Police Jobs 2024 Online Apply (10th/12th) State wise Vacancies

Police Recruitment 2024

Police Jobs 2024: पुलिस में भर्ती होना कई अभ्यर्थियों का सपना होता है जिसके लिए वह काफी तैयारी भी करते है। जो भी अभ्यर्थी पुलिस में भर्ती होने में रुचि रखता है उसके लिए यह जरूरी है कि वह Police Jobs 2024 के बारे में जानकारी रखें जिससे कि वह भर्ती आने पर उसके अंतर्गत तुरंत आवेदन कर सके और भर्ती से संबंधित परीक्षा में भाग लेकर नौकरी प्राप्त कर सके। अगर आप पुलिस भर्ती 2024 में रुचि रखते हो और इसके बारे में जानना चाहते हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।

जो भी अभ्यर्थी पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं उनके लिए जरूरी की वह पुलिस भर्ती के बारे में जानकारी रखें क्योंकि पुलिस भारती के बारे में जानकारी होने पर ही अभ्यर्थी समय पर उसमें आवेदन करने के बाद उससे संबंधित परीक्षा में भाग ले पाएगा जिसमें अच्छी परफॉर्मेंस देकर वह अपनी पसंदीदा नौकरी प्राप्त करके देश की सेवा करने का मौका प्राप्त कर पाएगा। समय-समय पर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अंतर्गत कार्य करने वाले रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा Police Jobs 2024 निकाली जाती है।

पुलिस भर्ती 2024

महत्वपूर्ण सूचना: 2024 के लिए भारत के सभी राज्यों में पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी 18 साल से अधिक होना चाहिए और उन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता, उम्र सीमा, शारीरिक मानक और शर्तों के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए। भर्ती प्रक्रिया शारीरिक मानकों, लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, चयन साक्षात्कार और अंतिम चयन तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले उपलब्ध जानकारी को ध्यान से पढ़ना चाहिए और आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरना चाहिए।

भारत के सभी राज्यों में पुलिस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में आवेदन दर्ज किए जाते हैं इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार रहना चाहिए। वे पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझने चाहिए और परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करना आवश्यक होगा। उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करना चाहिए और परीक्षा की तारीखों और समयों के लिए अलर्ट रखना चाहिए। उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना चाहिए ताकि वे अपनी शारीरिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें।

Police Jobs
Police Recruitment

Highlights of Police Jobs 2024

Job Description Highlights
Job Types Constable, Sub Inspector(SI), Wardens, CI and more
Total Vacancy Varies by state and department
Eligibility Criteria Minimum 10th, 12th, and any graduate/postgraduate
Salary Rs. 19,900/- to 200000/- Monthly
Educational Qualification 10th, 12th, and any graduate/postgraduate as per the post requirement
Job Locations All Over India
Application Procedure Online application process through state or central portals
Application Fees Rs. 100/- to Rs. 1000/- as per the category
Selection Procedure Written test and physical efficiency test, Physical Eligibility Test, Skill Test, Interview
Category Police Jobs
Official Website http://pmhelpline.com/

Eligibility Criteria for Police Recruitment 2024

The eligibility criteria for Police Jobs 2024 may vary depending on the state and the post. However, some general eligibility criteria are:

  • Nationality: The candidate should be an Indian citizen.
  • Age Limit: The minimum age limit is usually 18 years and the maximum age limit is 28-30 years, although this may vary by state and post.
  • Educational Qualification: The candidate should have at least a high school diploma or equivalent qualification. Some posts may require higher academic qualifications.

Age Limit:

किसी भी भर्ती में रुचि होने पर उससे संबंधित आयु सीमा के बारे में पता कर देना चाहिए क्योंकि आयु सीमा के अनुसार पत्र होने पर ही भर्ती के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है। अगर आप Police Jobs 2024 में रूचि रखते हैं तो यह जरूरी है कि आप इससे संबंधित आवश्यक आयु सीमा के बारे में पता कर ले जिससे कि आप भर्ती में आसानी से आवेदन कर सके। तो बता दे की पुलिस भर्ती से संबंधित आयु सीमा कुछ इस प्रकार है:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष

Post-wise Salary:

The salary for Police Jobs 2024 may vary depending on the state and the post. Generally, the pay scale for various positions in the police department in India ranges from Rs. 20,000 to Rs. 1,00,000 per month.

Selection Procedure:

The selection process for Police Jobs may vary depending on the state and the post. Generally, the selection process includes the following stages:

  • Written Exam: The written exam tests the candidate’s knowledge of subjects such as Mathematics, General Knowledge, Reasoning, and English.
  • Physical Efficiency Test: This test evaluates the candidate’s physical fitness.
  • Medical Test: This test evaluates the candidate’s physical and mental health.
  • Interview: The interview is conducted to evaluate the candidate’s personality, communication skills, and suitability for the job.

Educational Qualifications:

केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अंतर्गत कार्य करने वाले विभिन्न पुलिस विभागों के द्वारा विभिन्न प्रकार की पुलिस भर्ती समय-समय पर निकल जाती रहती है। किसी भी भर्ती में निर्धारित पद के अनुसार उसकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन निर्धारित होती है जिसके अनुसार पत्र होने पर ही अभ्यर्थी भर्ती में आवेदन कर पाता है। अगर आप Police Jobs 2024 में रूचि रखते है तो बता दे की उससे संबंधित एजुकेशन क्वालीफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

The educational qualifications for Police Jobs may vary depending on the state and the post. Generally, the minimum educational qualification required is a high school diploma or equivalent. Some posts may require higher academic qualifications such as a bachelor’s or master’s degree.

Application Fees

किसी भी भर्ती में रुचि होने पर उससे संबंधित एप्लीकेशन फीस के बारे में पता कर देना चाहिए जिससे कि आगे समस्या ना आए। अगर आप पुलिस भर्ती 2024 में रुचि रखते हैं तो यह जरूरी है कि आपको इस संबंध एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में पता हो जिससे कि आप आसानी से बिना किसी समस्या के भारती के अंतर्गत आवेदन कर सके। ऐसे में अगर आप नहीं जानते की भर्ती से संबंधित एप्लीकेशन फीस क्या है तो बता दे कि वह कुछ इस प्रकार है:

  • General, EWS & OBC : अभी ज्ञात नहीं
  • SC, ST, PWD : अभी ज्ञात नहीं

syllabus and exam pattern for Police Recruitment 2024

Subject Exam Type Marks
Verbal Objective 25
Quant Objective 25
Reasoning Objective 25
General Knowledge Objective 25
General Hindi Objective 25
Physical Efficiency Test
Long Jump
High Jump

Constable Exam Pattern

Section Name No. of Questions Marks
General Science (सामान्य ज्ञान) 38 76
General Hindi (सामान्य हिन्दी) 37 74
Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक और मानसिक क्षमता) 38 76
Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or Reasoning
(मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता)
37 74
Total 150 300

Constable Syllabus in Hindi

Subject Topics
General Knowledge
  1. सामान्य विज्ञान
  2. भारत का इतिहास
  3. भारतीय संविधान
  4. भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  5. भारतीय कृषि
  6. वाणिज्य एवं व्यापार
  7. जनसंख्या
  8. पर्यावरण एवं नगरीकरण
  9. भारत/विश्व  का भूगोल
  10. प्राकृतिक संसाधन
  11. Uttar Pradesh की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी
  12. Uttar Pradesh में राजस्व , पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  13. मानवाधिकार
  14. आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
  15. भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध
  16. राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के विषय
  17. (संगठन): राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय
  18. विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
  19. साइबर काइम
  20. GST: वस्तु एवं सेवाकर
  21. पुरस्कार और सम्मान
  22. देश / राजधानी / मुद्रायें
  23. महत्वपूर्ण दिवस
  24. अनुसंधान एवं खोज
  25. पुस्तक और उनके लेखक
  26. सोशल मीडिया कम्युनिकेशन
General Hindi
  1. हिन्दी वर्णमाला
  2. तद्भव
  3. तत्सम
  4. पर्यायवाची
  5. विलोम
  6. अनेकार्थक
  7. वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  8. समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  9. अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  10. लिंग
  11. वचन
  12. कारक
  13. सर्वनाम
  14. विशेषण
  15. किया काल
  16. वाच्य
  17. अव्यय
  18. उपसर्ग
  19. प्रत्यय
  20. सन्धि
  21. समास
  22. विराम – चिन्ह
  23. मुहावरे एवं लोकोक्तियां रस
  24. छन्द
  25. अलंकार
Reasoning
  1. समरूपता
  2. समानता
  3. भिन्नता
  4. खाली स्थान भरना
  5. समस्या को सुलझाना
  6. विश्लेषण निर्णय
  7. निर्णायक क्षमता
  8. दृ य स्मृति
  9. विभेदन क्षमता
  10. पर्यवेक्षण
  11. सम्बन्ध
  12. अवधारणा
  13. अंकगणितीय तर्क
  14. शब्द और आकृति वर्गीकरण
  15. अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
Numerical Ability
  1. संख्या पद्धति
  2. सरलीकरण
  3. दशमलव और भिन्न
  4. महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक
  5. अनुपात और समानुपात
  6. प्रतिशत
  7. लाभ और हानि
  8. छूट
  9. साधारण ब्याज
  10. चक्रवृद्धि ब्याज
  11. भागीदारी
  12. औसत
  13. टाइम  और वर्क
  14. टाइम  और दूरी
  15. सारणी और ग्राफ का प्रयोग
  16. मेन्सुरेशन
  17. अंकगणितीय संगणना विश्लेषणात्मक कार्य
  18. विविध
Mental Ability Test
  1. तार्किक आरेख
  2. संकेत – सम्बन्ध विश्लेषण
  3. प्रत्यक्ष ज्ञान बोध
  4. शब्द रचना परीक्षण
  5. अक्षर और संख्या श्रृंखला
  6. शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता
  7. व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण
  8. दिशा ज्ञान परीक्षण
  9. आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण
  10. प्रभावी तर्क
  11. अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना
Mental Aptitude Test
  1. जनहित
  2. कानून एवं शांति व्यवस्था
  3. साम्प्रदायिक सद्भाव
  4. अपराध नियंत्रण
  5. विधि का शासन
  6. अनुकूलन की क्षमता
  7. व्यावसायिक सूचना
  8. पुलिस प्रणाली
  9. समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था
  10. व्यवसाय के प्रति रूचि
  11. मानसिक दृढ़ता
  12. अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता
  13. लैंगिक संवेदनशीलता
Intelligence Quotient
  1. सम्बन्ध
  2. सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण
  3. असमान को चिन्हित करना
  4. श्रृंखला पूरी करने
  5. संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि
  6. दिशा ज्ञान
  7. रक्त सम्बन्ध
  8. वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  9. समय – क्रम परीक्षण
  10. वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण
  11. गणितीय योग्यता परीक्षण
  12. क्रम में व्यवस्थित करना

Physical Standard Test (PST) :

Height:- Minimum Standards for Heights are as follows:-

Category Male Female
General/ OBC/ SC 168 cm 152 cm
ST Candidates 160 cm 147 cm

Chest:- Chest for Male candidate is as follows:-

Category Male Female
General/ OBC/ SC 79-84 cm (Minimum 5 cm expansion is required) Not Applicable
ST Candidates 77-82 cm (Minimum 5 cm expansion is required) Not Applicable

Weight:- Weight for female candidates is as follows:-

Category Female Male
General/ OBC/ SC/ ST Minimum 40 Kg. Not Applicable

Physical Efficiency Test (PET)/Race

Physical Efficiency Test (PET)/Race Male Candidates Female Candidates
Distance to be covered 4.8 km 2.4 km
Maximum Time Allowed 25 minutes 14 minutes
Qualifying Criteria Complete the race within the given time limit
Marks Calculation Race marks will not be counted toward the final selection process
Absent Candidates Any candidate absent from the PET will be disqualified

important dates related to Police Jobs 2024

किसी भी भर्ती में रुचि होने पर उससे संबंधित आवश्यक दिनांक के बारे में पता कर देना जरूरी है जिससे कि आप उसके अंतर्गत समय पर आवेदन कर सके तो ऐसे में अगर आप Police Jobs 2024 में रुचि रखते हो और इसका इंतजार कर रहे हो तो आपको इससे संबंधित आवश्यक दिनांक के बारे में पता होना चाहिए जिससे कि आप समय पर इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन कर सकें। बता दे की भर्ती से संबंधित आवश्यक दिनांक कुछ इस प्रकार है:

Event Date
Release of Notification January
Starting date of the online application form January
Last date to submit the online application form December
Release of Admit Card December
Written Exam Date December
Result Declaration Date January
Physical Test Date January
Final Result Declaration Date January

How to Apply Online for Police Recruitment 2024 ?

To apply for Police Jobs 2024 , candidates can follow the below-given steps for the online application process:

  1. Go to the police department’s official website to submit an application.
  2. Find the link for Police Jobs in the website’s recruitment or career section.
  3. Read the notification’s instructions, eligibility requirements, and other information thoroughly before moving forward.
  4. Click the “Apply Online” button and enter the necessary information, such as your name, contact information, educational background, work history, etc.
  5. As per the requirements listed in the notification, upload scanned copies of your photo, signature, and other pertinent documents.
  6. Use a debit card, credit card, or net banking to pay the application fee online.
    Before submitting the application form, double-check all the information you entered.

Online Apply Process in Hindi

किसी भी सरकारी नौकरी की भर्ती में रुचि होने पर उसे संबंधित आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता होना जरूरी है जिससे कि आप उसके अंतर्गत आवेदन कर सको। अगर आपकी रुचि पुलिस के पदों में है और आप पुलिस भर्ती 2024 में आवेदन करना चाहते हो तो आपको उससे संबंधित आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। जानकारी के लिए बता दे की पुलिस भर्ती से संबंधित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • वहा आपको नोटिफिकेशन लिंक मिल जाएगी जिस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद सामने आने वाली आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी भरे।
  • बताये गए सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
  • अंत में एप्लिकेशन फ़ीस भरते हुए फॉर्म को सबमिट कर दे।

इस तरह से आप बेहद ही आसानी से Police Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भारती में आवेदन करने के बाद आपको एडमिशन कार्ड के आने का इंतजार करना होगा जिसके बाद आप आसानी से परीक्षा में भाग लेकर उसमे बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर अपनी पसंदीदा नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।

Apply Link Click Here
PMHelpline Homepage Click Here

Apply for Online Police Job 2024 State-wise Vacancies List

2 thoughts on “Police Jobs 2024 Online Apply (10th/12th) State wise Vacancies”

Leave a Comment