राजस्थान आवास योजना
Rajasthan Mukhyamantri Awas Yojana एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत उन सभी व्यक्तियों को सस्ते और टिकाऊ खतरे से मुक्त घर उपलब्ध कराए जाते है जिनके पास रहने के लिए अपना खुद का कोई घर नहीं है या जो झोपड़ पट्टी और टूटे फूटे घर में रह रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना के ज़रिए राजस्थान के परिवारों का सपना पूरा हो सकता है, जो कि अभी तक बेघर है और उनका खुद का अपना कोई घर नहीं है या जो टूटे फूटे और झोपड़ पट्टी में रह रहे है।
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के 50,000 परिवारों को अपना खुद का घर का अधिकार प्राप्त हो सकता है। राजस्थान के घुमतु परिवारों को केंद्र सरकार की ओर से जल्द से जल्द सहायता प्राप्त होगी। राज्य में इन परिवारों को मुफ्त किराया प्राप्त हो रहा है ग्राम परिषद मंत्री मदन दिलावर केंद्र सरकार ने फैसला किया कि अधिक 50,000 घुमंतू परिवारों को पक्के घरो के सपने को सच साबित करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को केंद्र सरकार दुवारा की गई थी इस योजना को राजस्थान के ग्रामीण इलाको और शहरी इलाको में उपस्थित किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और बेघर लोगो को घर वितरित कराना है, जिससे कि वो अपने लिए एक पक्के और सुरक्षित घर का निर्माण कर सके प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत राजस्थान में लाभार्थियों को 2 किश्तों में 1 लाख 20 हज़ार रूपये (मैदानी क्षेत्रो में) और 1 लाख 30 हज़ार रूपये (पहाड़ी क्षेत्रों में) वितरित किए जा रहे है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार का मकसद सभी नगरवासियों को अपना पक्का घर वितरण करना है। अगर आप राजस्थान के रहने वाले निवासी है और इस योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
प्रधानमंत्री आवास योजना राजस्थान क्या है?
आइए जानते है इस योजना के बारे में क्या है आवास योजना राजस्थान में गरीब परिवारों को पक्के और खतरे से मुक्त घर प्राप्त कराने वाली एक सरकारी योजना है। जो कि राष्ट्रिय स्तर की योजना का एक महत्वपूर्ण भाग है।
इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी पात्र परिवारों को घर वितरित करना था। इस योजना के अंतर्गत निर्धनों और बेघरों को घर निर्माण और मौजूदा घर सुधारने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है और साथ ही शौचालय, पानी, बिजली कनेक्शन जैसी ज़रूरी सहूलियतों के साथ महिलाओं के नाम पर घर का स्वामित्व भी प्रदान किया जाता है।
यह योजना के अंदर सस्ते घर प्रदान करने के साथ – साथ ब्याज सब्सिडी प्राप्त करने जैसे विकल्प भी शामिल है। इस योजना का मकसद 2022 तक सभी को पक्के घर उपलब्ध कराना था परंतु अब PMAY 2.0 के अंतर्गत 24 -02 25 से 2028 – 29 तक 3 करोड़ नए घरो का निर्माण कराना है।
राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना PMAYG के अंतर्गत आप अपने आवेदन की स्थिति की छानबीन कर सकते है और नए आवेदन ऑनलाइन कर सकते है या अपने जिले और राज्य की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध योजनाओ और लाभार्थियों की लिस्ट देख सकते है।

Highlights of Rajasthan Mukhyamantri Awas Yojana
योजना का नाम | Rajasthan Mukhyamantri Awas Yojana |
उद्देश्य | पात्र परिवारों को घर वितरित कराना |
लाभ | 50,000 परिवारों को अपना खुद का घर का अधिकार प्राप्त हो सकते है |
जारी हुई | केंद्र सरकार दुवारा |
शुरू हुई | 2022 में |
उपस्थित रहेगी | 2029 तक |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
आधिकारिक वेबसाइट | rhb.rajasthan.gov.in |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
राजस्थान आवास योजना के लाभ
आवास योजना के मुख्य लाभ राजस्थान के पात्र लाभार्थियों को घर खरीदने या बनाने के लिए ब्याज पर सब्सिडी प्राप्त होती है, साथ ही साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1.5 लाख तक की केंद्रीय मदद भी वितरित की जाती है। लाभार्थियों को घर के साथ बिजली, गैस कनेक्शन और शौचालय जैसी ज़रूरी सहूलियतें भी प्राप्त हो सकती है, और कुछ मामलो में 90 – 95 दिन मनरेगा रोज़गार भी प्रस्तुत कराया जा सकता है।
- आय वर्ग के ज़रिए मदद: आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, और निम्न आय वर्ग के साथ साथ मध्यम वर्ग के लिए भी इस योजना के अंतर्गत अलग – अलग लाभ उपलब्ध है।
- रोजगार के मौके: कुछ लाभार्थियों को मनरेगा के ज़रिए 90 से 95 दिनों तक रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
- बुनियादी सहूलियतें का समावेश: योजना के ज़रिए बने घरो में शौचालय, गैस,बिजली कनेक्शन जैसी ज़रूरी सहूलियतें वितरित की जा सकती है।
- घर बनाने के लिए मदद: आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग हेतु केंद्रीय मदद प्रदान की जाती है।
- ब्याज सब्सिडी: पात्र प्राप्तकर्ताओ को होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी प्राप्त होती है, जिससे घर खरीदना अधिक आसान हो जाता है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान के सुझाव:
राजस्थान में 50,000 बेघर परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत अपने घर का देख रहे लोगो का सपना पूरा हो सकता है। राज्य सरकार ने इस गठबंधन में केंद्र सरकार को सुझाव देते हुए ग्राम स्वराज मंत्री मदन दिलावर ने केंद्र सरकार से अनुरोद किया है कि अनावश्यक 50 हज़ार बेघर प्रजातियों के परिवारों को पीएम आवास योजना के ज़रिए आवास प्राप्त हो। और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ये सुझाव दिया है। राज्य सरकार घुमक्कड़ परिवारों को मुफ्त पट्टे प्रदान कर रही है। उन्होंने ये भी कहा की घुमक्कड़ परिवारों को पक्का घर प्राप्त होगा तो उनका सपना साकार हो जाएगा।
आवास योजना के पात्रता
- आवेदक ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी से संबधित होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहले से कोई घर नहीं होना चाहिए
- आवेदक राजस्थान का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक को योजना के दिशा -निर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे
- आवेदक की आयु काम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार ने PMAY की क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना (क्लास) के ज़रिए कोई फायदा प्राप्त न हुआ होना चाहिए।
35 हज़ार परिवारों को मिल चुके मुफ्त पट्टे
अब तक राजस्थान में 35 हज़ार घुमक्क्ड परिवारों को मुफ्त घर और पट्टे प्रदान कर चुके है। ग्राम प्रसाशन मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि घुमंतू प्रजातियों के इतिहास की छानबीन कर के देखे तो ये देश के ऐसे नागरिक है, जिनको जो सहूलियतें प्राप्त होनी चाहिए थी वो नहीं मिल पा रही है। एक व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान घूमते रहता है, मुगलो के ज़माने से ये जातियां आंदोलनकारी की तरह जुटी परंतु फिर भी ये जातियां आहिस्ता – आहिस्ता बंधनो में बंध गई उस वक्त की सरकारो ने उनको अपराधी ठहराया और उन लोगो का अपने घर का सपना – सपना ही रह गया परंतु अब भाजपा सरकार ने उनके अपने घर के सपने को साकार करने का निर्णय ले लिया है।
PMAY योजना के विस्तार
- PMAY – U (शहरी): ये योजना शहरी जगहों पर रहने वाले लोगो के लिए है, जिसके अंतर्गत घर खरीदने व बनाने या मौजूदा घरों में बदलाव करना सम्मिलित है।
- PMAY -G (ग्रामीण): ये योजना ग्रामीण स्थानो के निवासीयो के लिए है जो पक्के घरो को बनाने में सहायता करती है।
आवास योजना से जुडी खबरे
- PMAY -U 2.0 को मंजूरी: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PMAY 2.0 के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने का एलान किया है ,जिसमे शहरी इलाको में 1 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ घर शामिल है। यह योजना 2024 -25 से 2028 -29 तक चलेगी।
- लाभर्थियों के लिए नए लाभ: यदि लाभार्थी के घर की कीमत रू 35 लाख तक है तो वह रु 25 लाख तक लोन ले सकते है। इसके साथ ही लाभार्थी 12 वर्ष की अवधि तक पहले रू 8 लाख के लोन पर 4 % ब्याज सब्सिडी के लिए योग्य होंगे।
- अतिरिक्त सुविधाएं: PM आवास योजना में लाभार्थी को पक्के घर के साथ गैस ,बिजली कनेक्शन ,शौचालय और आयुष्मान कार्ड भी बिल्कुल निःशुल्क दिया जाएगा इसके साथ ही लाभार्थियों को 90 से 95 दिन का मनरेगा में रोज़गार भी उपलब्ध है।
- पात्रता मानदंडों में भी बदलाव: PMAY -U की पात्रता को लेकर एक बड़ा बदलाव हुआ है। सरकार ने PMAY -U के तहत पात्रता के लिए आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) केटेगरी की आय स्लैब को बढ़ा कर रु 6 लाख कर दिया है। माध्यम कैटेगरी की आय स्लैब रू 6 लाख से रू 9 लाख तक की गई है।
आवास योजना राजस्थान के उद्देश्य
आवास योजना का मुख्य उद्देश्य 2026 तक सभी बेघर और कच्चे टूटे फूटे मकान में रहने वाले परिवारों को पक्के घर प्रदान करना है खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग के लोगो को इस योजना के अंतर्गत पक्के मकान के साथ साथ ज़रूरी सहूलियतों जैसे शौचालय, पानी, गैस, बिजली कनेक्शन प्रदान की जाती है। चाहे फिर वो ग्रामीण हो या शहरी,
- सभी के लिए घरो की उपलब्धता: रास्थान राज्य के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर की कमी को दूर करना और सभी के लिए घर उपलब्ध कराना।
- पक्का और टिकाऊ घर: जिनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं है या जो टूटे फूटे घरो में रह रहे है उनको मकान के साथ – साथ ज़रूरी सहूलियतें शौचालय, पानी बिजली भी प्रदान की जाती है।
- सस्ते घर: बढ़ती हुई वास्तविक परीक्षण कीमतों के मुकाबले सस्ते घरो का निर्माण कराना।
केंद्र सरकार से हाल ही में अमन की आशाएं
यहां से वहां घूमने (घुमंतू) वाले परिवारों को अब हाल ही में केंद्र सरकार से अमन चेन की आशा है क्योंकि राज्य में मुफ्त पट्टा तो प्राप्त हो चूका है। परंतु अब देखना तो यह है कि केंद्र सरकार से कब तक अमन और चेन प्राप्त होगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- संपत्ति का विवरण
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पक्का माकन ना होने का प्रमाण
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले PMAY आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- फिर लाभार्थी सेक्शन में जाएं और “ऑनलाइन आवेदन ” विकल्प चुने।
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे है ,तो आपको पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण या लॉगिन करने के बाद ,आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी ,परिवार की जानकारी ,और आवास संबधी जानकारी देनी होगी।
- उसके बाद आवश्यक दस्तवेजो अपलोड करें।
- फॉर्म जमा करने से पहले ,अपनी जानकारी को ध्यान पूर्वक जाँच ले।
- अब अपना फॉर्म सबमिट करें
- फॉर्म सबमिट करने के बाद ,आपको एक आवेदक संख्या मिलेगी। इस संख्या को भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रखें। .
Also Read: प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सूची
प्रश्न उत्तर FAQs
प्रश्न.1 प्रधानमंत्री आवास योजना राजस्थान क्या है?
उत्तर. राजस्थान में गरीब परिवारों को पक्के और खतरे से मुक्त घर प्राप्त कराने वाली एक सरकारी योजना है।
प्रश्न.2 योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर. योजना का उद्देश्य सभी पात्र परिवारों को घर वितरित कराना है।
प्रश्न.3 क्या इस योजना का आवेदन करने के लिए राजस्थान निवासी का होना ज़रूरी है?
उत्तर. जी हाँ / इस योजना का आवेदन करने के लिए राजस्थान निवासी का होना ज़रूरी है।
प्रश्न.4 इस योजना का आवेदन करने के लिए कौन – कौन योग्य हो सकता है?
उत्तर. राजस्थान के इधर उधर घूमने वाले (घुमंतू) परिवार और आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग आदि इस योजना का आवेदन कर सकते है।
Last Updated on: 16/10/2025