Assam Ration Card List 2024 Distt, Family Name wise New List

असम राशन कार्ड जिलेवार सूची 2024 डाउनलोड पीडीऍफ़

Assam Ration Card List: दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है भारत के एक ऐसे राज्य की जिसके बारे में अपने बहुत ही बार सुना होगा। जिस हाँ। हम बात कर रहे है भारत के असम राज्य की। पुरे भारत में राज्य तथा केंद्र सरकार एक योजना को हमेशा लागु करके रखती है जिसको हम राशन कार्ड के नाम से भी जानते है। भारत में रह रहे सभी परिवार वालो एक राशन कार्ड दिया जाता है जो की खुद में एक आईडी पहचान पत्र के रूप में भी माननीय होता है।

Digital Ration Card 2024
Digital Ration Card 2024

Digital Ration in Assam State Govt 2024

Name of Sarkari Yojana Assam Ration Card 2024
Name of the Department Food Corporation of India Assam State
Scheme Available For Every Assam Citizen
Official Website assam.gov.in/en/benefits/Ration%20Card
Benefit of Govt Scheme A Unique Valid Id
Yojana Category Sarkari Yojana 
Location State Government of Assam

ASSAM New Ration Card List Pdf Download Online 2024

हम आपको बता दे की राशन कार्ड आपके बहुत सारे सरकारी तथा गैर सरकारी कामो में भी उपयोग किया जाता है। आज हम आपको बतायंगे की किस तरह से आप असम में रहने वाले परिवार वालो के लिए नये राशन कार्ड 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। हम आपको चरणों के अनुसार बतांएगे की असम राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे किया जाता है।

अगर हम बात करे असम राज्य में राशन कार्ड नई सूचि की तो हम आपको राशन कार्ड नई लिस्ट 2024 से सम्बंधित एक आधिकारिक लिंक दे रहे है जिसके माध्यम से आप यह जाएं सकते है की आपका नाम असम डिजिटल राशन कार्ड 2024 लिस्ट में उपलब्ध है या नहीं। अगर आपका नाम राशन कार्ड नई लिस्ट में जारी नहीं हुआ है तो आप राशन पर उपस्थित सामान लेने में असमर्थ रहेंगे तथा आपको उसका लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए आप जल्द से जल्द नई राशन के लिए आवेदन पत्र (एप्लीकेशन फॉर्म) को भरकर अपने राशन डीलर, तहसील इत्यादि में जमा करा दे।

एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात हम आपको यहां पर बता दे, असम राज्य में उपस्थित सभी परिवार वालो को राशन कार्ड का लाभ नहीं दिया जाता है। सरकार के निर्देशानुसार, असम राशन कार्ड के लिए परिवार की सबसे बड़ी महिला ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी वार्षिक आये एक लाख रुपये से कम है तथा वह महिला NFSA’13 के सभी मानदंडों को पूरा करती हो। यदि किसी परिवार की सबसे बड़ी महिला नहीं हो तो उस घर के सबसे बड़े पुरुष को असम राशन कार्ड उसके नाम पर जारी किया जायेगा। पर ध्यान रहे महिला के न होने की स्थिति में उस पुरुष को लिखित रूप में ग्राम प्रधान / गाँव पंचायत अध्यक्ष / वार्ड आयुक्त / निरीक्षक, एफसीएस और सीए / चिंतित प्राधिकारी से एक प्रमाण पत्र जारी करना होगा तथा आवश्यक दस्तावेज़ के साथ जमा करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज़ for BAKSA & Other Distt

  • परिवार के सदस्यों के विस्तृत विवरण
  • नाबालिग सदस्यों के जन्म प्रमाणपत्र की प्रतियां (10 वर्ष से कम आयु)
  • मतदाता सूची के प्रासंगिक पृष्ठ की प्रमाणित प्रति
  • टैक्स पे / लैंड रेवेन्यू पे रसीद की कॉपी
  • राशन कार्ड / परिवार पहचान के आत्मसमर्पण प्रमाणपत्र या एफसीएस और सीए प्राधिकरण से गैर-
  • उपलब्धता प्रमाण पत्र जहां आवेदक पहले से ही पंजीकृत था।
  • पता प्रमाण (पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / बैंक पासबुक / डाकघर पासबुक / नगरपालिका होल्डिंग रसीद / बिजली बिल / टेलीफोन नंबर की सत्यापित प्रति)

डुबलीकेट या खो जाने की स्थिति में नए राशन के लिए दस्तावेज़

  • स्वयं प्रमाण पत्र
  • पुलिस रिपोर्ट

अलग राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मूल में आत्मसमर्पण प्रमाण पत्र
  • मूल में अभिभावक राशन कार्ड
  • स्व घोषित
  • ग्राम प्रधान / गाँव पंचायत अध्यक्ष / वार्ड आयुक्त से प्रमाण पत्र
  • अतिरिक्त सदस्यों को शामिल करने के लिए माता-पिता के राशन कार्ड के मुखिया द्वारा अनापत्ति
  • प्रमाण पत्र (संलग्न प्रतियां)
  • जन्म तिथि का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र / एक्स पास प्रमाणपत्र / घोषित / अन्य)
  • निवास प्रमाण
  • फोटो पहचान / चुनाव / पैन / ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड / पासपोर्ट

समावेश / विलोपन / समर्पण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मूल राशन कार्ड
  • स्थानीय प्रमाणपत्र / चुनाव कार्ड / पैन / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट
  • जन्म तिथि का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र / एक्स पास प्रमाणपत्र / घोषित / अन्य)
  • मूल में समर्पण प्रमाणपत्र (समावेशन के लिए, यदि कोई हो)
  • किसी सदस्य की मृत्यु के मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र

परिवार के प्रमुख के परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मूल राशन कार्ड
  • परिवार के मुखिया की मृत्यु के मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र

बच्चे से वयस्क रूपांतरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मूल राशन कार्ड
  • जन्म तिथि का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र / एक्स पास प्रमाणपत्र / घोषित / अन्य)

एफपीएस और / या आवासीय पते के परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मूल राशन कार्ड
  • फोटो पहचान / चुनाव पहचान पत्र / पैन / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट

Way To Check Ration Card New List 2024

राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन जिला / उप-मंडल (सी) के एफसीएस और सीए प्राधिकरण को किया जाना चाहिए।

  • अभियर्थियों को सबसे पहले हमारे द्वारा दी गयी असम राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Ration Card List in Assam 2024
Ration Card List in Assam 2024
  • उसके बाद आपको वेबसाइट के नियमो के हिसाब से अपना राज्य चुनना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना जिला चुनना होगा।
Assam Ration Card New List 2024
Assam Ration Card New List 2024
  • हम आपको बक्सा जिले की सूचि निचे दिखा रहे है, अपने अपने जिले को खुद चुन सकते है।
  • अब आपको अपना डीलर एफपीएस को चुनना होगा।
  • यह सब कुछ करने के बाद व्यू रिपोर्ट पर क्लिक करे।
ration card assam 2024
ration card assam 2024
  • अब आप दिखाई दी गयी सूचि में अपने तहसील, महिला, पुरुष का नाम, गांव, शहर का नाम इत्यादि देख सकते है।
assam ration card application form 2024
assam ration card application form 2024

Contact/Email/Mobile/Toll-Free/Address

Vimmi Arora, Manager (IT)
Web Information Manager,
Food Corporation of India,
Email: webmaster[dot]fci[at]gov[dot]in

G.S. ROAD, PALTANBAZAR, ABOVE FBB, MT TOWER (3RD FLOOR TO 5TH FLOOR), GUWAHATI , KAMRUP (METRO) ASSAM, PIN-781008 , Phone: 8133049734, 8822049734, 0361-2635659 (FAX)

Ek Parivar Ek Naukri Yojana

Sarkari Yojana Click Here
Modi Yojana List Click Here
Sarkari Naukri List Click Here
Railway Jobs Click Here
Police Jobs Click Here
Army Jobs Click Here
Scholarship List in India Click Here
Anganwadi Bharti Click Here
High Court Recruitment Click Here
Post Office Recruitment Click Here
Teacher Jobs Click Here
Berojgari Bhatta Click Here
PMHelpline Homepage Click Here

Leave a Comment