Electoral Verification Programme (EVP) Last Date Extended. Check NVSP EVP Correction Form, Electoral Roll Pdf & Search Your Name, EPIC, Pahchan Patra (Voter ID Card) at www. nbsp.in & http://electoralsearch.in/. for Government Announcement Visit the Official Website of रास्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल Which is https://eci.gov.in/.
Useful Keywords: ऑनलाइन पहचान पत्र कैसे बनाएं, EVP Verification Online, Certificate Download, Process, Last Date, Extended, Status, Name Wise, EPIC No Wise Check, NSP Verification Last Date 2019-2020, District Level, State Level, Nodel Officers, Helpline Number, Voter Id Link with Aadhar Card Online, Voter Id Link with Pan Card, Voter Id Verification Kaise Kare, Voter Id Check Kaise Kare, Voter Id Status Kaise Check Kare, Voter Helpline App Download, Voter Id Card Kaise Banega, Sudhrega, Apply for New Voter Id Card, Correction Etc.
EVP Electoral Verification Programme Date Exntended
दोस्तों एक बहुत बड़ी खबर लेकर आज हम आपके पास आये है। यह खबर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी है जिसको हम आपके साथ साझा करना चाहते है जो की आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस समय चुनावी सत्यापन कार्यक्रम पुरे भारत में चल रहा है जिसमे सभी भारतीय नागरिको को अपना पहचान पत्र को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन वेरिफिकेशन करना होगा तथा जिन लोगो के भी पहचान पत्र को वेरिफिकेशन नहीं किया जायेगा उन लोगो के नाम भारत निर्वाचन आयोग की नामावली में से काट दिया जायेगा तथा ऐसे लोगो के पहचान पत्र को भी रद्द कर अमान्य कर दिया जायेगा।
Official EVP NVSP Verification Last Date Extended Distt Wise
S. NO. |
Activity |
Period |
|
Delhi |
Remaining states |
||
1. | EVP and other pre-revision activities including rationalization of polling stations. | To be extended upto 31st October 2019 (Thursday) | To be extended upto 18th November 2019 (Monday) |
2. | Publication of Integrated draft electoral roll | By 15th November 2019 (Friday) | By 25th November 2019 (Monday) |
3. | Period for filing claims & objections | From 15th November 2019 (Friday) to 16th December 2019 (Monday) | From 25th November 2019 (Monday) to 24th December 2019 (Tuesday) |
4. | Disposal of Claims and Objections | By 26th December 2019 (Thursday) | By 10th January 2020 (Friday) |
5. | Preparation of Supplements | By 2nd January 2020 (Thursday) | By 17th January 2020 (Friday) |
6. | Final Publication of electoral roll | On 6th January, 2020 (Monday) | On 20th January, 2020 (Monday) |
EVP Pahchan Patra ko Verify Karne ki Antim Tithi Badhi
हम आपको बताते चले की भारत सरकार द्वारा चलाये गए इस अभियान की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 रखी गयी है जिसके लिए 1 माह से भी ज़्यादा का वक़्त (समय) सभी भारतीय नागरिको को वेरिफिकेशन कराने के लिए दिया गया था। जिसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 नवंबर 2019 कर दी गयी है भारत की सभी राज्यों के लिए तथा दिल्ली के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2019 रखी गयी है। बड़ी बात यह है की इसमें लाखो लोगो को सबसे बड़ी परेशानी यह हो रही है की ज़्यादातर लोगो को नाम, जन्मतिथि, पता इत्यादि वोटर आईडी (पहचान पत्र) में गलत है जिसको सही कराने के लिए उनको आधार कार्ड अपने बीएलओ (BLO) को जमा करना पड़ रहा है। खबरों की अगर बात करे तो सुनने में यह आ रहा है की आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स कॉपी इसलिए जमा कराई जा रही है क्यूंकि सरकार आपके वोटर आईडी कार्ड (पहचान पत्र) को आधार कार्ड से लिंक करना चाहती है।
www.nvsp.in EVP Verification Last Date Extended
चुनावी सत्यापन कार्यक्रम की वेरिफिकेशन की खबर पुरे भारत में एक आग की तरह से फेल गयी है जिसके लिए सभी लोग अपने पहचान पत्र को वेरीफाई कराने के लिए अपनी कचहरी, तहसील, निर्वाचन आयोग विभाग इत्यादि के चक्कर लगा रहे है। हम आपको बता दे की आपन ऑफलाइन वेरिफिकेशन भी करा सकते है जिसके लिए आपको अपने पुरे परिवार के लोगो के आधार कार्ड की फोटो स्टेट को अपने बीएलओ को जमा करनी होगी। आप किस तरह से अपना बीएलओ का मोबाइल नंबर पता लगा सकते है इसके लिए हमने निचे लिंक दी हुए है जिस पर जाकर आप पता कर सकते है।
Voter Helpline App EVP Verification Process in Hindi
आप 2 तरह से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये गए इस अभियान को वेरीफाई करा सकते है जिसके लिए सरकार ने एक, गूगल प्ले स्टोर पर वोटर हेल्पलाइन (Voter Helpline) नाम की आप्लिकेशन को जारी किया है जिसके माध्यम से आप आप आसानी से अपना पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक तथा वेरीफाई भी करा सकते है और यदि आपके परिवार के किसी सदस्य का नया पहचान पत्र बनना हो तो आप उसकी भी डिटेल भरकर आधार कार्ड को आवश्यक दस्तावेज़ के रूप में अपलोड कर सकते है। तथा दूसरा तरीका से आप राष्ट्रिय मतदाता पोर्टल www.nvsp.in के माध्यम से भी अपने पहचान पत्र को वेरीफाई करा सकते है।
12_10.2019_Revised_Schedule_for_SSR,_2020_&_EVP_0001.Pdf >> Download Official Annoucement
Important Links
- Official website of NVSP >> Click Here
- Track Your Application Status >> Click Here
- Download Voter Helpline App >> Click Here
- Search Your Name in Electoral Roll >> Click Here
- Know Your Booth, BLO, Model Officers No >> Click Here