Bihar APO Vacancy 2023 Apply Online, Last Date, Eligibility, Syllabus | BPSC APO Mains Online Form 2023 Last Date of Registration

Bihar APO Recruitment 2023

Bihar APO Vacancy 2023: Bihar Service Public Commission (बिहार सर्विस पब्लिक कमिशन) अर्थात BSPC के द्वारा हाल ही में APO  Mains के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किए हैं। जिन भी छात्रों ने प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई की थी, वह आसानी से ऑनलाइन ही BPSC APO Mains Online Form 2023 भर सकते हैं। अगर आपने Bihar Service Public Commission की APO Pre एग्जाम दी थी और उसमें क्वालीफाई किया था तो अब आपको Mains Exam का फॉर्म भरना होगा। लेकिन अगर आपको Bihar APO Vacancy 2023 से जुड़ा हुआ कोई सवाल हैं तो यह लेख पूरा पढ़े। इस लेख में हम आपको BPSC एपीओ मेन्स ऑनलाइन फॉर्म 2023 को भरने की पूरी प्रोसेस आसान भाषा मे बताएंगे।

bpsc apo recruitment 2023
bpsc apo Vacancy 2023

BPSC APO Mains Exam Details – बीपीएससी एपीओ मैन्स एग्जाम डिटेल्स

बिहार सर्विस पब्लिक कमिशन अर्थात बीपीएससी के द्वारा करवाई जा रही एपीओ मेंस की एग्जाम का लक्ष्य 533 असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफीसर (Assistant Prosecution Officer) को भर्ती करना हैं। भारत की किसी भी मान्य यूनिवर्सिटी से एलएलबी का कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स बिहार सर्विस पब्लिक कमिशन की असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफीसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल इस पद के लिए लास्ट रिक्रूटमेंट के आवेदन पूरे हो चुके हैं और प्रिंस एग्जाम भी लग चुके हैं और अब जो छात्र प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई कर चुके हैं वह मेंस एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं।

अगर रिक्रूटमेंट की बात की जाए तो कुछ महीने पहले बिहार सर्विस पब्लिक कमिशन ने अपने आधिकारिक रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफीसर के 533 पदों पर भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन निकाली थी और कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प दिया था। इस रिक्रूटमेंट में 21 से 37 वर्ष के मेल कैंडीडेट्स और 21 से 40 वर्ष की फीमेल कैंडीडेट्स को भर्ती किया जाना है। अगर कैटेगरी के अनुसार भर्ती की बात की जाए तो जनरल से 255, ईडब्ल्यूएस से 55, ओबीसी से 74, ओबीसी फीमेल से 22, ईबीसी से 88, एससी से 88 और एसटी से 1 केंडिडेट भर्ती किया जाना हैं।

BPSC APO Exam Important Dates – महत्वपूर्ण दिनांक

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन अर्थात बीपीएससी की असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफीसर रिक्रूटमेंट 2023 से संबंधित आवश्यक दिनांके कुछ इस प्रकार है:

  • एप्लीकेशन शुरू होने की दिनांक : अभी ज्ञात नही
  • आवेदन की आखिरी दिनांक : अभी ज्ञात नही
  • आवेदन फीस बढ़ने की आखिरी दिनांक : अभी ज्ञात नही
  • फॉर्म कंप्लीट करने की आखिरी दिनांक : अभी ज्ञात नही
  • मर्ज्ड लिस्ट जारी की जाने की दिनांक : ज्ञात नही
  • एडमिट कार्ड जारी की जाने की दिनांक : ज्ञात नही
  • प्री परीक्षा दिनांक : ज्ञात नही
  • प्री परीक्षा परिणाम की दिनांक : ज्ञात नही
  • मैन्स एप्लीकेशन शुरू होने की दिनांक : अभी ज्ञात नही
  • मैंस एप्लीकेशन ऑनलाइन आवेदन की आखिरी दिनांक : अभी ज्ञात नही
  • रिसिप्ट हार्ड को भी प्राप्त करने की आखिरी नाम : अभी ज्ञात नही

Bihar APO Vacancy Application Fees – आवेदन फीस

बीपीएससी एपीओ मैंस परीक्षा के लिए 2023 तक फॉर्म भरे जाएंगे। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कुछ इस तरह से फीस देनी होगी:

  • General /BC / EWS : 600 रुपये
  • SC/ ST : 150 रुपये
  • Bihar Domicile Female : 150 रुपये

Bihar Har Ghar Bijli Yojana

BPSC APO Mains Exam Required Documents – आवश्यक दस्तावेज

आगरा बीपीएससी एपीओ मैंस एग्जाम का फॉर्म भरने जा रहे हो तो उसके लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी:

  • फ़ोटो
  • साइन
  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ आदि

Bihar Labour Card List

BPSC APO Mains Online Form 2023 – फॉर्म कैसे भरे?

बीपीएससी एपीओ मैंस परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें :

  1. सबसे पहले बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाए।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको ‘बीपीएससी एपीओ मैंस ऑनलाइन फॉर्म 2023 नोटिफिकेशन’ की लिंक मिल जाएगी, उस पर क्लिक करे।
  3. अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म 2023 नोटिफिकेशन आ जाएगी जिसमें परीक्षा की पूरी जानकारी मिलेगी और नीचे की तरफ Online Form की लिंक मिलेगी, इस पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने बीपीएससी एपीओ मेंस परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म पर हो जाएगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी देनी होगी।
  5. फॉर्म को भरने के बाद सभी रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स की स्कैंड कॉपी अपलोड करनी होगी।
  6. इसके बाद अंत में Debit Card और Net Banking आदि माध्यमों का उपयोग करते हुए एप्लीकेशन फीस भरनी होगी और फॉर्म Submit करना होगा।
  7. सफलतापूर्वक BPSC Recruitment फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक निश्चित मिलेगी जिसका प्रिंट आउट निकालना ना भूलें। इस तरह से आप आसानी से बीपीएससी एपीओ मैंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना बिहार

Official link Click Here
PMHelpline Homepage Click Here

 

Leave a Comment