UPPCL (Vidyut/Bijli Vibhag) Assistant Engineer Syllabus 2024
UPPCL AE Syllabus: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड अर्थात यूपीपीसीएल देश के उन विभागों में से एक है जो हर साल देवेंद्र पदों के लिए रिक्रूटमेंट निकालता रहता है जिनमें से एक एई अर्थात असिस्टेंट इंजीनियर की रिक्रूटमेंन्ट भी होती हैं। अगर कोई व्यक्ति यूपीपीसीएल के द्वारा निकाले जाने वाली इंजीनियर रिक्रूटमेंट में शामिल होना चाहता है तो जानकारी के लिए बता देना उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 113 असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए रिक्रूटमेंन्ट निकाली गई हैं। ऐसे में अगर आप UPPCL AE Recruitment 2024 में भाग लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको यूपीपीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर रिक्रूटमेंन्ट सिलेबस (UPPCL AE Syllabus 2024) के बारे में पता होना चाहिए।
Highlights of UPPCL AE Recruitment 2024
Name of the Organization | Uttar Pradesh Power Corporation Limited |
Name of the Posts | Assistant Engineer AE |
Total No. of Posts | 113 Various Vacancies |
Apply Mode | Online |
Exam Name | UPPCL AE Notification 2024 |
Job Location | Uttar Pradesh State |
Advt No | Update Soon |
Starting Date | Update Soon |
Last Date for Apply | Notified Soon |
Exam Date | February 2024 |
Exam Mode | Online |
Job Category | Sarkari Naukri |
Official Website | www.uppcl.org |
UPPCL Assistant Engineer Syllabus 2024
यह बात हम सभी को भली भांति जानते हैं कि उत्तर प्रदेश वर्तमान में देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्य में से एक है जिसमें सभी विभाग काफी तेजी से विस्तार कर रहे हैं जिससे कि नागरिकों को बेहतरीन सुविधाएं मिल सके। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ना केवल उत्तर प्रदेश के बल्कि देश के उन विभागों में से एक है जो बेहतरीन पे स्केल के साथ विभिन्न तरह की नौकरियां आवेदकों को ऑफर करता हैं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा ऊपर की जाने वाली एक नौकरी असिस्टेंट इंजीनियर की भी हैं जिसके लिए हजारो युवा इंतजार करते हैं।
हाल ही में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर की रिक्रूटमेंन्ट निकाली गई है जिसके अंतर्गत 113 आवेदकों को नौकरी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। अगर आप इस रिक्रूटमेंट में भाग लेने की सोच रहे हो तो UPPCL AE Syllabus 2024 के बारे होना चाहिए क्युकी अगर परीक्षा से पहले सिलेबस के बारे में पता नहीं हो तो उसे क्लियर करने में काफी समस्या होती हैं। ऐसे में अगर आप UPPCL AE Syllabus 2024 के बारे में जानना चाहते हो तो वह कुछ इस प्रकार हैं:
Subject wise UPPCL AE Syllabus Download in Hindi
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए:
- Electrical Circuits
- Electromagnetic Fields
- Signals and Systems
- Electrical Machines
- Power Systems
- Control Systems
- Electrical and Electronic Measurements
- Analog and Digital Electronics
- Power Electronics
इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन के लिए:
- Network Signals and System
- Electronic Devices
- Analog Circuits
- Digital Circuits
- Control Systems
- Communications
- Electromagnetics
सीएस और आईटी के लिए:
- Digital Logic
- Computer Organization and Architecture
- Programming and Data Structures
- Algorithms
- Theory of Computations
- Compiler Design
- Operating System
- Databases
- Computer Networks
तो यह हैं UPPCL AE Recruitment 2024 के लिए निर्धारित UPPCL AE Syllabus 2024 जिसे आपको परीक्षा क्लियर करने के लिए विस्तार से पढ़ना होगा। अगर आप उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा निकाली गयी असिस्टेंट इंजीनियर रिक्रूटमेंट में भाग लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको इस UPPCL AE Syllabus 2024 को ध्यान रखके तैयारी करनी होगी जिससे की आप परीक्षा में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर उसे क्लियर कर सके और नौकरी प्राप्त कर सके।
UPPCL AE Recruitment Exam Pattern 2024
अगर आप उत्तर प्रदेश असिस्टेंट इंजीनियरिंग की परीक्षा को क्लियर करके नौकरी प्राप्त करना चाहते हो तो इसके लिए आपको ना केवल सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए बल्कि साथ में यूपीपीसीएल एई रिक्रूटमेंट एग्जाम पैटर्न (UPPCL AE Recruitment Exam Pattern 2024) के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप नहीं जानते की UPPCL Recruitment Exam Pattern 2024 क्या है तो जानकारी के लिए बता दे की यह एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार हैं:
यूपीपीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम में बैचलर ऑफ़ इंजीनियर से जुड़े हुए 75 प्रतिशत, जनरल नॉलेज और अवेयरनेस से जुड़े हुए 10 प्रतिशत, रीजनिंग और एप्टीट्यूड से जुड़े हुए 10 प्रतिशत और जनरल हिंदी से जुड़े हुए 5 प्रतिशत प्रश्न आएंगे। UPPCL AE Computer Based Test एक तरह का ऑब्जेक्टिव वाला पेपर होता है जिसमे प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता है। इसके अलावा 0.25 के अनुसार नेगेटिव मार्किंग भी यूपीपीसीएल एई रिक्रूटमेंट में की जाती हैं।
निष्कर्ष!
जैसा की हम सभी जानते हैं की वर्तमान समय में किसी भी तरह की नौकरी के लिए कॉम्पटीशन काफी बढ़ चूका है और अगर बात हो सरकारी नौकरी की तो फिर कॉम्पटीशन और भी ज्यादा बढ़ जाता है तो ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी किसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है तो उसे काफी ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। ऐसे में अगर आप UPPCL AE Recruitment 2024 में भाग लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको UPPCL Recruitment Exam Pattern 2024 और UPPCL AE Syllabus 2024 के बारे में भी पता होना चाहिए। यही कारण हैं की हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी दी हैं।
Sarkari Yojana | Apply Now |
Modi Yojana List | Apply Now |
Sarkari Naukri List | Apply Now |
Railway Jobs | Apply Now |
Police Jobs | Apply Now |
Army Jobs | Apply Now |
Scholarship List in India | Apply Now |
Anganwadi Bharti | Apply Now |
High Court Recruitment | Apply Now |
Post Office Recruitment | Apply Now |
Teacher Jobs | Apply Now |
Berojgari Bhatta | Apply Now |
PMHelpline Homepage | Apply Now |