अटल पेंशन योजना 2024 Atal Pension Yojana Online Apply, Eligibility, Chart, Registration Form

Pradhan Mantri Atal Pension Yojana 2024

अटल पेंशन योजना: हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने 1 जून 2015 को अटल पेंशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से उन सभी वर्गों के व्यक्ति को जिन्होंने 60 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। उनको पेंशन दी जाएगी। Atal Pension Yojana  का लाभ लेने के लिए इच्छुक आवेदक को 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बीच में निवेश करना होगा। अटल पेंशन योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे–  आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं?, इस योजना के लिए पात्रता मानदंड क्या है ?, इसके साथ ही संबंधित सभी जानकारी लेने के लिए हमारा आपसे अनुरोध है कि इस लेख को पूरा पढ़ें।

अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की एक योजना है जिसे अरुण जेटली ने वर्ष 2015 में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में शुरू किया था। केंद्र सरकार की इस योजना में भारत का प्रत्येक नागरिक पुरुष या महिला लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी वृद्ध और शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को पेंशन प्रदान करना है जिसके माध्यम से वे सुखी जीवन जी सकेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन सभी को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इस योजना को शुरू करने के पीछे का कारण यह था कि कोई भी अपनी कम उम्र में सीख सकता है और कड़ी मेहनत कर सकता है लेकिन वे उसी तरह से बुढ़ापा में काम नहीं कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना (APY) 2024

इस योजना का लाभ प्राप्त करने से पहले आपको कुछ निवेश करना होगा जैसे कि आपको 18 वर्ष की आयु से इस Atal Pension Yojana 2024 में आपको 210 रूपये प्रीमियम हर महीने देना होगा। इसके साथ ही यदि आप 40 वर्ष के हैं तब उन्हें ₹297 से लेकर 1,454 रूपये तक  हर महीने देना होगा। यदि आप इस प्रकार निवेश करने हैं तब आपको इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली राशि को जो क़ी 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद दिया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत आपको कई पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा इसकी जानकारी हमने इस लेख में नीचे दी गयी है जो कि आप इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।  और इस अटल पेंशन योजना से संबंधित समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना 2024
PM Atal Pension Yojana (Scheme) 2024

Highlights of PM Atal Pension Scheme 2024

Name of SchemesAtal Pension Yojana (APY) 2024
Launched ByCentral Govt of India
Launched DateFebruary 2015
BeneficiaryEvery Citizen of All States in India (Male/Female)
CategorySarkari Yojana
Application Submission DateRegistration Started Now
Last Date to submit registration formNotified Soon
Official Websitehttps://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php

APY का उद्देश्य

जैसा कि आप जानते हैं कि एक उम्र के पश्चात हमारा शरीर कमजोर हो जाता है, और अपना पालन पोषण करने के लिए हमारे शरीर में जान नहीं रहती है।जिसके चलते हुए हम परिश्र्म  नहीं कर पाते हैं और इस परिश्रम ना होने के कारण हमारे पास कोई भी आर्थिक स्थिति को सही रखने के लिए साधन नहीं होता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सरकार ने इस Atal Pension Yojana  की शुरुआत की है।  इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष की उम्र के पश्चात आप घर पर बैठकर आसानी से अपने 60 वर्ष के आगे की जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं।

Indicative Atal Pension Yojana (APY) Contribution Chart (Age Wise)

Minimum Guaranteed
Pension of Rs. 1,000/month
Minimum Guaranteed
Pension of Rs 2,000/month
Minimum Guaranteed
Pension of Rs 3,000/month
Minimum Guaranteed
Pension of Rs 4,000/month
Minimum Guaranteed
Pension of Rs 5,000/month
Return of
Corpus Amount
to the Nominee
Rs 1.7 lakhRs 3.4 lakhRs 5.1 lakhRs 6.8 lakhRs 8.5
Contribution frequencyContribution frequencyContribution frequencyContribution frequencyContribution frequency
Age at entryVesting periodMonthlyQuarterlyHalf-yearlyMonthlyQuarterlyHalf-yearlyMonthlyQuarterlyHalf-yearlyMonthlyQuarterlyHalf-yearlyMonthlyQuarterlyHalf-yearly
184242125248842504961263767441685019912106261239
1941461372719227454313841181418354510802286791346
20405014929510029859015044788519859011692487391464
21395416131910832263716248395621564112692698021588
223859176348117349690177527104623469713812928701723
233764191378127378749192572113325475714993189481877
2436702094131394148202086201228277826163534610312042
2535762264491514508912266741334301897177637611212219
2634822444841644899682467331452327975193040912192414
273390268531178530105026879915823561061210144613292632
283297289572194578114529287017233881156229048514452862
2931106316626212632125131894818774231261249652915773122
30301163466852316881363347103420484621377272757717203405
31291263767442527511487379112922375041502297463018783718
32281384118142768231629414123424435511642325268920534066
33271514508913029001782453135026736021794355375222414438
34261654929743309831948495147529216591964388982424564863
3525181539106836210792136543161832057222152426190226885323
3624198590116939611802337594177035067922360467499029505843
37232186501287436129925736541949386087025935134108732396415
38222407151416480143028337202146424995728525648119635647058
392126478715585281574311679223604674105431416220131839287778

Atal Pension Yojana  के तहत आवेदन के लिए कौन पात्र नहीं है?

निम्नलिखित कुछ अधिनियमों को साझा किया है, जिसके लिए सरकार का समन्वय प्रदान नहीं किया गया है

  • APY योगदान चार्ट
  • कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952
  • कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948
  • जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1961
  • कोई अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना।
  • असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान, 1955
  • सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट, 1966
  • उम्र के साथ संभावित कमाई आय में कमी
  • परमाणु परिवार का उदय – कमाउ सदस्य का पलायन
  • जीवन यापन की लागत में वृद्धि
  • दीर्घायु में वृद्धि
  • निश्चित मासिक आय बुढ़ापे में सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करता है
  • ग्राहक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
  • उसका एक बचत बैंक खाता डाकघर/बचत बैंक में होना चाहिए

Atal Pension Yojana 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज़ एवं पात्रता

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक का अपना बैंक खाता होना चाहिए। 
  • बैंक खाता का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है |
  • स्थायी पता का प्रमाण
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर 
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Benefits of PM Atal Pension Scheme 2024

केंद्र सरकार की इस अटल पेंशन योजना के बहुत सारे लाभ हैं जो उम्मीदवारों को इसमें नामांकन के बाद मिल सकते हैं। इस योजना के तहत लाभ हैं-

  • उम्मीदवार को हर महीने उनके बैंक खातों में पेंशन फंड मिलता है।
  • उम्मीदवार को केंद्र सरकार के माध्यम से चिकित्सा लाभ योजना मिलती है।
  • उम्मीदवार इस महामारी की स्थिति में राहत राशि प्राप्त करने के लिए भी उत्तरदायी है।
  • उम्मीदवार केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा प्रदान किए जाने वाले सब्सिडी वाले भोजन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड योजना प्राप्त करने के लिए भी उत्तरदायी है।

अटल पेंशन योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

 इच्छुक व्यक्ति जो इस प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना में आवेदन करना चाहते हैं। उसको किसी भी राष्ट्रीय बैंक में अपना बचत खाता खुलवा ले | अब प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना हेतु आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसेआधार कार्ड ,मोबाइल नंबर आदि आपको दर्ज करना होगा। इस आवेदन फॉर्म को भरने के पश्चात् आवेदन फॉर्म को बैंक मैनेजर के पास जमा करना होगा | इसके बाद आपके सभी पत्रों का सत्यापन कर ने के पश्चात अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा |

अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद  आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। 
  3. इस होम पेज पर आपको APY-कंट्रीब्यूशन चार्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Contribution Chart खुल कर जाएगा।
  5. इस चार्ट में Contribution Details चेक कर लेनी होगी। 
  6. अब आप यहां से इस चार्ट को डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं।

सर्विस प्रोवाइडर से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है ?

  1. सबसे पहले  आपको अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। 
  3. होम पेज पर आपको APY Service Provider Corner के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 
  5. इस पेज पर आप सर्विस प्रोवाइडर से संबंधित जानकारी देख सकते है।
Apply Online linkApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

Links

Sarkari YojanaApply Now
Modi Yojana ListApply Now
Sarkari Naukri ListApply Now
Railway JobsApply Now
Police JobsApply Now
Army JobsApply Now
Scholarship List in IndiaApply Now
Anganwadi BhartiApply Now
High Court RecruitmentApply Now
Post Office RecruitmentApply Now
Teacher JobsApply Now
Berojgari BhattaApply Now
PMHelpline HomepageApply Now

 

Leave a Comment