How to Apply Birth and Death Certificate Registration Online in India?

Birth & Death Certificate Online Apply Registration Process?

जन्म प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसके माध्यम से हम राज्य या केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली हर योजनाओं का लाभ ले पाते है। इस कारण हमे इस प्रमाण पत्र को बनवाना बहुत आवश्यक है। परन्तु जन्म प्रमाण पत्र को बनवाते समय बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे की बार बार भिन्न सरकारी कार्यालओं के चक्कर लगाने पड़ते है। चुकी यह आवश्यक दस्तावेज़ है इस प्रकार जन्म प्रमाण पत्र बनवाते समय नागरिकों की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने की सुविधा को   शुरू किया गया है। तो दोस्तों हम आपको आज के इस लेख में बताएंगे की आप Birth and Death Certificate Registration की सेवाओं का लाभ कैसे उठा सकते है। इस लिए हमारा आपसे अनुरोध है की आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

(Birth Certificate) जन्म प्रमाण पत्र क्या है ?

जन्म प्रमाण पत्र में व्यक्ति के जीवन से संबंधित जानकारी जैसे-व्यक्ति का जन्म स्थान, समय , व्यक्ति के माता पिता की जानकरी , राष्ट्रीयता से संबंधित जानकारी आदि का स्पष्टीकरण होता है। राज्य सरकार के प्राधिकरण Birth Certificate को एक वेध दस्तावेज़ के रूप में शुरू किया जाता है।

केंद्र सरकार द्वारा हर क्षेत्र में RDB अधिनियम 1969 को जारी किया गया है। जिसके माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पजीकरण हेतु रजिस्ट्रार तैनात किए गए है। सभी सवास्थ्य केंद्रों ,हस्पतालों ,मातृत्व या नर्सिंग होम में जन्मे व्यक्तियों हेतु बर्थ एक्ट 1969 के तहत बच्चे के जन्म के 21 दिन बाद पजीकरण कराना अनिवार्य है।

Janam Praman Patra Online Apply
Birth Death Certificate Apply Online Link

Highlights of Birth & Death Certificate Online Form 2023

Name of the Organization Office of the Registrar General and Census Commissioner Census of India
Post Name Birth and Death Certificate Registration
Location All Over India
Launched By Central government of India
Category Government Process
Beneficiary All applicants who below 21st days of Birth
Official Website https://crsorgi.gov.in/

Birth Certificate के लाभ एवं विशेषताएं

  • जन्म प्रमाण पत्र सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज़ों में महत्वपूर्ण स्थान निभाता है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी , पासपोर्ट ,आधार कार्ड आदि सभी बनवाने में Birth certificate का इस्तेमाल किया जाता है।
  • यदि आप किसी भी क्षेत्र में रोज़गार की तलाश में जाते है तो आपसे आपकी आयु जानने के लिए आपसे जन्म प्रमाण पत्र की मांग की जाती है।
  • Apply Birth Certificate Online के माध्यम से आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • अपनी ज़मीन से जुड़ी समस्या में लड़ने पर भी जन्म प्रमाण पत्र की बहुत आवश्यक होती है।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण आपका जन्म प्रमाण पत्र 15 से 20 दिनों के बीच प्राप्त हो जाता है।

Documents required to apply for birth & Death certificate online

  • बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड
  • बच्चे के जन्म पर अस्पताल से मिले सभी दस्तावेज़
  • अस्पताल के माध्यम से जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • अस्पताल से मिली रसीद
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पते से जुड़ी जानकारी
  • बच्चे के जन्म के एक साल बाद रजिस्ट्रेशन करने हेतु एफिडेविट

How To Download Jeevan Pramaan Certificate Online

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

वह इच्छुक लाभार्थी जो ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन कराना चाहतें है। वह नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें। जो की इस प्रकार है,

  1. सबसे पहले आपको केंद्र सरकार की Birth & Death Certificate की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  3. वेबसाइट के होमपेज पर आपको User Login के सेक्शन में आपको General Public Signup लिखा हुआ दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करने के बाद आपको Sign Up करने के लिए फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे User Name ,Mobile No ,User Email Id Date of Occurrence of Event दर्ज करने के बाद आपको Place of Occurrence of Birth के सेक्शन में जाना होगा। और आपको अपने स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट ,विलेज ,सब डिस्ट्रिक्ट ,रजिस्ट्रेशन यूनिट आदि सभी को भरना होगा।
  5. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करना है और रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  6. उसके बाद अगले पेज पर आपको USER ID ,PASSWORD प्राप्त होगा।
  7. जिसको आपने user login के विकल्प में USER ID ,PASSWORD को दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  8. लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा। जिसमे आपको Birth वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  9. Birth पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा , रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको  सभी जानकारी को दर्ज करना होगा। जैसे आवेदक का नाम, जन्म स्थान, डिट्रिक्ट, स्टेट, ज न्म तिथि, अस्पताल का नाम, एड्रेस से संबंधित जानकारी आदि।
  10. सभी जानकारी भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों और शुल्क प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  11. आपकी शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  12. अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर birth certificate registration number प्राप्त होगा जाएगा ।
  13. आपको जो रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उससे आप birth certificate को प्राप्त कर पाएंगे।
  14. इस तरह सप्रकार जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

जन्म प्रमाण पत्र ऑफलाइन  बनवाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

वह इच्छुक लाभार्थी जो ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन कराना चाहतें है। वह नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें। जो की इस प्रकार है,

  1. बर्थ सर्टिफिकेट ऑफलाइन बनवाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी राजस्व विभाग के कार्यालय तहसील, नगर निगम में जाना होगा।
  2. कार्यालय में जाने के बाद आपको पंजीकरण करने के लिए पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  3. अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे- आवेदक का नाम, जन्म स्थान, जन्म का समय, माता-पिता का नाम, जिला, राज्य , पते से संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा ।
  4. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको  मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  5. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको संबंधित कार्यालय में फॉर्म को जमा करना होगा।
  6. अब संबंधित कार्यालय के अधिकारीयों के द्वारा आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। आवेदन  की जांच पूरी  होने के बाद 15 से 20 दिनों के अंदर जन्म प्रमाण पत्र आपको प्राप्त हो जायेगा।
Apply Online Click Here || Login Here
PMHelpline Homepage Click Here

For suggestions/problems with the working of this site and further improvement, you may contact

ORGI – Vital Statistics Division (VS) New Delhi
West Block, Wing-1, R.K. Puram,
New Delhi-110066
Phone No:- 011-26107616
E-mail ID: srocrs.rgi@nic.in

Leave a Comment