अदा करनी होगी और ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए भी ₹590 फीस निर्धारित की गई है। वही एससी और एसटी वर्गों के कैंडिडेट को भी वर्तमान में परीक्षा में बैठने के लिए ₹590 फीस देनी होती है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के मेथड के द्वारा फीस जमा की जा सकती है।

प्रधान मंत्री स्कूटी योजना 2023

सीसीसी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

अगर आप कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स की परीक्षा देने वाले हो तो आपको इसके लिए परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। अगर आप आवेदन कर चुके हो तो अगला काम जो आपका होगा वह होगा इसका एडमिट कार्ड निकालना! परीक्षा के लिए पूरे आवेदन भरे जाने के कुछ सप्ताह पश्चात की सीसीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है। अगर आप अपना सीसीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  1. सबसे पहले सीसीसी एडमिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट या फिर कहा जाए तो CCC Portal की वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाए।
ccc exam date 2023 admit card
ccc admit card 2023
  1. वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपके सामने वेबसाइट का होम पर जाएगा और वहीं पर नीचे की तरफ आपको Admit Card Download लिंक मिलेगी। इस लिंक पर क्लिक करे।
CCC Admit Card Download 2023
सीसीसी एडमिट कार्ड 2023
  1. अब आपके सामने Course on Computer Concepts (CCC) का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
  2. आपसे कुछ डिटेल्स जैसे कि रोल नंबर और नाम आदि मांगा जाएगा।
CCC Admit Card 2023 January Hall Ticket
CCC Admit Card 2023 Download
  1. सभी डिटेल्स सटीक रूप से भरे और Submit के बटन पर क्लिक कर दे।
  2. अब आपके सामने अपना सीसीसी एडमिट कार्ड आ जाएगा और आप उसे नीचे दिए गए विकल्पों के माध्यम से प्रिंट या फिर डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. इस तरह से आप आसानी से CCC Admit Card 2023 Download DOEACC Monthly Hall Ticket निकाल सकते हैं।

PM Free Sewing Machine Scheme

Download Hall Ticket Click Here
PMHelpline Homepage Click Here

Leave a Comment