BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Hindi (Expected Date & Time)

bihar board result 2023 class 12 kab aayega in Hindi | bihar board 12th result 2023 check link online bseb in | बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट चेक 2023 online name/roll no wise @indiaresults.com. हाल ही में बिहार बोर्ड अर्थात बीएसईबी (बिहार स्कुल एग्जामिनेशन बोर्ड) के द्वारा 12वी कक्षा के छात्रों का रिजल्ट निकाला गया हैं। राज्य में जो भी छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ते थे और बिहार बोर्ड में थे अब वह आसानी से अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एक आंकड़े के अनुसार बिहार में करीब 13 लाख छात्रों ने बीएसईबी बिहार बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है। बिहार बोर्ड के पटना हेड क्वार्टर बीएसईबी बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट जारी किया गया था और अब राज्य में रहने वाला कोई भी छात्र बीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12वीं कक्षा की अपनी परफॉर्मेंस की आने की Bihar Board 12th Result को चेक कर सकता हैं। बिहार बोर्ड के पटना हेडक्वाटर में ही राज्य शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी और ने टोपर और मेरिट होल्डर्स का नाम लिया था और बाद में रिजल्ट को लाइव कर दिया गया। अब कोई भी छात्र आसानी से बिहार स्कुल एक्सामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करते हुए घर बैठे हुए ही अपना रिजल्ट चेक कर सकता हैं। अगर आपको BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Hindi के बारे में कोई खास जानकारी नहीं हैं तो यह लेख आपके लिए ही हैं क्युकी इस लेख में हम आपको बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वी कक्षा के रिजल्ट के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे और यह भी बताएँगे की आप कैसे घर बैठे हुए बिहार बोर्ड 12वी  कक्षा का रिजल्ट देख सकते हो! तो चलिए शुरू करते हैं।

bihar board 12th class result 2023 kab aayega

बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वी कक्षा रिजल्ट 2023 Short Information

Name of the Organization Bihar School Education Board
Exam Name Bihar Board Class 12 exams/ Bihar inter exams
Exam Dates Notified Soon
Notified Soon
Job Category Sarkari Yojana
Official Website www.onlinebseb.in

Bihar 12th Class Board Result 2023 (Important Information)

अगर Bihar 12th Board Result की हाइलाइट्स की बात की जाए तो तो 2023 वर्ष की 12वी बोर्ड परीक्षा में 78.04% की औसतन पास प्रतिशत रही हैं। बिहार 12वी बोर्ड परीक्षा में कुल 13,40,266 छात्रों ने भाग लिया था जिनमे से 10,45,950 छात्र पास हुए। आर्ट्स स्ट्रीम में पास परसेंटेज 77.97% रही हैं। कॉमर्स स्ट्रीम में पास परसेंटेज सबसे ज्यादा हैं जो 91.48 प्रतिशत है तो वहीं दूसरी तरफ साइंस स्ट्रीम में पास परसेंटेज करीब 76.28% रही हैं। वही अगर टॉपर्स की बात की जाये तो आर्ट्स स्ट्रीम से मधु भारती और कैलाश कुमार 92.60 प्रतिशत के साथ टॉप किया हैं। वही अगर साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स की बात की जाये तो साइंस स्ट्रीम में 94.20 प्रतिशत के साथ और कॉमर्स स्ट्रीम में सुनंदा कुमारी ने 94.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया हैं।

अगर बात बोर्ड परीक्षा की हो तो यह परीक्षा 2023 से शुरू की गयी थी और 2023 तक चलाई गयी थी। 12वीं कक्षा की है राज्य बोर्ड परीक्षाओ को 1473 सेंटर्स पर आयोजित करवाया गया था। परीक्षा में कुल 13,50,233 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से मेल स्टूडेंट की संख्या 7,03,693 और फीमेल स्टूडेंट्स की संख्या 6,46,540 थी। अगर बात की जाए बोर्ड रिजल्ट की तो 26 मार्च गुरुवार के दिन 3:00 बजे बीएसईबी बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। जिस दिन विभाग के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया था उस दिन वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण सर्वर डाउन चला गया और शिक्षा विभाग की वेबसाइट क्रैश हो गई लेकिन कुछ समय नहीं सब ठीक कर दिया गया और सभी छात्र आसानी से अपना रिजल्ट देखने में समर्थ रहे।

Bihar Board 12th Class Toppers Name 2023

Name Stream Marks
Sonali Kumari Science 94.2%
Sunanda Kumari Commerce 94.2%
Madhu Bharti  and Kailash Kumar Jamui Arts 92.6%

Division Secured

Stream 1st division 2nd division 3rd division
Arts 109530 329926 127194
Commerce 37258 24242 6106
Science 214657 188574 8036
Vocational 152 251 16

BSEB Bihar Board 12th Result Check Online 2023 बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वी कक्षा रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे?

अगर आपने 12वी कक्षा बिहार स्टेट बोर्ड या फिर कहा जाए तो BSEB Bihar Board से पास की हैं तो आप आसानी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हो। केंद्र बोर्ड और अन्य कई राज्यो की स्टेट बोर्ड की तरह ही बिहार स्टेट बोर्ड भी पिछले कई सालों से इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अपने रिजल्ट निकाल रही हैं। इस बार भी रिजल्ट ऑनलाइन निकाला गया हैं, और इस रिजल्ट को आप कुछ इस प्रकार चेक कर सकते हो:

  1. सबसे पहले राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए।

bihar board inter result 2023 date bseb 12th result 2023

  1. इसके बाद जो होमपेज ओपन होगा, उसमे आपको Annual Intermediate Exam Result 2023 का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।

bihar board 12th result 2023 in hindi

  1. अब आपके सामने एक नया पयज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी कुछ सामान्य डिटेल्स और रोल नंबर को एंटर करना होगा।
  2. अंत मे आपको आने Captcha को Verify करना होगा।
  3. इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. इस तरह से आपके सामने BSEB Bihar Board 12th Result 2023 आ जायेगा।

Bihar Kisan Panjikaran 2023 सम्मान निधि योजना

12th Bihar Board Result Website – 12वी कक्षा बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिये वेबसाइट्स

अगर आपने बिहार स्टेट बोर्ड से 12वी कक्षा की हैं और अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हो तो आपके पास ऑनलाइन वेबसाइट्स के रूप में कई प्रकार के विकल्प मौजूद है। अर्थात अगर आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहा है तो आप निम्न वेबसाइट्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हो:

  • Onlinebseb.in
  • Biharboardonline.com
  • Biharboardonline.bihar.gov.in
  • Biharboard.online
  • Biharboard.ac.in
  • Bsebinteredu.in
  • Bsebbihar.com

इन सभी वेबसाइट पर आपको अपनी 12वी कक्षा का एक्यूरेट रिजल्ट मिल जाएगा।

Read: Bihar Board Class 10th Result 2023 Roll No/Name wise Released!

Leave a Comment